Money View App Kya Hai, इससे पर्सनल लोन कैसे लें? | Money View Loan

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों नमस्कार, आज में जिस लोन अप्प के बारे में बताने वाला हूँ उस लोन अप्प का नाम है मनी व्यू – पर्सनल लोन ऐप, दोस्तों ये लोन ऐप आपकी सभी जरूरतों के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करता है। जिसे आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन प्राप्त करसकते है। अब बात यह है कि हमें इस लोन अप्प से लोन लेना चाहिए या नहीं दोस्तों लोन के लिए ट्रस्टेड लोन ऐप है, बेझिझक आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। यह ऐप भारत के सबसे भरोसेमंद पर्सनल लोन ऐप्स में से एक है। आप अपने किसी भी कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए इस लोन ऐप से पर्सनल लोन ले सकते है। दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दूँ आपने लोन अप्प से लोन तभी लेना चाहिए जब आप समय पर EMI भर सकते हो वरना ना ही पर्सनल लोन ले तो अच्छा है। आज में आप को इस लोन ऐप के बारे में बताने वाला हूँ जो अपना काम धंधा करते है या नौकरी कर रहे है, जिनका सिबिल स्कोर 600 से ऊपर है उन के लिए लोन ऐप है वो आसानी से मनी व्यू ऐप से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है। इस लेख में, हम Money view के बारे में वह सब कुछ जानेंगे जो आपको जानने की जरुरत है जैसे लोन के फायदे, जरूरी दस्तावेज, फीस और चार्ज, ब्याज दर और आवेदन करने का तरीका आदि। मनी व्यू (Money View) का इस्तेमाल आप अपनी मर्जी से कही भी कर सकते है, जैसे मोबाइल फोन खरीदना, यात्रा करना, विवाह शादी में, घर का नवीनीकरण, चिकित्सा आपात स्थिति में, पढ़ाई (शिक्षा) के लिए आदि। Money View आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा जिसे आप अपने स्मार्ट मोबाइल मे इंस्टॉल करके Money View Loan App का लाभ उठा सकते है।

ऋण भागीदार :-

  • व्हिज्डम फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
  • आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड
  • डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
  • क्लिक्स कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
  • किसेत्सु सैसन फाइनेंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड
  • एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड
  • वेस्टर्न कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • INCRED फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
  • नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड
  • आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड

इसे पढ़ें :- Overseas Service Loan of india से मिनटों में लोन लें? Overseas Service Loan से लोन लेने की विधि?

मनी व्यू लोन ऐप रिव्यु इन हिंदी

मनी व्यू लोन ऐप 20 जून 2017 को शुरू किया गया। अगर Google Play Store पर बात करें तो 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है और इस एप्लीकेशन को Play Store पर 4.7 की स्टार रेटिंग प्राप्त है। इस लोन अप्प का संचालन moneyview : Loan App & Money Manager द्वारा किया जाता है।
अब जान लेते है इस लोन ऐप से कितना लोन प्राप्त कर सकते है।

Money View से कितना लोन मिलेगा?

आपको Money View App पर आपको 10000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन मिल जाता है जो कि एक पर्याप्त राशि होगा आपके रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए।

Money View ऐप से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

इस ऐप से लोन लेने पर आपको 3 महीने से 5 साल तक का समय वापसी के लिए मिल जाता है। इसका मतलब आप 3 महीने से लेकर 5 साल के अन्दर अपने लोन की राशि की ब्याज सहित चुकौती कर सकते हैं।

इसे पढ़ें :- Landitt Se Loan Kaise Le? | Landitt se Kitna Loan Mil Sakta Hai?

लोन पर कितना ब्याज लगता है?

इस ऐप से लोन लेने पर आपको 16 से 39 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज दरों के साथ लोन मिलता है। जब आप लोन के लिए Apply करेंगे तो ब्याज दरें जरुर चेक कर लीजिये। लोन पर लगने वाला ब्याज आपके क्रेडिट स्कोर, आय, अन्य ऋण, दायित्वों आदि के आकलन पर आधारित होती है।

लोन पर लगने वाले फीस और चार्ज?

प्रोसेसिंग फीस 2 से 8 प्रतिशत तक जीएसटी के साथ। टाइम से लोन न भरने पर लेट फीस भी लगाई जा सकती है।

उदाहरण :-

मान लो आप 50000 रूपये का लोन, 24% की वार्षिक ब्याज दर (APR) के साथ, 12 महीनों की चुकौती के हिसाब से लेते हो तो जिसमे आप को 1750 रुपये प्रसंस्करण शुल्क और 315 रुपये जीएसटी भरना होगा, जो राशि आपको वितरित की जाएगी 47935 रुपये है और कुल ब्याज ₹6,736 है। जो आपने को राशि वापिस करनी है 56736 रुपये होगी। जिसकी 4728 रुपये मासिक ईएमआई है।

इसे पढ़ें :- SAS Loans से लोन तुरंत लोन कैसे लें? | SAS Loans se loan kaise le?

मनी व्यू से ही पर्सनल लोन क्यों लें?

