GPay दे रहा है फटाफट पर्सनल लोन, बिना इनकम ले 5 लाख का लोन

गूगल पे से लोन कैसे लें – गूगल आप यूजर्स के लिए बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई बैंको से और वित्तीय कम्पनीयो के साथ साझेदारी कर रहा है। हाल ही में Google Pay ऑनलाइन लोन 2023 प्रदान करने के लिए एक नै सुविधा लॉन्च की है, आप इस सुविधा से महज 10 मिनट में पांच लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। आप Google Pay Loan 2023 के लिए आवेदन कर सकते है। फेडरल बैंक, IDFC बैंक, DMI बैंक सहित कुल तीन वित्तीय कंपनीयो पर्सनल लोन दे रही है। इन बेंको या इन कंपनियों का मोबाइल एप्लीकेशन इंसटाल करने की आवश्कता नही है। आपके पास केवल Google Pay मोबाइल एप्लीकेशन होना चाहिए।

Read :- Bank of Baroda Personal Loan Kaise Le? | ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Google Pay लोन के लिए पात्रता?

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपको पता होना चाहिए कि गूगल पे मोबाइल एप्लीकेशन में लोन अनुभाग उन सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है जो GPay मोबाइल ऐप्प का उपयोग कर रहे लेकिन यह लोन अनुभाग उन सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा जो रोजमर्रा के लेनदेन के लिए Google Pay Mobile एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे है, Google Pay यह सुविधा केवल अपने भरोसेमंद उपयोगकर्ताओं को ही प्रदान कर रहा है।
  • आपको समय पर लोन राशि बैंक को लौटने में सक्षम होना चाहिए।

Read :- आधार कार्ड से पीएम किसान का पैसा आया या नहीं कैसे चेक करें?

Google Pay लोन के लिए दस्तावेज?

  • सेल्फी
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक लें दें की जानकारी
  • बैंक खाता संख्या और IFSC कोड

Read :- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना महिला कारोबारियों के बारें में जानकारी

Google Pay में ऐसे करें अप्लाई करें?

  1. पहले गूगल प्ले स्टोर से Google Pay ऐप इंस्टॉल करें।
  2. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
  3. सर्च बॉक्स में लोन लिख कर सर्च करे।
  4. HDFC बैंक के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  5. HDFC बैंक का ऑप्शन ओपन होने पर आपको गेट स्टार्टेड पे पर क्लिक करना है।
  6. अब चेक एलिजिबिलिटी पर क्लिक करे।
  7. आपको कुछ अपनी जानकारी जैसे Name, Address और Personal Details भरनी होगी।
  8. Select Your Loan Plan को चुनें।
  9. सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें।
  10. लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है यह राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Read :- स्वयं सहायता समूह से लोन कैसे मिलता है?

आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय दस्तावेजों को Google Pay मोबाइल एप्लीकेशन पर अपलोड करना चाहिए। हालाँकि कंपनी अपलोड करने की बजाए आपके दस्तावेज की जानकारी मांग सकती है। आपको गूगल पाय लोन ले लिए बैंक की दरे याद रखनी चाहिए. यदि ब्याज दरें और प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क आपके लिए उपयुक्त है तो आप गूगल पे से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

थैंक्स !

About mohitlyrics08

Check Also

SBI Pre Approved Personal Loan Kaise Le | भारतीय स्टेट बैंक से हाथों-हाथ 8 लाख कैसे ले?

प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन क्या है? प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन (Pre-Approoved Personal Loan) आमतौर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *