Finnable Loan App Se Loan Kaise Le? ब्याज दरें और लोन कैसे अप्लाई करे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों फिननेबल 60 से अधिक शहरों में उपस्थिति के साथ वेतनभोगी पेशेवरों के लिए सबसे तेजी से बढ़ते इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप में से एक है। आरबीआई द्वारा लाइसेंस प्राप्त फिनटेक एनबीएफसी के रूप में, हमारा मिशन 30 मिनट से कम समय में पर्सनल लोन उपलब्ध कराना है। अपने स्वीकृत क्रेडिट के अनुसार, 50000 रुपये से 10 लाख रुपये तक के ऑनलाइन पर्सनल लोन का लाभ उठाएं। वो भी बहुत कम ब्याज दर में। एक बार मंजूरी मिलने के बाद, राशि कुछ ही मिनटों में सीधे आपके बैंक खाते में डाल दी जाती है। दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको यही जानकारी देने वाले है कि आप कैसे ऑनलाइन लोन ले सकते है और वो भी घर बैठे। इस लेख को आपको Finnable Loan App के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है जिसे पढ़ने के बाद आपको किसी अन्य लेख को पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें इसमें हमने आपको सभी Process Step by Step बताई है।

Finnable Loan App क्या है?

दोस्तों Finnable Loan App भारत में लोन प्रदान करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। यह 5 साल तक के लिए 10 लाख रु. तक की लोन राशि देता है। इस लोन को तुरंत मंज़ूरी मिल जाती है। Finnable Loan App गूगल प्ले स्टोर पर मोजूद एक लोन एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से सभी लोग घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है। Finnable एक सुरक्षित प्लेटफार्म है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है, यह एक विश्वशनीय पर्सनल लोन एप्प है। यह एप्लीकेशन Finnable Credit Pvt. Ltd. द्वारा संचालित है। इस एप्लीकेशन की शरुआत 27 Nov. 2017 में हुई थी। Finnable Loan App को प्ले स्टोर पर इस एप्प को 10 लाख+ लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.1 स्टार की है जिसे 21 हजार से अधिक लोगों के रेटिंग दी है।

इसे भी पढ़े :- लोन क्या है? | फेस्टिवल लोन का मतलब क्या है?

Finnable Loan App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको Google Play Store से Finnable Loan App को इंस्टॉल करें।
  • फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें।
  • अपनी बेसिक सी जानकारी भर दे। जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी, आधार और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • अपनी योग्यताएं जैसे 10, 12, Graduate, Master आदि फिल करें।
  • इसके बाद आपको अपनी कंपनी का विवरण जैसे कंपनी का नाम, मासिक आय भरें।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद अपने केवाईसी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अगर आप Finnable Loan App पर लोन लेने के लिए Eligible होते हैं तो कुछ ही देर में लोन राशी आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जाएगा।

Finnable Loan App से लोन कौन-कौन ले सकता है ?

  • जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
  • बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।
  • सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।

Finnable Loan App कितने प्रकार के लोन देता है

  • पर्सनल लोन
  • यात्रा व्यय के लिए लोन
  • बिज़नेस के लिए लोन
  • शिक्षा के लिए लोन
  • चिकित्सा के लिए लोन
  • शादी के लिए लोन
  • घर का नवीनीकरण के लिए लोन
  • फ़र्नीचर और ज़रूरत के अन्य सामान खरीदने के लिए लोन

इसे भी पढ़े :- सबसे सस्ता होम लोन, घर खरीदने की है योजना तो फटाफट करें अप्लाई

Finnable Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड. वोटर कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र (कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका वर्तमान पता लिखा हो)
  • पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप

Finnable Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता क्या हैं?

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • उसे निजी या सरकारी क्षेत्र की नौकरी में पूर्णकालिक नियोजित होना चाहिए
  • आपकी मासिक वेतन 25 हज़ार होना चाहिए।
  • पर्सनल लोन लेने वाले को छह महीने से अधिक समय तक काम करना चाहिए और बैंक खाते में वेतन प्राप्त करना चाहिए।
  • 1 माह की वेतन रसीद होनी चाहिए
  • आपके पास पैन कार्ड & आधार कार्ड होना चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।

Finnable Loan App की मुख्य लाभ क्या है?

  • लोन राशि तुरंत बैंक खाते में जमा हो जाती है।
  • लोन लेने के लिए कोई गारंटर या संपार्श्विक की जरूरत नहीं होती।
  • लोन की एक श्रृंखला का लाभ उठाएं।
  • भारत में कई एनबीएफसी बैंकों से प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर प्राप्त करें।
  • इस एप्लीकेशन से लोन ₹50,000 – ₹10 लाख तक उपलब्ध है।
  • इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है।
  • 100% कागज रहित लोन आवेदन कर सकते है।
  • उच्च रिटर्न और प्रत्यक्ष धन हस्तांतरण के साथ कम ब्याज दरें।
  • इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कोई फौजदारी शुल्क नहीं लगता।
  • इस एप्लीकेशन में चुकौती अवधि 60 महीने की मिलती है।
  • लोन लेने के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
  • प्रत्येक पुनर्भुगतान के साथ अपना क्रेडिट स्कोर सुधारें।

इसे भी पढ़े :- FlexiLoans क्या है? | FlexiLoans Se Business Loan कैसे ले?

Finnable Loan App पर मिलने वाली सुविधाएँ क्या है?

  • भारत में कई एनबीएफसी बैंकों से तत्काल लोन
  • 50,000 से 10 लाख रुपये के बीच राशि प्राप्त करें
  • ब्याज दरें 16% से 27.6%
  • प्रोसेसिंग शुल्क 0% से 3% के बीच
  • कोई अन्य छिपा शुल्क नहीं
  • चुकौती अवधि 60 महीने तक।

Finnable Loan App से कितना लोन मिलता है?

मैं आपको बता दूं कि Finnable Loan App आपको 50000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता है जो कि एक बेहतर अमाउंट है।

Finnable Loan App से लोन रीपेमेंट कैसे करें?

अगर आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 6 महीने से लेकर 60 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है।

इसे भी पढ़े :- स्वयं सहायता समूह से लोन कैसे मिलता है?

Finnable Loan App से लोन पर लगने वाले चार्ज

  1. Finnable Loan App पर आपको जीरो लेट फीस, बाउंस चेक फीस और प्रीपेमेंट पेनल्टी
  2. लोन का पैसा पहले चुकाना चाहते हैं तो भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
  3. Rate of interest @ 16% to 27.6%
  4. Low Transaction Fees.

वो सवाल-जवाब जो आम तोर पर पूछे जाते है

Q 1. क्या Finnable Loan App Safe है ?
ANS. जी, हां

Q 2. Finnable Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलेगा?
ANS. 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Q 3. Finnable Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?
ANS. Finnable से पर्सनल लोन की अवधि 60 महीने तक है।

Q4. Finnable Loan App से पर्सनल लोन कितने समय में मिलेगा?
ANS. Finnable से लोन के लिए Apply करने के 48 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

Q 5. Finnable Loan App में पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लगता है ?
ANS. इस अप्प पर अधिकतम ब्याज दर 27.6% प्रतिवर्ष लगता है, ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित किया जाता है।

Q 6. Finnable Loan App पर पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय कितनी होनी चाहिए ?
ANS. यदि आपकी मासिक आय 25 हजार या इससे अधिक है तो आप इस अप्प से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्य है।

Q 7. क्या एक स्टूडेंट को Finnable Loan App से लोन मिल सकता है?

ANS. यदि आप एक स्टूडेंट है और आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है तो आप Finnable Loan App से लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए।

इसे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन 2023 में कैसे मिलेगा?

तो दोस्तो आज हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे Finnable Loan App से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, Finnable Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा, Finnable Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, Finnable Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, Finnable Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Finnable Loan App से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, Finnable Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, Finnable Loan App से लोन कैसे लेते हैं, तो दोस्तो ये सब आज हमने जाना। तो दोस्तो अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें और अगर कोई डाउट हो तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment