Money Tap Se Loan Kaise Le? | मनी टैप से 5 Lakh लोन कैसे लें?

Money Tap Loan App (मनी टैप लोन ऐप्प)
मनी टैप भारत एक क्रेडिट लाइन और लोन ऐप्प
है, जहां से आप 5 लाख रुपए तक की लोन अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं, यह RBI द्वारा Verified Loan App है जहां से आप कई प्रकार के Loan ले सकते हैं जैसे शादी के लिए लोन, शिक्षा के लिए लोन, यात्रा के लिए लोन, चिकित्सा के लिए लोन, मोबाइल कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए लोन, बाइक या स्कूटर के लिए ऋण, यदि आपको भी 500000 तक का instant Loan चाहिए तो यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे Online Loan लेने के लिए एक बेहतरीन App के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल पर हैं Loan Amount प्राप्त कर सकते हैं। मनीटैप क्रेडिट लाइन केवल आपके द्वारा उधार ली गई राशि के लिए ब्याज लेती है। यदि आपको तुरंत अर्जेंट लोन ऑनलाइन चाहिए तो आप मनी टैप Personal App से लोन ले सकते हैं इसकी सहायता से अब घर बैठे अपने मोबाइल से ही अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।

Money Tap Loan App से लोन लेने की विधि क्या है, लोन कैसे ले सकते है?, मनी टैप से कितने ब्याज पर लोन मिल सकता है?, मनी टैप लोन एप्लीकेशन से लोन कौन-कौन ले सकता है?, मनी टैप लोन एप्लीकेशन से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है?, आपको इस एप्लिकेशन के संबंध में हम सारी जानकारी आज की इस पोस्ट में देंगे।

इसे पढ़ें :- KreditBee Loan App से लोन कैसे लें? KreditBee Loan App Review 2023

मनी टैप लोन ऐप्प (Money Tap Loan App) से आपको कितना लोन मिलेगा?

मनी टैप लोन एप्लीकेशन से आपको कम से कम 10000 रुपए और अधिक से अधिक 5 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है।

मनी टैप लोन ऐप्प से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा?

मनी टैप लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको 3 से 36 महीने के लिए लोन मिल सकता है।

Money Tap Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?

  • सेल्फी
  • आधार कार्ड संख्या
  • पहचान प्रमाण
  • पता प्रमाण
  • पैन कार्ड

इसे पढ़ें :- Rupeezo Loan App से ही लोन कैसे लें? | रुपीजो लोन ऐप से लोन अप्लाई का तरीका क्या है?

मनी टैप लोन ऐप्प से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा?

मनी टैप लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर 12% से 36% का सालाना का ब्याज लग जाता है।

मनी टैप लोन ऐप्प प्रोसेसिंग फीस क्या है?

मनी टैप लोन एप्लीकेशन पर 2% से 3.75% तक प्रोसेसिंग फीस लगायीं जाती है।

इसे पढ़ें :- Home Credit Loan App से लोन कैसे लें?

मनी टैप लोन ऐप्प Line SetUp Fees क्या है?

मनी टैप लोन एप्लीकेशन में आपको 199 से 999 One Time Line Setup Fees देखने को मिल जाती है।

Example :-

मान लीजिए आपने लोन लिया 1 लाख रुपए का तो आपको 13% सालाना का ब्याज लग जाता है, 1 वर्ष का आपको समय भी मिल जाता है। 2% सर्विस फीस + जीएसटी लग जाती है, लाइन सेटअप शुल्क 999+GST = 1181 रुपए क्रेडिट लाइन शुरू करने से पहले भुगतान किया जाना है और पूरा ब्याज जो आपको देना होता है वो है 7,181 रूपए और जो आपको पूरा अमाउंट रिपेमेंट करना होता है वो है 1,10,725 रुपए। मंथली इन्सटॉलमेंट 8,932 रुपए होगा।

Money Tap Loan App से लोन कौन-कौन ले सकते हैं?

  • भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष की होनी चाहिए।

इसे पढ़ें :- Finnable Loan App से लोन कैसे लें? Finnable Loan App Review 2023

Money Tap Loan App से लोन कैसे लें?

  1. आप MoneyTap क्रेडिट लाइन ऐप पर लॉग ऑन करें।
  2. अब आपने अपनी बेसिक जानकारी देनी होगी जिनमें आपका नाम मोबाइल, शहर, पैन और आय जैसी जानकारी दर्ज करें, और अपनी पात्रता जांचें
  3. केवाईसी सत्यापन पूरा करें, अपने दस्तावेज़ो को अपलोड करना है, जिनमें आपका एड्रैस शामिल होगा, और अपने प्रोफ़ाइल को वेरिफ़ाई कर लेना है।
  4. अब आपने लोन अमाउंट को सिलेक्ट करना है ईएमआई के तहत पर्सनल लोन की राशि को चुन लेना है।
  5. इसके बाद आपने बैंक खाते में लोन की राशि को ट्रान्सफर करने रेक़ुएस्ट कर लेना है।

फ्रेंड्स, आज हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे मनी टैप लोन एप्लीकेशन से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, मनी टैप लोन एप्लीकेशन से आपको कितना लोन मिलेगा, मनी टैप लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, मनी टैप लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, मनी टैप लोन एप्लीकेशन से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, मनी टैप लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, मनी टैप लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे लेते हैं, तो फ्रेंड्स ये सब आज हमने जाना।

इसे भी पढ़ें :- TrueBalance Loan App से लोन कैसे लें?

फ्रेंड्स अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें और अगर कोई डाउट हो तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top