ICICI Bank Personal Loan Kaise Le | आईसीआईसीआई बैंक से व्यक्तिगत ऋण कैसे ले?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और नई पोस्ट में जिसमें हम बात करने वाले हैं, ICICI Bank Personal loan के बारे में – ICICI बैंक भारत में सबसे बड़े बैंको में से एक है जो ग्राहकों को कई प्रकार के लोन की सुविधा प्रदान करता है कि आप किस तरह से इस बैंक के द्वारा पर्सनल लोन ले सकते हैं और आपको आईडीएफसी बैंक के द्वारा जो पर्सनल लोन दिया जाएगा वह पर्सनल लोन 25 लाख रुपये तक का हो सकता है, आप से निवेदन है कि आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आप अगर आईडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको छोटी से छोटी जानकारी मिलेगी कि आप किस तरह से लोन ले सकते हैं। ICICI बैंक सैलरी पर काम कर रहे रहे ग्राहकों के इलावा जो लोग सेल्फ एम्प्लोयी है, इन दोनों को पर्सनल लोन एक समान ब्याज पर ही देती है। हम आपको बताएंगे की सैलरी पर काम करने वाले ओर सेल्फ एम्प्लोयी कैसे ICICI बैंक से लोन ले सकते है। आपको ओर कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी। पर्सनल खर्चे जैसे की शादी ब्याह के खर्चे, एजुकेशन के लिए, घर के नवीनीकरण करने, यात्रा करने आदि के लिए यह इंस्टेंट लोन ले सकते है। इसकी भी जानकरी हम आपको डिटेल में देंगे। वो कौन-कौन सी प्रक्रिया है जिनसे गुजर कर आपको यह लोन मिलेगा वो सब हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे।

ICICI Bank से Personal loan कितना मिलेगा, किस ब्याज दर से मिलेगा और कितने टाइम के लिए मिलेगा इन 2023?

बैंक से आप 25 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है। पर्सनल लोन ब्याज दर 10.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। यह लोन चुकाने के लिए आपको 72 महीने तक का समय मिलता है।

इसे पढ़ें :- लोन एजेंट कौन बन सकता है? | लोन एजेंट बनने का स्टेप क्या है?

ICICI Bank Personal Loan in Hindi

अगर आप यह पर्सनल लेते है तो आपको इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई गारंटर नहीं देना होता है। आईसीआईसीआई पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से इसमें आपका क्रेडिट स्कोर बहुत मायने रखता है। अगर आपका Credit Score उच्च है तो आप अधिक Loan Amount तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है | इस बैंक में पर्सनल लोन की Processing बहुत फ़ास्ट है | इस बैंक में आपने जो ICICI Bank Personal loan के लिए application दिया है अगर वो approval हो जाता है तो सिर्फ कुछ ही मिन्ट में आपके बैंक खाते में धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाती है। आईसीआईसीआई बैंक salaried person और self employed दोनों को पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है | यहाँ पर bank loan देने से पहले यह भी चेक करती है की आपने पहले से कोन कोन से लोन ले रखे है | क्युकी Bank यह तय करती है की अब जो आप Personal Loan ले रहे है उसका repayment कर पाओगे या नहीं।

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं?

आईसीआईसीआई बैंक से आप आसान से ब्याज दरो पर लोन प्राप्त कर सकते है।
आप अपने पर्सनल काम जैसे की शादी के खर्च के लिए , भ्रमण करने के लिए , उच्च शिक्षा आदि के लिए पर्सनल लोन ले सकते है।
ICICI Bank Personal Loan लेने के लिए आपको बैंक को किसी भी प्रकार का कोई गारंटर नहीं देना होता है।
बहुत ही कम documents में और बहुत ही कम समय पर आपको बैंक लोन उपलब्ध करवाता है।
अगर आपका loan approval हो जाता है तो मात्र 3 सेकंड में बैंक आपके account में धन राशी transfer कर देता है।
फंड ट्रांसफर (एफटी) के जरिए लोन राशि की डायरेक्ट क्रेडिट करने की सुविधा बैंक आपको देता है।
ICICI Personal Loan के कई प्रकार है – मैरिज लोन, होम रेनोवेशन लोन, हॉलिडे, फ्रेशर फंडिंग, टॉप अप लोन, NRI पर्सनल लोन।

ICICI Bank कौन कौन से Personal loan देता है और इन की विशेताएं क्या है?

  1. हॉलिडे लोन
  2. वैवाहिक लोन्स
  3. फ्रेशर फंडिंग
  4. एनआरआई पर्सनल लोन
  5. टॉप अप लोन
  6. होम रेनोवेशन लोन

इसे पढ़ें :- GPay दे रहा है फटाफट पर्सनल लोन, बिना इनकम ले 5 लाख का लोन

हॉलिडे लोन

अगर आप कहीं पर घुमने का मन बना रहे है तो आप Holiday Personal Loan का लाभ ले सकते है | आईसीआईसीआई बैंक Holiday से सम्बन्धित खर्चो जैसे की होटल की बुकिंग, फ्लाइट की बुकिंग आदि के लिए लोन प्रदान करता है |

हॉलिडे लोन की विशेषताएं

  • Holiday loan के तहत आप 50000 से 25 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
  • बहुत ही कम documents देकर आप यह लोन प्राप्त कर सकते है।
  • लोन लेने के लिए आपको सिक्योरिटी / गारंटी नहीं देनी होती है।
  • त्वरित प्रसंस्करण और संवितरण।

वैवाहिक लोन्स

विवाह का मोका खास होता है और इस मोके पर हमे कई प्रकार के सोच विचार करने पड़ते है जैसे की ज्वेलरी की शॉपिंग, विवाह का निमंत्रण पत्र , होटल की बुकिंग करना आदि। अगर आप विवाह का कार्यकर्म करने की सोच रहे है और आपके पास माया रानी की कमी है तो आप ICICI Bank Wedding Loans के लिए apply कर सकते है।

Wedding Loan की विशेषताएं

  • ICICI wedding loan के तहत आप 50,000 से 25 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
  • इस लोन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको बहुत कम documents देने होते है।
  • यह loan लेने के लिए किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी / गारंटी की जरूरत नहीं है।

फ्रेशर फंडिंग लोन

आप नौकरी के साथ ICICI bank के इस पर्सनल लोन का लाभ ले सकते है।

  • इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई सिक्योरिटी या गारंटी नहीं देनी होती है।
  • इस पर्सनल लोन के तहत interest rate आवेदक के प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, आयु, स्थान आदि पर निर्भर करती है।
  • यह लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए।
  • त्वरित प्रसंस्करण और संवितरण।

एनआरआई पर्सनल लोन

कोई भी NRI अपनी जरुरतो को पूरा करने के लिए ICICI Bank के इस पर्सनल लोन का लाभ ले सकता है | ICICI NRI Personal Loan की विशेषताएं निचे दी गई है :-

  • लोन लेने के लिए कोई सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं।
  • 10 लाख रुपए तक का लोन एनआरआई बैंक से प्राप्त कर सकता है।
  • NRI के लिए पर्सनल लोन की ब्याज दरें 15.49% प्रति वर्ष से शुरू होती है।
  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए और सह-आवेदक NRI का करीबी रिश्तेदार होना चाहिए।
  • एनआरआई को यह लोन 36 महीनो के लिए दिया जाता है।

टॉप अप लोन

आईसीआईसीआई बैंक मोजुदा पर्सनल लोन पर टॉप अप लोन प्रदान करता है। आप अपनी नई आर्थिक जरुरतो को पूरा करने के लिए मोजुदा पर्सनल लोन के अलावा नया लोन प्राप्त करने का आप्शन select कर सकते हो। यदि आप दो अलग अलग लोन प्राप्त करते है तो आपको दो अलग अलग EMI का भुगतान करना होता है लेकिन अगर आप मोजुदा लोन पर टॉप अप को select करते हो तो आपको संपूर्ण लोन राशि पर कंसोलिडेटेट EMI का भुगतान करना होता है।

  • इस लोन के तहत आप 50000 रूपये से 25 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
  • कोई सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं।
  • आवेदन करने के लिए बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है।

होम रेनोवेशन लोन

अगर आप अपने घर की मरमत करना चाहते है या फिर आप अपने घर में नई फिटिंग और फर्नीचर करना चाहते है तो आप ICICI Bank के होम रेनोवेशन लोन का लाभ ले सकते है।

  • इस loan के तहत 50,000 रूपये से 25 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है।
  • कोई गारंटी की आवश्यकता नहीं।

इसे पढ़ें :- घर में कितना कैश रख सकते हैं, जान लीजिए सरकार के नियम क्या हैं?

ICICI Bank Personal Loan योग्यता क्या होनी चाहिए?

Salaried person के लिए पात्रता

  • आवेदक की आयु 23 से 58 वर्ष तक होनी चाहिए |
  • आवेदक का न्यूनतम मासिक आय 30000 रूपये होना चाहिए |
  • आप जहाँ काम करते हो वहा आप लगभग पिछले दो सालो से कार्यरत होने चाहिए।
  • इसके इलावा आप जहा रह रहे है वहा पिछले एक साल से पक्के स्थाई हो।
  • लोन लेना चाहते है उसका cibil स्कोर अच्छा होना चाहिए तभी आपको यहां से लोन मिल सकेगा।
  • यहां बैंक लोन देने से पहले यह भी चेक करती है कि आपने कहीं पहले से कोई लोन तो नहीं लिया है,यदि आपने लोन लिया है तो कब से लिया है और कितना लोन भर दिया है यह सब बैंक चेक करता है । साथ ही बैंक यह भी चेक करती है कि यदि आप अभी लोन लेते हैं तो क्या आप उसके रीपेमेंट समय पर कर पाएंगे कि नहीं ।

Self employed के लिए पात्रता

  • आपकी उम्र कम से कम 25 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • साथ ही यहां आपका सालाना turn over 15 लाख रूपए होना चाहिए तभी आपको पर्सनल लोन मिल सकेगा।
  • साथ ही बैंक आपकी प्रॉफिट भी चैक करती है जो दो लाख रूपए से ज्यादा होना चाहिए।
  • यहां आपका बिज़नेस stability भी check किया जाएगा जो पांच साल के होना चाहिए।
  • साथ ही आपका account एक साल पुराना होना चाहिए।

इसे पढ़ें :- बिज़नेस लोन क्या है और बिज़नेस के लिए लोन कैसे ले?

ICICI Bank Personal loan के लिए डॉक्यूमेंट को क्या दस्तावेज देने पड़ेंगे?

सेल्फ इमल्पोंये को क्या दस्तावेज देने पड़ेंगे

  • KYC documents (पहचान का प्रमाण, पते का सबूत, जन्मतिथि प्रमाण)
  • पिछले दो साल का आय प्रमाण
  • निवास का प्रमाण (लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट / यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) / पासपोर्ट )
  • नवीनतम 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना होगा
  • निवास या कार्यालय के स्वामित्व का प्रमाण
  • कार्यालय का पता प्रमाण
  • व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण

नौकरीपेशा पर्सन को कोन से दस्तावेज देने होंगे

  • पहचान का प्रमाण (पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पैन कार्ड)
  • निवास का प्रमाण (लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट / यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) / पासपोर्ट )
  • नवीनतम 3 महीने का बैंक विवरण देना होता है (जहाँ आपकी आय /वेतन आता है)
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप

इसे पढ़ें :- फेस्टिवल लोन ऑफर | दिवाली जैसे फेस्टिवल पर घर खरीदना चाहते हैं तो लोन के लिए तुरंत अप्लाई करें, यहां मिल रहे हैं शानदार होम लोन ऑफर

ICICI Bank Personal Loan फीस & Service Charges

  • एक ही बार में लोन भुगतान करने पर शुल्क – बकाया राशि पर 5% प्रति वर्ष +GST
  • लोन प्रोसेसिंग फीस (नॉन रिफंडेबल) – लोन राशि का 2.25% प्रतिवर्ष + GST
  • EMI बाउंस शुल्क – 400 रुपये प्रति बाउंस +GST
  • रि-पेमेंट मोड स्वैप शुल्क – 500 रुपये प्रति ट्रांन्जेक्शन +GST
  • लोन कैंसल करने पर फीस – 3000 + GST
  • देरी से भुगतान पर अतिरिक्त ब्याज दर – 24% प्रति माह (2% प्रति माह)
  • शाखाओं में ईएमआई देय राशि के पुनर्भुगतान के लिए नकद लेनदेन शुल्क – 100 रुपये

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  2. वेबसाइट पर आने के बाद Loans के आप्शन में पर्सनल लोन के आप्शन पर क्लिक करे।
  3. आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे।
  4. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  5. इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
  6. आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा।
  2. वहां से आपको Personal loan application form लेना होगा।
  3. फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करनी है, अपने documents अटेच करने है और फॉर्म को वहीँ पर जमा करवा देना है।
  4. सम्बन्धित अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा।
  5. अगर आप पात्र पाए जाते है तो आपका लोन अप्रूवल कर दिया जायेगा और आपके खाते में लोन की धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

Bank हेल्पलाइन नंबर :

  • Personal Banking : 1860 120 7777
  • Wealth / Private Banking : 1800 103 8181
  • Corporate / Business/ Retail Institutional Banking : 1860 120 6699

इसे भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री आवास योजना से लोन कैसे लें?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि आप किस तरह से आईडीएफसी बैंक से 25 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं, आपको आईडीएफसी बैंक के द्वारा जो लोन दिया जाएगा उस पर कितने प्रतिशत की दर से ब्याज पड़ेगा और भी बहुत सारी जानकारियां आज किस पोस्ट में हमने बताया, इस लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। दोस्तों आप से मेरा एक निवेदन है कि अगर आपको हमारी इस पोस्ट में कुछ भी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को भी शेयर जरूर करेंगे।

Thanks

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment