दोस्तों अगर आपको रूपयो को बहुत ज्यादा जरूरत है और आप सोच रहे है, की आप माया रानी की व्यवस्था कैसे करोगे तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योकि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अच्छी तरह से बताएंगे की आप किस प्रकार रूपयो की व्यवस्था कर पाएंगे। आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है हम आपको बताने जा रहे है की SalaryDay Loan के बारे में बताने जा रहे हैं. जो को आपको अपनी जरूरतों के अनुसार लोन राशि देगा। SalaryDay Loan App भारत में लोन प्रदान करने वाला लोन एप्लीकेशन हैं। जैसा की नाम से पता लग रहा है कि SalaryDay Loan Application वेतनभोगी लोगों के लिए लोन प्रादान करती हैं। आप किसी भी दिन इस एप्लीकेशन से लोन लेकर सैलरी दिवस मना सकते हो। SalaryDay Loan Application से आपको 5 हज़ार रुपये से 50 हज़ार रुपये का लोन मिल सकता है। यहाँ से आपको ब्याज दर आपके द्वारा लिए गए लोन के टाइम पर निर्भर करती हैं। अगर आपको किसी भी ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन के बारे में जानना है या फिर लोन लेना है तो आप बिल्कुल आसानी से जान जायेगे।
SalaryDay Loan App से लोन राशि कितनी मिलेगी ?
दोस्तों अगर आपको रुपयों की जरूरत है और आप Online Application से लोन ले रहे हो तो हम आपको बताने जा रहे हैं, SalaryDay Loan App से लोन ले रहे हो तो आपको लोन राशि कितनी मिलेगी. इस एप्लिकेशन से लोन ले रहे हो तो आपको कम से कम 5000 रुपए और अधिकतम 50000 रुपए की लोन राशि बिल्कुल आसानी से मिल जाएगी।
इसे पढ़ें :- FlexiLoans क्या है? | FlexiLoans Se Business Loan कैसे ले?
SalaryDay Loan App से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?
किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आप उसके बारे में जानकारी प्राप्त करें ताकि वह एप्लीकेशन आपके साथ किसी प्रकार का कोई फ्रॉड तो नही कर रहा है, बात करते है SalaryDay Loan App से लोन लेने पर आपको लोन राशि पर ब्याज कितना लगेगा। इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको सिर्फ 36% से 42% तक का सालाना ब्याज लगेगा। देरी होने पर हर दिन के लिए अतिरिक्त 0.66% ब्याज लगेगा, जब तक कि डिफ़ॉल्ट राशि का पूरा भुगतान नहीं हो जाता।
SalaryDay Loan App से लोन लेने पर आपको लोन भरने के लिए समय कितना मिलेगा?
आप Online Application से लोन लेने से पहले यह जानकारी प्राप्त करनी चाहिए की वह एप्लीकेशन आपको लोन राशि चुकाने के लिए समय कितना देगी। अब बात करते हैं SalaryDay से आपको लोन राशि चुकाने के लिए कम से कम 62 दिन का समय और अधिक से अधिक 180 दिन का समय मिलेगा।
SalaryDay से लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी?
जैसा की आपको जानकारी होनी चाहिए की आप किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले आपको लोन प्रोसेसिंग शुल्क लगती ही है, उसी प्रकार SalaryDay Loan App से लोन लेने पर आपको लोन राशि की 2.5% प्रोसेसिंग शुल्क लगेगी।
इसे पढ़ें :- CA लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे लें? | CA Loan App से 2 लाख तक का लोन लेने की विधि?
SalaryDay Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावजों की आवश्यकता होगी?
- पता प्रमाण (आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आदि)
- पैन कार्ड
- पिछले 2 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- नवीनतम वेतन पर्ची
- सेल्फी
SalaryDay Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता?
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु 21 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- न्यूनतम 15000 रुपये का घर ले जाने वाला वेतन अर्जित करना।
इसे पढ़ें :- कोष ऐप से लोन कैसे लें? | लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें?
SalaryDay Loan App से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store से SalaryDay Loan Application को सबसे पहले डाउनलोड करें।
- उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को Open करना है।
- इसके बाद आपको इस एप्लिकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से भर देना हैं।
- उसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना हैं और दस्तावेजों की सभी जानकारी भी दर्ज करनी है।
- अपनी जरुरत के हिसाब से राशी को चुन लेना है।
- अब आपको सबसे नीचे Submit के ऑप्शन पर Click करके submit कर देना हैं।
- इस प्रोसेस के द्वारा आप बिल्कुल आसनी से आवेदन कर पाएंगे।
- इसके बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशी की राशी ट्रान्सफर करी जाएगी।