TrueBalance Loan App से लोन कैसे लें? | TrueBalance Se 1 lakh Loan kaise apply karein?

TrueBalance Loan App kya hai?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों नमस्कार, आप सभी में से किसी न किसी को कभी न कभी अपनी घरेलू जरूरतों, बीमारी इमरजेंसी या अन्य अवश्यकताओ के लिए माया रानी की जरूरत पड़ती ही है लेकिन ऐसे में अगर आपके पास सेविंग (माया रानी) नहीं है तो आप क्या करते है ऐसे में आप बैंक से लोन लेने की सोचते है और ऐसा नहीं है, आपको बैंक से लोन तुरंत मिल जायेगा, आपको महीनो बैंक के चक्कर काटने पड़ते है तब जाकर आपको लोन मिलता है इसी समस्या को देखते हुए TrueBalance आपके लिए लेकर आया है, इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा जिससे आप इन सारी बैंक की झंझटों से बच जाते है और घर बैठे ऑनलाइन लोन ले पाते हो, आपको वाकई में घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो फिर आपको True Balance Se Loan Kaise Le इस विषय के बारे में लिखे गए आज के इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए। TRUE BALANCE बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन मानी जाती हैं, इस एप पर बिना किसी डाक्यूमेंट्स के आसानी से इंस्टेंट लोन ले सकते हैं, यह एप आरबीआई से रजिस्टर्ड भी हैं. आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि ट्रू बैलेंस पर आपको बिना पेपर वर्ग के लोन लिया जा सकता है और कम से कम दस्तावेजों में आपको लोन मिल जाता है। True Balance Se Loan Lene ke Liye Konse Documents Chahiye, True Balance से कौन लोन ले सकता है, True Balance से लोन लेने पर ब्याज दर क्या है, True Balance से लोन लेने के लिए कैसे लोन अप्लाई करें, इत्यादि जानकारी आपको देंगे।

TrueBalance Loan App Review In Hindi?

ट्रू बैलेंस एक 100% सुरक्षित, उधार और वित्तीय सेवा मंच है, जो “सभी के लिए वित्त” के मिशन पर काम कर रहा है। ट्रू बैलेंस एक व्यक्तिगत ऋण ऐप है जिस पर देश भर में 75 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं ने भरोसा किया है। इस लोन अप्प की स्थापना 24 अक्टूबर, 2014 को हुई थी। इस लोन आप की रेटिंग 4.3 स्टार की है। इस लोन ऐप को 50 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। इस एप का संचालन True Balance – Balance Hero द्वारा किया जाता है। True Balance Application आपको डिजिटल वॉलेट, मनी लेंडिंग, टीचर एंड यूटिलिटी पेमेंट, ई-कॉमर्स, इंश्योरेंस और कैश लोन जैसी मूलभूत सुविधाएं देती है।

इसे पढ़ें :- Upwards App Se Loan Kaise Le? | Upwards से लें 5 लाख रुपये का लोन

TrueBalance Loan App Loan Amount?

इस कंपनी के द्वारा यदि आप पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां से TrueBalance Loan App से आपको कम से कम 1000 रुपये तक का लोन मिल सकता है। अधिक से अधिक पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस कंपनी के द्वारा आपको 1,00,000 रुपये तक का  लोन दिया जा सकता है।
TrueBalance Loan App के द्वारा दी जाने वाली लोन की राशि के बारे में जान लेने के बाद, अब हम बात कर लेते हैं,  आपको इस एप के द्वारा दिए गए लोन को भरने के लिए कितना टाइम दिया जाएगा।

इसे पढ़ें :- Landitt Se Loan Kaise Le? | Landitt se Kitna Loan Mil Sakta Hai?

TrueBalance Loan App Tenure Rate?

TrueBalance Loan App की सहायता से आपको लोन को वापस करने के लिए कम से कम 62 दिनों का समय दे दिया जाता है। और यदि आप यहां से कुछ ज्यादा समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वे लोन आप तकरीबन 6 महीने के लिए भी ले सकते हैं।
इस एप के द्वारा दिए गए लोन को भरने के लिए कितना टाइम दिया जाएगा, के बारे में जान लेने के बाद, अब हम जानकारी लेते हैं,  आपको इस एप के द्वारा कितनी प्रतिशत की दर से ब्याज दर लगाया जाएगा।

इसे पढ़ें :- AA Kredit Loan App से लोन कैसे लें? | AA Kredit se 2.5 lakh loan lene ka tarika?

TrueBalance Loan App Interest Rate?

TrueBalance Loan App के द्वारा आपको 60% से 154.8% तक का ब्याज दर भी देखने को मिल जाएगा ।
ब्याज दर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद अब हम बात कर लेते हैं आपको TrueBalance Loan App की सहायता से से लोन लेने के लिए कौन-कौन डाक्यूमेंट्स चाहिए।

इसे पढ़ें :- CASHe से लोन कैसे ले? | CASHe App Se Personal Loan Kaise Le?

TrueBalance Loan App Documents Required

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • सेलफ़ी

TrueBalance से लोन लेने हेतु eligibility क्या होनी चाहिए?

  • इस लोन ऐप से लोन लेने हेतु आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदक को किसी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत होना चाहिए।
  • आवेदक की न्युनतम उम्र 18 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक की मासिक वेतन कम से कम 15000 रुपए तक होनी चाहिए।
  • आवेदक का वेतन हर महीने उसके बैंक में आना चाहिए।

ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन ऐप की विशेषताएं क्या है?

  • 1,000 से 1,00,000 रुपये तक का व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं।
  • 100% कागज रहित लोन आवेदन कर सकते है।
  • व्यक्तिगत लोन तक चौबीसों घंटे पहुंच।
  • कम प्रोसेसिंग शुल्क, लंबी अवधि और आकर्षक ब्याज दर।
  • लोन सीधे आपके बैंक खाते में वितरित किया जाता है।
  • विभिन्न तरीकों से भुगतान की सुविधा।
  • समय पर चुकौती करने से क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है और अधिक रकम तक पहुंच मिलती है।
  • लास्ट में पुनर्भुगतान विकल्प आपको नियत तिथि पर व्यक्तिगत लोन का कुछ हिस्सा चुकाने और पुनर्भुगतान अवधि को कई बार बढ़ाने की सुविधा देता है।

TrueBalance Loan App से लोन कैसे लें?

  1. सबसे पहले आपको TrueBalance Loan App को डाउनलोड करना है।
  2. डाउनलोड कर लेने के बाद आपने अपनी पर्सनल बेसिक डिटेल भरनी है और अपनी एलिजिबिलिटी को 2 मिनट के अंदर चेक कर लेना है।
  3. अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपने लोन की अमाउंट को Choose करना है और रीपेमेंट करने के समय को चुन लेना है।
  4. इसके बाद आपने अपनी केवाईसी को कंप्लीट करनी है और अपनी इनकम को वेरीफाई करना है।
  5. इसके बाद आपके बैंक खाते में कुछ ही घंटों के अंदर लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

संपर्क करें :-

cs@truebalance.com पर भेजें

इसे भी पढ़ें :- Cashgain Se Loan Kaise Le? | 50000 Ka Loan Kaise Le? | Loan Lene Ka Trika Kya Hai?

दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में इतना ही आज हमने आपको TrueBalance Loan App के संबंध में सारी जानकारी प्रदान करी है और अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। और अगर आपके किसी दोस्त को पर्सनल लोन की जरूरत है तो आप उस तक हमारा यह आर्टिकल शेयर करके उसकी सहायता कर सकते हैं।

Thanks

WhatsApp Group Apply Now