LoanTap App Se Loan Kaise Le | LoanTap से पर्सनल लोन कैसे लें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LoanTap App Se Loan Kaise Le – आप भी घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो अब आप इस ऑनलाइन एप की मदद से लोन ले सकते हैं। रोजाना बाजार में एक से एक बढ़कर नए-नए Loan app आते रहते है लेकिन क्या वो सच में लोन देते है, या हमरे साथ कोई धोखा धड़ी तो नहीं करना चाहते, कैसे जाने कि कौन सा LoanApp trusted है, कौन सा RBI Registered है। कौनसा loan app fake है और कौनसा loan app वास्तव में नियम के अनुसार लोन देता है, ये जानना बहुत जरुरी है अगर आप लोन लेना चाहते है तो क्युकी लोन कोई छोटी सी चीज नहीं है, उसका भुगतान भी करना पड़ता है, interest rate के साथ। लोनटैप कामकाजी पेशेवरों के लिए एक त्वरित व्यक्तिगत ऋण ऐप है। LoanTap App के माध्यम से आप बड़ी आसानी से घर बैठे 1000000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम वेतन रु. 30000 रुपये महीना होने जरूरी है। इस ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको किसी अन्य व्यक्ति से सहायता की कोई आवश्यकता नहीं है। इमरजेंसी के वक्त लोन टैप ऐप से आप पर्सनल लोन ले करके अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल में हम Loan Tap se Personal Loan Kaise Le. लोन टैप ऐप पर्सनल लोन इंटरेस्ट। LoanTap App Personal Loan के लिए दस्तावेज। आइये इस बारे में पूरी जानकारी लेते है।

LoanTap Loan App Review in हिंदी?

LoanTap Personal Loan App एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्प है जिसकी मदद से हम काफी आसानी से ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है। यहाँ से आपको कुछ ही घंटो में ऑनलाइन लोन मिल जाता है. जो बिना किसी पेपर वर्क के और बिना घर से बहार जाये मिल जाता है। LoanTap को 10 मार्च, 2019 को शुरू किया गया था। इस लोन अप्प की रेटिंग 3.6 की है। इस लोन एप के 1,000,000+ downloads है। इस लोन एप का संचालन LoanTap Credit Products Private Limited द्वारा किया जाता है। लोनटैप अपने स्वयं के एनबीएफसी, लोनटैप क्रेडिट प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से ऋण प्रदान करता है, जो आरबीआई के साथ पंजीकृत है। यह एक तसली बक्श लोन ऐप है जहाँ से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है।

LoanTap से कितना लोन ले सकते है?

इस लोन एप्लीकेशन की मदद से 50000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है। अगर किसी भी भाई बहन को रुपयों की अर्जेंट जरूरत है तो वो इस एप्लीकेशन की मदद से लोन ले सकते है। यह लोन एप आसानी से, सरल प्रकिरिया के साथ ही लोन देती है।

LoanTap Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

इस लोन Application की मदद से 12 महीनो से लेकर 60 महीनों के लिए लोन लिया जा सकता है। आप लोन भुगतान का टाइम अपनी पसंद का चुन सकते हैं, उसी टाइम के हिसाब से लोन वापस करने की अपनी क़िस्त चुन सकते हों ताकि समय पर लोन भरने में कोई दिकत ना आये।

LoanTap पर लगने वाला ब्याज दर क्या है?

LoanTap Application से हम लोन लेते है इस पर कुछ ब्याज लगाया जाता है, वो ब्याज मूलधन राशि के ऊपर लगाया जाता है। LoanTap Application की मदद से लोन लेने पर यह आपको 16 प्रतिशत से 24 प्रतिशत तक के बीच ब्याज दर से ब्याज लगाया जाता है। अधिकतम वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर) : 29% तक ही लगती है। इस ब्याज दर के आलावा यह लोन एप्लीकेशन लोन की राशि पर कुछ प्रोसेसिंग फीस भी लगाई जाती है।

इसे पढ़ें :- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना महिला कारोबारियों के बारें में जानकारी

LoanTap से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज होने जरुरी हैं?

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक दस्तावेज
  • आईटीआर
  • बैंक स्टेटमेंट

LoanTap Loan App से लोन लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए?

  • आवेदक के पहले कोई लोन नही लिया हुआ होना चाहिए। अगर लोन लिया है तो लोन बकाया नहीं होना चाहिए। अगर बकाया है तो आप को लोन नहीं दिया जा सकता।
  • आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 21 साल होना जरुरी है।
  • आपकी इनकम कम से कम 30 हजार रुपए प्रति महीना होनी चाहिए।
  • आपकी तनख्वाह आपके बैंक खाते में आनी जरूरी है।
  • ऋण के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को पैन कार्ड, वेतन पर्ची (पिछले 3 महीनों के लिए), वेतन खाता बैंक विवरण (3/6 महीने) और पते के प्रमाण की आवश्यकता होगी।

हम पर्सनल लोन किस किस कार्य के लिए ले सकते है?

  • ईएमआई मुक्त लोन
  • मकान मालिक लोन
  • किराया जमा लोन
  • अवकाश लोन
  • विवाह लोन
  • क्रेडिट कार्ड अधिग्रहण लोन
  • दोपहिया वाहन लोन
  • चिकित्सा लोन
  • व्यक्तिगत ओवरड्राफ्ट लोन
  • अग्रिम वेतन ऋण
  • प्रीमियम बाइक लोन
  • इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लोन
  • कार्यशील पूंजी ऋण
  • व्यापारी को भुगतान करने के बाद

इसे पढ़े :- आधार कार्ड से पीएम किसान का पैसा आया या नहीं कैसे चेक करें?

LoanTap किस-किस शहर में लोन देती है?

  • अहमदाबाद
  • बेंगलुरु
  • भोपाल
  • चंडीगढ़
  • चेन्नई
  • जयपुर
  • कोयंबटूर
  • दिल्ली/NCR
  • हैदराबाद
  • हावड़ा
  • इंदौर
  • कोलकाता
  • लखनऊ
  • मुंबई
  • नवी मुंबई
  • नागपुर
  • नासिक
  • पुणे
  • रायपुर
  • वडोदरा

लोनटैप के फायदे?

  • अनुकूलित व्यक्तिगत ऋण – त्वरित प्रस्ताव, त्वरित वितरण, और वैयक्तिकृत, लचीले व्यक्तिगत ऋण का चयन
  • सुरक्षित डेटा सिस्टम – हम आपकी जानकारी को एन्क्रिप्टेड और सुरक्षित रखते हैं।
  • त्वरित स्वीकृति और वितरण – सरल ऑनलाइन ऋण मंजूरी प्रक्रिया; 24-36 घंटों में शीघ्र भुगतान
  • पारदर्शी प्रक्रिया – फौजदारी के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं, कोई अप्रत्याशित लागत नहीं और मजबूत ग्राहक सहायता
  • लचीले पुनर्भुगतान विकल्प – बकाया मूलधन के त्वरित पुनर्भुगतान का विकल्प
  • न्यूनतम दस्तावेज़ – आपको हमारे सभी व्यक्तिगत ऋण उत्पाद के लिए केवल मूल न्यूनतम दस्तावेज़ उपलब्ध कराने होंगे
  • उपयोगकर्ता के अनुकूल – सहज ग्राहक अनुभव के लिए उपयोग में आसान, सुविधाजनक और उपयोगकर्ता के अनुकूल

इसे पढ़े :- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) 2023 क्या है? | PMMY के तहत लोन कैसे ले?

LoanTap Application पर लोन कैसे लें?

  1. सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।
  2. इसके बाद इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा और इसके बाद आपको इस अकाउंट पर अपना प्रोफाइल बनाना होगा।
  3. जैसे ही आप इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाते हैं, आपको इसमें अपना केवाईसी पूरा करना होता है।
  4. इसके बाद अपने प्रोफाइल में यह KYC पूरा करने के बाद आपको इसमें अपना प्रोफाइल बनाना होता है और उसके बाद यह प्रोफाइल अप्रूव हो जाता है।
  5. इसके बाद इस आवेदन में आपका केवाईसी अप्रूव होने के बाद आपको इस आवेदन में लोन के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलता है।
  6. अब आपको अपनी जरूरत के लोन के लिए आवेदन करना होगा।
  7. जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है, उसके तुरंत बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

LoanTap Loan Application का लोन वापस कैसे करें?

LoanTap Application की मदद से आप अगर लोन लेते है तो उसको वापस चुकाने के लिए इसी एप्लीकेशन मे आप्शन मिल जाता है। इसके बाद इस एप्लीकेशन मे लोन को वापस चूका सकते है।

LoanTap App Customer Care Number क्या है?

संपर्क नंबर :- +91-7888040000
आधिकारिक मेल आईडी :– info@loantap.in
आधिकारिक वेबसाइट :- https://loantap.in/

कार्यालय का पता :- हर्मीस वेव्स, कार्यालय संख्या-103, सेंट्रल एवेन्यू रोड कल्याणी नगर, पुणे:411006

इसे भी पढ़े :- Bajaj Finance Se Loan Kaise Le? | Bajaj Finserv App se loan kaise le?

फ्रेंड्स आज हमने इस पोस्ट में जाना कि LoanTap App Se Loan Kaise Le, LoanTap App से लोन लेने के लिए किस-किस डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, LoanTa से लोन कितने % पर ब्याज मिलता है, LoanTap App से कितने समय के लिए लोन मिलता है। LoanTap App से कितना लोन मिलता है। ये सारी जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है, अगर आपको भी Instant Personal Loan की जरूरत है तो आप भी इस एप से पर्सनल लोन ले सकते है। अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले।

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment