PayRupik kya hai? | PayRupik Se Rs. 20000 kaise le?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PayRupik App Se online Loan Kaise le : दोस्तों आज तो क्या आदिकाल से इंसान को अपने काम धंदे चलने के लिए रुपये की जरूरत होती है और कई बार इंसान के पास रुपया नहीं होतातो फिर अपना काम धंदा चलाये तो चलाये कैसे कुछ समँझ में यही आता की रुपया लाऊ तो लाऊ कहाँ से, तब कोई यार दोस्त, रिस्तेदार आपको रूपये का सहारा नहीं देते तो आपके पास सबसे अच्छा विकल्प है लोन लेना। मगर इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि लोन कहां मिलेगा, कैसे मिलेगा, कितना मिलेगा और कितने समय के लिए मिलेगा। किस ब्याज दर से मिलेगा। अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं और आपको इसके बारे मे ज्यादा कुछ मालूम नहीं है तो आप निराश मत होयिए। आज आपको लोन से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी। और उस ऐप का नाम है – PayRupik Instant Loan App. इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि PayRupik App क्या है, PayRupik App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, PayRupik App पर लोन लेने के लिए eligibility criteria क्या हैं, इस ऐप पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, Processing fees कितनी लगती है और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो PayRupik App से कैसे contact कर सकता है। रुपिक लोन एप से लोन अपूर्व होते ही लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है और बिना किसी झंझट बिना किसी परेशानियों के बहुत ही जल्द लोन आपको मिल जाता है दोस्तों पैसों की हर किसी को जरूरत होती है और उस जरूरत को पूरा करने के लिए आप पेरुपिक लोन एप से लोन ले सकते हैं ।

PayRupik Instant Personal Loan App क्या है?

PayRupik Instant Personal Loan App की शुरुआत 2 जनवरी 2020 को हुई है। इस ऐप पर 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड है, और रेटिंग 4.3 की है। इस ऐप्प का संचालन सय्यम इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। यह ऐप RBI से रजिस्टर है। आप इस ऐप से 20000 तक की ऋण राशि का लाभ उठा सकते हैं, प्रक्रिया तेज, आसान और सुरक्षित है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ही प्रोसेस होती है उस प्रोसेस को पूरा करके आप बहुत ही आसानी से लोन लें सकते हैं

इसे पढ़ें :- FairMoney Loan App से लोन कैसे लें? FairMoney Loan App Review 2023

PayRupik App की हाइलाइट्स

  • ऋण राशि – 1000 से 20000 रुपये तक।
  • न्यूनतम लोन अवधि – 91 दिन।
  • अधिकतम लोन अवधि: 365 दिन।
  • अधिकतम वार्षिक प्रतिशत दर (APR) – 35% प्रति वर्ष।
  • प्रसंस्करण शुल्क – 80 से 2000 रुपए तक ऋण अवधि और राशि पर निर्भर करता है।
  • जीएसटी : भारत के कानून और नीति के अनुसार प्रसंस्करण शुल्क पर 18% लगेगा।

PayRupik क्यों चुनें?

  • PayRupik RBI-प्रमाणित NBFC का एक ऑनलाइन ऋण उत्पाद है जो पारदर्शी होने की गारंटी देता है।
  • ऋण राशि सीधे आपके खाते में 15 मिनट के भीतर वितरित की जाती है। चूंकि प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है, आप कभी भी, कहीं भी धन प्राप्त कर सकते हैं।
  • हम आपके तत्काल ऋण आवेदन को तुरंत तेजी से संसाधित करते हैं। कोई कागजी कार्रवाई नहीं और कोई समस्या नहीं क्योंकि हम आपकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हैं।
  • आपका डेटा हमारे पास सुरक्षित है। इसे सर्वर से सुरक्षित HTTPS कनेक्शन पर स्थानांतरित किया जाता है, और हम इसे उधारदाताओं को छोड़कर आपकी सहमति के बिना किसी के साथ साझा नहीं करते हैं।

इसे पढ़ें :- TrueBalance Loan App से लोन कैसे लें? TrueBalance Loan App Review 2023

पेरुपिक लोन एप की लोन राशि कितनी है

PayRupik Loan App Loan Amount (लोन राशि) 1 हजार रुपए से 20 हजार रुपए तक प्राप्त कर सकते है। अगर आपके डाक्यूमेंट्स सही है, तो आप इससे भी अधिक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं । पेरुपिक लोन एप द्वारा दी गई लोन राशि बहुत ज्यादा आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है । एक यह बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद एप्लीकेशन है । पेरुपिक लोन एप से बहुत से ग्राहकों ने लोन का फायदा उठाया है, आप बेहिचक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।

पेरुपिक लोन एप लोन राशि की लोन अवधि कितनी है?

इस ऐप द्वारा 91 दिनों से 365 दिन तक के लिए मिलता है | इस लोन अवधि में आप बहुत ही आसानी से लोन चुका सकते हैं।

पेरुपिक लोन एप की लोन राशि पर ब्याज दर कितनी है?

दोस्तों, कोई भी लोन लेने से पहले लोन राशि की वह ब्याज दर की पूरी जानकारी ले लें बिना जानकारी के हम लोन ले लेते हैं बाद में हमें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। PayRupik Loan App Loan Interest rate अधिकतम 35% प्रतिवर्ष है। आप बहुत ही आसानी से लोन चुका सकते हैं।

इसे पढ़ें :- LoanFront Loan App से लोन कैसें लें? LoanFront Loan App Review 2023

पेरुपिक लोन एप लोन राशि पर प्रोसेसिंग फीस कितनी है?

PayRupik Loan App Loan Processing Fees आपकी लोन राशि पर निर्भर करती है। प्रसंस्करण शुल्क 80 से 2000 रुपये तक लोन राशि और अवधि पर निर्भर करता है। जीएसटी, प्रसंस्करण शुल्क पर 18% लगाया जाता है। इसी प्रकार PayRupik Loan App भी प्रोसेसिंग फीस लेता है।

प्रतिनिधि उदाहरण :-

मान लो लोन राशि 6000 रुपये है और ब्याज दर 25% प्रति वर्ष है और अवधि 120 दिन है, तो 493 रुपये ब्याज लगेगा। प्रोसेसिंग फीस 100 रुपये और जीएसटी 18 रुपये लगेगा। 120 दिनों में कुल भुगतान राशि 6611 रुपये होगी।

पेरुपिक लोन एप कि लोन राशि की योग्यता क्या है?

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
  • वह लोन लेने के प्रति सभी दस्तावेज होने आवश्यक है।
  • आप बैंक में खाता होना चाहिए।
  • आपके पास मासिक आधार पर आय का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए।
  • वार्षिक घरेलू आय सभी स्रोतों और माध्यमों से तीन लाख रुपये या ऊपर होनी चाहिए।

PayRupik App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, बिजली का बिल, गैस का बिल आदि कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका पता लिखा हो)
  • आय प्रमाण (आपकी सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट)

इसे पढ़ें :- KreditBee Loan App से लोन कैसे लें? KreditBee Loan App Review 2023

Pay Rupik App से लोन कैसे मिलेगा?

  • सबसे पहले Googal Play Store से PayRupik Loan App को इंस्टॉल करें।
  • फिर अपना मोबाइल नम्बर डालकर अपना अकाउंट बना ले।
  • अपनी बेसिक सी जानकारी भर दे।
  • अपने KYC दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपने बैंक की जानकारी डाल दे।
  • आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है।
  • आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

PayRupik App का Customer Care Number क्या है?

  • service@payrupikloan.in या 0224-8930118
  • अग्याथुरी, चमजली, अमीनगाँव गुवाहाटी कामरूप, असम 781031

इसे भी पढ़ें :- CashBee Loan App से लोन कैसे लें ? CashBee Loan App Review

निष्कर्ष : दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से पेरुपिक लोन एप से लोन लेने की पूरी जानकारी दी है । हमें आशा है कि हमारी पोस्ट आपके लिए लोन लेने में मददगार साबित होगी अगर आपको हमारी ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों, के साथ शेयर कर सकते है।

धन्यवाद !

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment