Bharat Loan App Se Loan Kaise Le? | भारत लोन ऐप से 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त करें?

Bharat Loan App के बारे में?

Bharat Loan App ऐप भारतीयों को ऋण देने और सबसे अधिक और जल्द से जल्द उनकी सहायता के लिए आसान और तेज़ डिजिटल तरीका है। इस ऐप को 30 दिसम्बर 2022 में संचालित किया गया था और अभी तक इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल 1 लाख से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं। आप इस एप्लीकेशन को अपने गूगल Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. प्ले स्टोर पर बात करें तो भारत लोन ऐप को 3+ की रेटिंग प्राप्त है। इस ऐप का संचालन देवमुनि लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड द्वारा किया गया है। यह एक ट्रस्टेड लोन ऐप है।

इसे पढ़े :- LoanFront Loan App से लोन कैसें लें? LoanFront Loan App Review 2023

भारत लोन ऐप से आपको कितना लोन मिलेगा?

Bharat Loan Application से आपको 10 हज़ार रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है। भारत लोन ऐप से आप कम से कम 10 हज़ार रुपये का लोन ले सकते हैंऔर इस ऐप से आपको ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता हैं।

भारत लोन ऐप से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा?

इस Application से लोन लेने पर आपको 1 साल से 3 साल के लिए लोन मिल सकता है। भारत लोन ऐप से आपको अधिक से अधिक 3 साल के लिए लोन मिल सकता हैं।

Bharat Loan App Eligibility Criteria (भारत लोन ऐप के पात्रता मानदंड)

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आप एक वेतनभोगी व्यक्ति होने चाहिए।
  • आपके पास सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आपका एक अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए।

इसे पढ़ें :- TrueBalance Loan App से लोन कैसे लें? TrueBalance Loan App Review 2023

Bharat Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी?

  • फोटोग्राफ।
  • पैन कार्ड।
  • निवास प्रमाण – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पोस्ट-पेड/लैंडलाइन बिल, यूटिलिटी बिल (बिजली/पानी/गैस)।
  • पिछले 3 महीनों के लिए बैंक विवरण (अधिमानतः आपका वेतन खाता)।
  • पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची।
  • पहचान और आयु प्रमाण।
  • पूरी तरह से भरी हुई दरें और शुल्क।

Bharat Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा?

इस Loan Application से लोन लेने पर 35% का APR लगाया जाता है। यहाँ से आपको लोन पर मासिक ब्याज 2.916% का देखने को मिल जाता हैं।

Bharat Loan App से लोन के लिए कितनी प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है?

इस Loan Application से लोन पर आपको कम से कम 2% की प्रोसेसिंग भी लगाई जा सकती है। प्रसंस्करण शुल्क पर जीएसटी 18% लगेगा।

उदाहरण :-

मान लीजिए आपने लोन लिया 50000 रुपये का तो इस पर आपको 35% सालाना का APR लग जाता है, 1000 की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है और उस प्रोसेसिंग फीस पर आपको 180 रुपये की जीएसटी लगाई जाती हैं। आपको लोन 12 महीने के लिए मिलता हैं। पूरा ब्याज जो आपको देना होता है वो है 9978 रुपये और जो आपको पूरा अमाउंट रिपेमेंट करना होता है वो है 59978 रुपए। आपको लोन प्रोसेसिंग फीस काट कर दिया जायेगा जो इस केस में 49000 रुपये आपके बैंक खाते में क्रेडिट किया जायेगा। आपकी मासिक क़िस्त 4998 रुपये की हो जाती हैं। जो आपने 1 साल तक हर महीने भरनी पड़ेगी।

इसे पढ़े :- ब्रांच लोन एप से लोन कैसे लें? | Branch Loan App Se Loan Kaise Le?

Bharat Loan App से लोन कैसे लें? (तरीका?, स्टेप-टू-स्टेप)

  1. आपने सबसे पहले प्ले स्टोर से भारत लोन ऐप (Bharat Loan App) को सबसे पहले डाउनलोड करना है।
  2. फिर आपने अपना अकाउंट बनाना है।
  3. इसके बाद आपने अपनी बेसिक जानकारी भरनी है।
  4. आपके द्वारा भरी गयी बेसिक जानकारी के अनुसार आपको एक क्रेडिट लिमिट दे दी जाएगी।
  5. ये क्रेडिट लिमिट आपको एलिजिबिलिटी के अनुसार ही प्रदान करी जाएगी।
  6. आपको अग्रीमेंट को साइन करना है।
  7. लोन अप्रूव हो जाने के बाद 30 मिनट में लोन की राशी आपके बैंक खाते में डाल दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें :- Rupeezo Loan App से ही लोन कैसे लें? | रुपीजो लोन ऐप से लोन अप्लाई का तरीका क्या है?

फ्रेंड्स, आज हमने जाना की Bharat Loan Application से लोन लेना लेने का तरीका क्या है, इस ऐप से लोन लेना चाहिए या नहीं? आप घर बैठे इस Loan Application से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, Bharat Loan Application से आपको कितना लोन मिलेगा, Bharat Loan Application से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, Bharat Loan Application से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, Bharat Loan Application से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Bharat Loan Application से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, Bharat Loan Application से लोन लोन लेने का तरीका?, तो दोस्तो ये सब आज हमने जाना। फ्रेंड्स अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें और अगर कोई डाउट हो तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top