  • मनी व्यू ऐप से आप 5000 रूपये से 5 लाख रूपये तक का तत्काल लोन ले सकते है। पूरे देश मे आप कही से भी इस लोन का लाभ उठा सकते है।
  • Money view मे आप सिर्फ 2 मिनट में अपनी योग्यता की जांच कर सकते है और 24 घंटों में अपने खाते में नकद राशि प्राप्त कर सकते है। अपनी लोन योग्यता जानने के लिए आपको Money View की आधिकारिक वेबसाइट या Money View App पर कुछ डिटेल्स भरने होंगे।
  • Money View 100 प्रतिशत ऑनलाइन है आपको किसी भी प्रकार की कागजी कारवाही की जरुरत नहीं होती है लोन लेने के लिए। आप घर बेठे आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • मनी व्यू लिए गए लोन को चुकाने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का टाइम प्रदान करता है।
  • मनी व्यू पर्सनल लोन की आकर्षक ब्याज दरें 1.33% प्रति माह से शुरू होती हैं जो की एक अच्छा विकल्प है।
  • Money View App पर आपको लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत होती है।
  • Money View पुरे भारत में 5 हजार से भी अधिक Location पर लोन Provide करवाती है।

इसे पढ़ें :- IIFL Loans से लोन ले? | लोन के फायदे?

मनी व्यू लोन ईएमआई कैलकुलेटर

आप EMI Calculator का इस्तेमाल करके अपनी Money View Loan की ईएमआई की गणना कर सकते हैं जिसमें आपको केवल लोन राशि, ब्याज दर और अवधि, दर्ज करना होगा और ईएमआई कैलकुलेटर आपकी मनी व्यू लोन की ईएमआई की गणना करके दिखा देगा। कितनी राशि पर कितने दिनों में हर महीने कितना लोन भरना होगा, ये सारी जानकारी आपको इएमआई कैलकुलेटर पर मिल जाएगी।

मनी व्यू लोन के लिए पात्रता मापदंड?

  • सबसे पहले आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदन करने वाले का वेतनभोगी या स्वरोजगार होना आवश्यक है।
  • आपका वेतन बैंक खाते में प्राप्त होना चाहिए।
  • यदि आप स्व-नियोजित हैं, तो आपकी मासिक आय कम से कम 25000 रुपये होनी चाहिए।
  • सिबिल स्कोर कम से कम 600 का होना चाहिए या एक्सपेरिमेंट स्कोर 650 का होना जरुरी है।
  • आवेदन करने वाले की आयु 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Money View लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड या पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं)।
  • निवास प्रमाण पत्र (कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका Current Address Mention हो)।
  • आय प्रमाण (व्यवसायियों या स्वरोजगार के लिए), पिछले दो वर्षों का आयकर रिटर्न सत्यापन फॉर्म।
  • वेतनभोगी के लिए, पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट सैलरी क्रेडिट के साथ।

इसे पढ़ें :- CASHe से लोन कैसे ले? | CASHe App Se Personal Loan Kaise Le?

Money View ऐप पर लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • आप गूगल प्ले स्टोर से मनीव्यू लोन ऐप (Money View App) डाउनलोड करें।
  • आपको पहले मनी व्यू वेबसाइट या ऐप पर अपनी ईमेल आईडी से लॉग इन करना होगा और फिर निम्नलिखित विवरण प्रदान करना होगा
  • Screenshot Image
  • मासिक टेक-होम वेतन या औसत मासिक आय
  • रोजगार की स्थिति (वेतनभोगी/स्वरोजगार)
  • लिंग
  • ऋण का उद्देश्य
  • पैन नंबर
  • प्रथम और अंतिम नाम (आपके पैन के अनुसार)
  • जन्म की तारीख
  • मोबाइल नंबर
  • क्षेत्र पिन कोड
  • एक बार विवरण की पुष्टि हो जाने के बाद, आपको 2 मिनट में अधिकतम ऋण राशि का पता चल जाएगा।
  • अपनी ऋण राशि और पुनर्भुगतान अवधि चुनें।
  • अपना केवाईसी पूरा करें और अपनी आय सत्यापित करें।
  • जब आपका पर्सनल लोन आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो ऋण राशि 24 घंटों में सीधे आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी। ये अधिकतम समय है, अधिकतर 1 से 2 घंटे के भीतर लोन राशि आपके खाते में जमा हो जाती है।

मनी व्यू लोन कस्टमर केयर

किसी भी काम के लिए कृपया हमें care@moneyview.in पर ईमेल करें।

इसे पढ़ें :- Bharat Loan App Se Loan Kaise Le? | भारत लोन ऐप से 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त करें?

फ्रेंड्स, मनीव्यू लोन (Money view Loan) उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जिन्हें इंस्टेंट नकदी की आवश्यकता है और जिनके पास समय नहीं है या पर्सनल लोन प्राप्त करने में असमर्थ हैं। इसकी सरल आवेदन प्रक्रिया, कम ब्याज दर और लचीले पुनर्भुगतान विकल्प इसे तत्काल वित्तीय जरूरतों वाले लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाते हैं। Money view Loan App के साथ आप पारंपरिक लोन देने वाली संस्थाओं के साथ आने वाली किसी भी परेशानी के बिना अपनी जरूरत की नकदी जल्दी से प्राप्त कर सकते हैं। इस पोस्ट में बस इतना ही आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा और आपको Money View – Personal Loan App के बारे में जानकारी हासिल हुई होगी, इस Post को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें।

धन्यवाद!

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment