यूको बैंक पर्सनल लोन कैसे लें? | ब्याज दर व डॉक्यूमेंट?

दोस्तों, आज के समय में हर किसी व्यक्ति को कभी न कभी तत्काल पैसो की जरुरत होती है।और उस समय व्यक्ति पर्सनल लोन लेनी की सोचता है की आखिर पर्सनल लोन कैसे लेते है। भारत में पर्सनल लोन को अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं। UCO Bank Personal Loan की मदद से आप लोग कम से कम कागज़ी करवाई के लोन ले सकते हैं। आप यहाँ से लोन लेकर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। UCO Bank Personal Loan में कौन-कौन से प्रकार के पर्सनल लोन मिलते हैं? आपको लोन पर कितने प्रतिशत का ब्याज लगाया जाता हैं। यूको बैंक अपने ग्राहकों को व्यक्गित जरूरत के लिए पर्सनल लोन की सुविधा देता है | यूको बैंक से आप दो तरह से ऋण प्राप्त कर सकते है, पहला ऑनलाइन आवेदन और दूसरा ऑफलाइन आवेदन करके कर पाएंगे। ऋण लेने के लिए क्या-क्या करना होता है, और ऋण लेने की पात्रता क्या होती है। इसी जानकारी के अभाव को दूर करने के लिए आपको UCO Bank से लोन कैसे प्राप्त करे और UCO Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट तथा पात्रता व ब्याज दर कितनी है, इनकी महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

UCO Bank Personal Loan Interest Rate

आपको 12.55% से 12.88% के ब्याज पर लोन मिल सकता हैं। अगर आप सेंट्रल या स्टेट गवर्मेंट एम्प्लोय है तो आपको 12.55% के ब्याज पर लोन मिल सकता हैं & अगर आप सरकारी एम्पोल्ये नहीं है तो आपको 12.80% का ब्याज लगाया जाता हैं। ध्यान देने योग्य बात ये है कि आपको UCO Float Rate 9.40% का देखने को मिलता हैं।

इसे पढ़ें :- Fibe Loan App से लोन कैसे लें? Fibe Loan App Review 2023

UCO Bank Personal Loan Types

UCO Bank में आपको मुख्य रूप से 5 तरह के पर्सनल लोन मिल जाते हैं।

  • UCO Cash
  • UCO Pensioner Loan
  • UCO Shopper Loan Scheme
  • UCO Securities
  • Gold Loan Scheme

UCO Bank Personal Loan Eligibility?

  • आप अभी जिस भी जगह काम कर रहें हैं, वहां पर आप कम से कम 2 साल पर काम करते होने चाहिए।
  • आपका इसी बैंक में सैलरी बैंक खता भी होना चाहिए।
  • आपकी कम से कम आय 10 हज़ार प्रति माह की होनी चाहिए।

यूको बैंक से कितना पर्सनल लोन ले सकते है? UCO Bank Personal Loan Amount

अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको 15 लाख तक का लोन मिल सकता हैं, अगर आप सरकारी कर्मचारी नहीं है तो आपको 10 लाख तक का पर्सनल लोन मिल सकता हैं।

इसे पढ़ें :- राम फिनकॉर्प लोन ऐप से लोन कैसे लें? Ram Fincorp Loan App से लोन लेने का तरीका?

यूको बैंक से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है? UCO Bank Personal Loan Tenure Rate

अगर आप सरकारी एम्प्लोये हैं तो आपको 7 साल के लिए लोन मिल सकता हैं। अगर आप सरकारी कर्मचारी नहीं है तो आपको 5 साल के लिए लोन मिल सकता हैं।

इसे पढ़ें :- क्रेडिटमंत्री लोन ऐप से लोन कैसे लें? | CreditMantri Loan App Se Home Loan Kaise Le?

UCO Bank Personal Loan Processing Fees

आपको लोंन की 1% राशी की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती हैं। आपको कम से कम 750 रूपये की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती हैं।

पर्सनल लोन की ईएमआई कैलकुलेटर (UCO Bank Personal Loan Emi Calculator)

यूको बेंक की वेबसाईट पर UCO bank personal loan emi calculator बनाया गया है। जिसकी मदद से आप अपने लोन की रकम,लोन को चुकाने की अवधि और वार्षिक ब्याज दर को डाल कर अपना महीने की किश्त यानी EMI की रकम गिन सकते है। इससे आपको आइडिया लग जाएगा की आपको महीने में कितनी रकम की EMI चुकानी पड़ेगी।

यूको बैंक से लोन के लिए डॉक्यूमेंट (UCO Bank Loan Documents)

यूको बैंक से यदि आप ऋण लेना चाहते है, तो आपके पास बैंक द्वारा मान्य ऋण के लिए जरूरी दस्तावेज होने चाहिए | किसी भी तरह के लोन को लेने के लिए सभी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है, तभी एक आवेदक ऋण के लिए आवेदन कर सकता है | यहाँ आपको ऋण आवेदक द्वारा लगाए जाने वाले जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया जा रहा है:-

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • पहचान पत्र (Identity Card)
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का खाता विवरण
  • इसके अतिरिक्त लोन से संबंधित दस्तावेजों भी होने चाहिए |

यूको बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं (Features of Personal Loan)

  • यूको बैंक में लोन लेना है तो आपको बहोत ही कम वार्षिक ब्याज दर पर लोन मिल सकती है।
  • पर्सनल लोन लेने के लिए कोई गारंटर की जरुरत नहीं होती है।
  • कोई भी लोन लेने वाला ग्राहक अगर पात्रता रखता है तो वो बड़े आराम से Uco Personal Loan ले सकता है।
  • यूको बैंक पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है।ग्राहक को कोई परेशानी हुए बिना ओनलाईन या ओफलाइन लोन मिल जाएगा।

इसे पढ़ें :- Central Bank Of India Se Loan Kaise Le?

UCO Bank Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आपको Uco Bank Se Personal Loan Kaise Le की जानकारी और बहोत ही कम समय में पर्सनल लोन चाहिए तो आपको uco bank online loan apply करना चाहिए।

  1. सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके यूको बेंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. Borrow के सेक्शन में जाकर Personal Loan पर क्लिक करना होगा।
  3. पर्सनल लोन के पेज पर Apply Now पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलके आयेगा।जिसमे आवेदक की पर्सनल जानकारी भरनी होगी।और फॉर्म को submit करना होगा।
  5. अब आपका आवेदन आगे जांच के लिए भेजा जाएगा।
  6. अगर सभी जानकारी सही हुयी और आप लोन लेने की पात्रता रखते है तो बेंक कर्मचारी द्वारा kyc के लिए आपका संपर्क किया जाएगा।
  7. अगर सबकुछ सही रहा और बेंक को लगेगा की आप सही में लोन लेने की पात्रता रखते है तो कुछ ही दिनों में आपके बेंक खाते में लोन की रकम जमा कर दी जायेगी।

UCO Bank Personal Loan के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको यूको बेंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा।
  2. अब आपको बेंक के कर्मचारी से पर्सनल लोन के बारे में बात करनी होगी।वो कर्मचारी आपको लोन से जुडा सभी मार्गदर्शन देंगे।
  3. अब आपको बेंक द्वारा Pesonal Loan Form दिया जाएगा।फॉर्म में जो जानकारी मांगी गयी है वो सभी जानकारी भरनी होगी।
  4. फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजो की कोपिया जोड़कर बेंक में फॉर्म जमा करना होगा।
  5. फॉर्म जमा करने के बाद बेंक के कर्मचारी आपके फॉर्म में लिखी गयी साड़ी जानकारी को जाचंगे और दस्तावेजो को वेरीफाय करेंगे।उसके बाद आपके फॉर्म को आगे भेज दिया जाएगा।
  6. अगर सबकुछ सही रहा और बेंक को लगेगा की यह व्यक्ति लोन लेने की पात्रता रखता है तो फिर जल्द से जल्द आपके लोन को स्वीकृत किया जाएगा।
  7. लोन की स्वीकृति होने के बाद कुछ ही दिन या घंटो में आपको लोन मिल जाएगा।
  8. लोन की रकम आवेदक के खाते में जमा कर दी जायेगी।

इसे पढ़ें :- Cashgain Se Loan Kaise Le? | 50000 Ka Loan Kaise Le? | Loan Lene Ka Trika Kya Hai?

FAQ

UCO Bank Personal Loan Minimum Salary?

आपकी सैलरी कम से कम 10 हज़ार की होनी चाहिए।

UCO Bank Personal Loan Interest Rate

12.55% से 12.80%

यूको बैंक किते प्रकार के लोन देता है?

व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan)
गृह ऋण (Home Loan)
कृषि ऋण (Agricultural Loan)
शिक्षा ऋण (Education Loan)
गोल्ड लोन (Gold Loan)
व्यावसायिक ऋण (Business Loan)
वाहन ऋण (Vehicle Loan)
अन्य ऋण (Other Loan)

UCO Bank Personal Loan Customer Care Number

1800 103 0123

इसे पढ़ें :-10000 से 500000 रुपये मनी व्यू ऐप से कैसे लें? | Money View App Se Loan Kaise Le?

दोस्तों यदि आपको लगता है की हमारी पोस्ट यूको बैंक में लोन लेना है पढ़ने से आपको कुछ सिखने को मिला है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करियेगा। आप हमारी वेबसाइट के और भी आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top