Nira Se Loan Le? | Nira Se Turant Argent Loan Kaise Le? Nira Se Loan 5Minut Mein kaise Le?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे दैनिक जीवन में अचानक कब कौन सी समस्या आ जाये इसका अनुमान कोई भी नही लगा सकता है क्योंकि समस्याएँ कभी किसी को बताकर नही आती, यदि आपके सामनें भी अचानक पैसे से सम्बंधित कोई समस्या आ जाये, तो आपको परेशान होने की जरुरत नही, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे एप के बारें में बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप 24 घंटों के अन्दर लोन प्राप्त कर सकते है | इस एप का नाम है – नीरा लोन एप, यह ऐप केवल वेतनभोगी लोगों के लिए ऋण की सुविधा देता है।
नीरा ऐप हिंदी में अप्लाई ऑनलाइन – आज के इस आर्टिकल में हम आपको Nira Loan एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे। नीरा भारत में एक ऐसा एप्लिकेशन है जो इंस्टेंट लोन देता है और इस ऐप से लोन प्राप्त करना आसान एकदम ऑनलाइन प्रकिरिया है। इस पोस्ट में, हम बताएंगे कि नीरा ऐप क्या है और इसके माध्यम से लोन कैसे प्राप्त करें। हम आपको नीरा ऐप के बारे में जानने के लिए आवश्यक सब कुछ भी बताएंगे, Nira Loan App से लोन कैसे ले, लोन किसको मिल सकता है, किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता है, कितना लोन लिया जा सकता है, किस दर से ब्याज लिया जाता है, Nira Loan App Review and Eligibility के बारें में पूरी जानकारी, आपको कितने समय में भुगतान करना होगा, नीरा ऐप से कैसे संपर्क करें। अगर आप Nira App से लोन लेना चाहते हैं तो पहले इस पोस्ट को जरुर पढ़ें तो आइये शुरू करते हैं इस पोस्ट को बिना किसी देरी के।

नीरा लोन एप्लीकेशन क्या है हिंदी में

NIRA Instant Personal Loan App की शुरुवात 23 अप्रैल 2018 को हुई? इस एप पर अभी तक 50 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। यदि हम गूगल प्ले स्टोर पर नीरा एप की रेटिंग की बात करे, तो इस एप को 4.3 की रेटिंग मिली हुई है | इस एप को आप प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता। इस ऐप का संचालन NIRA – Instant Personal Loan App द्वारा ही किया जाता है।

इसे पढ़ें :- TrueBalance Loan App से लोन कैसे लें? TrueBalance Loan App Review 2023

ऋण देने वाले भागीदारों के रूप में निम्नलिखित एनबीएफसी ;-

  • मुथूट फाइनेंस लिमिटेड
  • आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड
  • एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
  • ममता प्रोजेक्ट्स (पी) लिमिटेड
  • एनडीएक्स पी2पी प्राइवेट लिमिटेड (एनबीएफसी – पी2पी)
  • नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड

पर्सनल क्रेडिट लाइन क्या है?

नीरा आपको क्रेडिट लिमिट के रूप में इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है। इसका मतलब है कि आप अपनी आवश्यकता के आधार पर एक हिस्सा या पूरी क्रेडिट सीमा निकालने के लिए स्वतंत्र हैं। आपको केवल निकाली गई राशि पर ब्याज देना होगा।

उदाहरण के लिए यदि आपको 72000 रुपये की क्रेडिट सीमा के लिए स्वीकृति मिलती है। आप 12000 रुपये के 6 ऋण या 36000 रुपये के दो ऋण या एक बार में 72000 रुपये का ऋण ले सकते हैं। आप 72000 रुपये से कम की कोई भी राशि चुनने के लिए स्वतंत्र हैं।

इसे पढ़ें :- ZestMoney Loan App से लोन कैसे लें? ZestMoney Loan App Review 2023

नीरा लोन एप की विशेषताएं और लाभ?

  • लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
  • 3 मिनट में अपनी पर्सनल लोन पात्रता की जांच करें।
  • ब्याज दर 2% से 3% प्रति माह (24% से 36%) प्रति वर्ष है।
  • ऋण चुकौती अवधि 91 दिन से 24 महीने तक है।
  • नीरा पर्सनल लोन प्रदान करती है। 5000 से लेकर 1 लाख रुपये तक।
  • नीरा आपके पहले लोन पर न्यूनतम 350 रुपये + जीएसटी और अधिकतम लोन राशि का 2% से 7% तक और GST शुल्क लेगी।

नीरा पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड?

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 22 से 59 वर्ष की होनी चाहिए।
  • आपके पास कम से कम 6 महीने का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम मासिक आय 12000 रुपये होना आवश्यक है।
  • केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।

नीरा पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • सेल्फ़ी।
  • आधार कार्ड।
  • पहचान और पते का प्रमाण।
  • पैन कार्ड |
  • 3 माह की सैलरी स्लिप।
  • 6 माह का नवीनतम बैंक स्टेटमेंट।

इसे पढ़ें :- राम फिनकॉर्प लोन ऐप से लोन कैसे लें? Ram Fincorp Loan App से लोन लेने का तरीका?

नीरा से कितना पर्सनल लोन लिया जा सकता है?

NIRA Loan App में पर्सनल लोन राशि की सीमा 5000 रुपये से 100000 रुपये तक निर्धारित है। इस प्रकार आप अपनी आवश्यकता अनुसार पर्सनल लॉन ले सकते हैं।

NIRA Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?

NIRA Loan App Personal Loan लेने पर लोन भुगतान के लिए आपको लंबी अवधि प्राप्त होती है। आप न्यूनतन 91 दिन से अधिकतम 24 माह की भुगतान अवधि के लिए Nira Personal Loan ले सकते हैं और मासिक EMI पर सीमा में लोन का भुगतान कर सकते हैं।

NIRA Loan App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

NIRA Loan App आकर्षक और अपेक्षाकृत न्यूनतम दर पर पर्सनल लोन जारी करता है। यहां निर्धारित ब्याज दर की सीमा 2% से 3% मासिक है। न्यूनतम वार्षिक प्रतिशत दर (APR) 24% or अधिकतम वार्षिक प्रतिशत दर 36% तक लगाईं जाती है, यदि आपका लोन भरने का व्यवहार अच्छा रहता है, तो यह ब्याज दर भविष्य में लिए जाने वाले लोन पर कम हो जाती है।

NIRA Loan App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग व अन्य फीस?

  • प्रोसेसिंग फीस – NIRA से लोन लेने के लिए आवेदन करते समय आपकी 2 % से 7% तक की प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा, जिसमें प्रोसेसिंग फीस का 18% GST भी लगेगा।
  • पूर्व भुगतान शुल्क : संवितरण के 7 दिनों के भीतर शून्य, उसके बाद पूर्व भुगतान राशि का 4% फीस के रूप में भुगतान करना होगा।
  • विलंब शुल्क : यदि अतिदेय 30 दिनों से अधिक हो जाता है, तो आपसे 500 रुपये शुल्क लिया जाएगा। यदि अतिदेय 90 दिनों से अधिक हो जाता है तो अधिकतम विलंब शुल्क 1000 रुपये होगा। बाउंस होने की स्थिति में आपका बैंक शुल्क भी लगा सकता है।

इसे पढ़ें :- क्रेडिटमंत्री लोन ऐप से लोन कैसे लें? | CreditMantri Loan App Se Home Loan Kaise Le?

Nira Loan App से लोन कैसे ले?

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Nira App को डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा।
  2. Mobile number से signup करे
  3. अब आपको एप को ओपन कर अपनी भाषा का चयन करना होगा।
  4. अपने बारे में जानकारी भरे और KYC Documents upload करे।
  5. अगर आप लोन योग्य होते है तो आपको लोन ऑफर मिल जाता है।
  6. लोन ऑफर को accept करे।
  7. अपनी Bank Details भरे।
  8. लोन की राशि 24 घंटों के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है।

कॉन्टेक्ट करें :-

  • support@nirafinance.com
  • एड्रेस – NIRA, दूसरी मंजिल, अर्बनवॉल्ट इंदिरानगर, 2024, 16वीं मेन रोड, HAL 2nd स्टेज, कोडिहल्ली, बेंगलुरु, कर्नाटक 560008

इसे पढ़ें :- PaySense App Se Loan Lene Ka Trika? (Step To Step) | पेसेंसे क्या है?

निष्कर्ष :- इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Nira App Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी इस तरह दी है जिससे कि आपको Nira App पर लोन लेने में कोई कोई भी दिक्कत न आये, अगर फिर भी आपको Nira App पर लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप Nira App के कस्टमर सपोर्ट से Mail के द्वारा Contact कर सकते हैं।

हम आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा पोस्ट में प्रदान की जाने वाली जानकारी जरुर समझ आई होगी, अगर हमरी ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दोंस्तों, या जान पहचान वालो के साथ जरूर शेयर करे।

धन्यवाद!

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment