Ram Fincorp Se Loan Kaise Le? Ram Fincorp से लोन लेने का तरीका?

Ram Fincorp Loan App (राम फिनकॉर्प लोन ऐप)

राम फिनकॉर्प लोन ऐप आसान और सेफ तरीके से लोन देता हैं। जो वेतनभोगी पेशेवरों को व्यक्तिगत क्रेडिट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अगर आप राम फिनकॉर्प लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप जल्दी से जल्दी लोन लोन लेना चाहते हैं तो आपको राम फिनकॉर्प लोन ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको लोन जल्दी ही नहीं बल्कि उचित ब्याज दर पर मिल सकता हैं, आपको लोन 30 मिनट में भी मिल सकता है।

इसे पढ़ें :- Finnable Loan App से लोन कैसे लें? Finnable Loan App Review 2023

आज के इस आर्टिकल में राम फिनकॉर्प लोन ऐप के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेंगे। राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन से कितने तक का लोन मिल सकता है? राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन से कितने ब्याज पर लोन मिल सकता है? राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है। राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

राम फिनकॉर्प लोन ऐप से आपको कितना लोन मिलेगा?

राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन से आपको 5 हज़ार रुपए से 200000 रुपए तक का लोन मिल जाता है।

इसे पढ़ें :- Branch Loan App से लोन कैसे लें? Branch Loan App Review 2023

राम फिनकॉर्प लोन ऐप से लोन लेने पर आपको कितना समय (Time) मिलेगा?

राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको 90 दिन से 365 दिन के लिए लोन मिल सकता है।

Ram Fincorp Loan App Eligibility Criteria?

  • आप भारत के नारिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 21-55 साल की होनी चाहिए।
  • आप वेतन भोगी व्यक्ति होने चाहिए।

इसे पढ़ें :- LazyPay Loan App से लोन कैसे लें? LazyPay Loan App Review 2023

राम फिनकॉर्प लोन ऐप से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?

  • सेल्फी
  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • पैन कार्ड

राम फिनकॉर्प लोन ऐप से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा?

राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर 36% का ब्याज लग जाता है। आपको ज्यादा से ज्यादा 36% के ब्याज पर लोन मिलता है।

इसे पढ़ें :- Loaney Loan App से लोन कैसे लें? Loaney Loan App Review 2023

राम फिनकॉर्प लोन ऐप से लोन के लिए कितनी प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है?

राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन से लोन पर आपको ज्यादा से ज्यादा 5% की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है।

इसे पढ़ें :- LoanFront Loan App से लोन कैसें लें? LoanFront Loan App Review 2023

उदाहरण (Example) :-

  • मान लीजिए आपने लोन लिया 30,000 रुपए का तो आपको 30% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर।
  • ऋण अवधि : 3 महीने का आपको समय भी मिल जाता है।
  • कुल व्यक्तिगत ब्याज = 2250 रुपए।
  • प्रोसेसिंग फीस + जीएसटी = 500 + 90 = 590 रुपए।
  • पीएफ + जीएसटी ऋण वितरण के दौरान अग्रिम रूप से काटा जाता है।
  • जो राशि आपको दी जाएगी = 29410 रुपए।
  • जो राशि आपने चुकानी है = 32250 रुपए।
  • मासिक ईएमआई : 10,750 रुपए भरनी होगी।

राम फिनकॉर्प लोन ऐप से लोन कैसे लें?

  1. राम फिनकॉर्प लोन ऐप को सबसे पहले डाउनलोड करना है।
  2. आपने अपना अकाउंट बनाना है।
  3. इसके बाद अपने अपनी बेसिक जानकारी भरनी है।
  4. आपके द्वारा भरी गयी बेसिक जानकारी के अनुसार आपको एक क्रेडिट लिमिट दे दी जाएगी।
  5. इसके बाद आपको ऑनलाइन KYC करनी है।
  6. आपको अग्रीमेंट को साइन करना है।
  7. इसके बाद आपको लोन की राशी आपके बैंक खाते में दे दिए जायेंगे।

इसे पढ़ें :- SmartCoin Loan App से लोन कैसे लें? SmartCoin Loan App Review 2023

फ्रेंड्स, हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन से आपको कितना लोन मिलेगा, राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन से लोन लेने का तरीका, तो दोस्तो ये सब आज हमने जाना। आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें और अगर कोई डाउट हो तो हमे कॉमेंट बॉक्स में बताएं। फ्रेंड्स आपने हमारी इस पोस्ट को बहुत ही अच्छे और ध्यान से पढ़ा और अपना कीमती समय दिया, आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment