Rocketpay Loan App Se Loan Kaise Le : फ्रेंड्स आज के इस दौर में रुपये-पैसे की जरूरत सब को होती है। रुपये-पैसे के बिना कोई भी काम शुरू नहीं किया जा सकता जी। हर व्यक्ति को रुपये-पैसे से जुडी कोई ना कोई तो समस्या आ ही जाती है। उसी समस्या का निपटान करने के लिए रुपये-पैसे की बहुत जरूरत होती है। आज के इस लेख में हम आपको इसी समस्या को दूर करने के लिए एक बिज़नेस लोन एप्लीकेशन लेकर आये है, जिससे आप बड़ी आसानी से घर बैठे बिज़नेस लोन ले सकते है। उस बिज़नेस लोन एप्लीकेशन का नाम है – Rocketpay Loan App. इस पोस्ट में हम आज हमआपको बताएँगे कि Rocketpay Loan App क्या है, Rocketpay Loan App से लोन कैसे लें, लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, में कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, Rocketpy Loan App पर कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं, कौन-कौन Rocketpay एप्प से लोन ले सकता है, Rocketpy एप्प पर कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगता है और कितने समय के लिए लोन मिलता है, आपको इस लेख में सारी जानकारी मिलेगी।
इसे पढ़े :- GPay दे रहा है फटाफट पर्सनल लोन, बिना इनकम ले 5 लाख का लोन
Rocketpay Loan App क्या है?
यह भारत का अग्रणी डिजिटल लेंडिंग मोबाइल आधारित बिज़नेस लोन प्लेटफॉर्म है। यह इंडिया का बेस्ट बिज़नेस लोन ऐप है जो की आरबीआई के तहत पंजीकृत है और Rocketpay Loan Pvt. Ltd द्वारा संचालित है। इस लोन एप्प शरुआत Apr 14, 2022 को की गई थी। Play Store के अनुसार Rocketpay Loan App को 100 K+ से ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया है और रेटिंग 4.5 की है। रॉकेटपे ऐप सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसायों के लिए बनाया गया है, विशेष रूप से खुदरा विक्रेताओं, सेवा प्रदाताओं, गिग श्रमिकों, थोक विक्रेताओं, आपूर्तिकर्ताओं, वितरकों, व्यापारियों, बिक्री एजेंटों, निर्माताओं, ब्रांडों और अन्य व्यापारियों के लिए जो अपने सामान, उत्पादों का क्रेडिट लेते हैं। या सेवाएँ बेचते हैं। एफएमसीजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, मोबाइल एक्सेसरीज, किराना, किराना, कपड़े और परिधान, मेडिकल या फार्मा, आभूषण या लक्जरी सामान, रेस्तरां या कैफे, ऑनलाइन व्यवसाय, फर्नीचर, हार्डवेयर जैसे व्यवसाय और कोचिंग या ट्यूशन, किराया संग्रह जैसे अन्य व्यवसाय कर सकते हैं उनकी विलंबित भुगतान समस्या को हल करने के लिए RocketPay से जुड़ें।
इसे पढ़े :- पीरामल फाइनेंस से लोन कैसे ले? | पिरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?
Rocketpay Loan App से लोन कैसे मिलेगा?
दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बतायेगे कि Rocket से लोन कैसे लेना है, दोस्तों सबसे पहले आपको इस अप्प को डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद आपको अप्प ओपन करना है और जो आपसे Permission मागता है इसे अल्लो करे। आगे आपको अपने दस्तावेज अपलोड करना है और आगे अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है। इसके बाद में आपको लोन अप्लाई now पर क्लिक करना है और अपनी जरूरत के अनुसार लोन राशी चुने और नेक्स्ट के ओपसन पर क्लिक करना है। लोन राशी चुनने के बाद 2 या 3 दिन तक इंतजार करना है और आपके पास इक कॉल आएगी और अपने लोन को वेरीफाई करवाए। इस प्रकार आपको लोन मिल जाता है।
Rocketpay Loan App की पात्रता क्या हैं?
यह एप्प वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन भी प्रदान करता है। यदि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता हैं जो समय पर उधार लिए गए लोन का भुगतान करते हैं, तो आप तुरंत लोन प्राप्त करने के योग्य हैं। अगर आप हमारे साधारण पर्सनल लोन पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो तुरंत पर्सनल लोन अप्रूवल प्राप्त करें :-
- आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए
- आपके पास न्यूनतम वेतन INR 22000 होना चाहिए
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।
Rocketpay Loan App के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट?
- आईडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी
- ऐड्रेस प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट
- आवेदक की एक फोटो जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे रहा हो।
- आपकी आय को मान्य करने के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।
इसे पढ़े :- KreditZy Loan App से लोन कम ब्याज दर से कैसे लें?
Rocketpay Loan App लोन की विशेषताएं?
- यह अप्प आपको बहुत कम ब्याज दर पर लोन देता है।
- इस अप्प से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नही उठानी पड़ती।
- लोन चुकाने के लिए आपको अधिकतम 6 मंथ तक का समय मिल जाता है।
- लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
- लोन लेने पर 24 घंटे के अंदर लोन का पैसा बैंक अकाउंट मे जमा कर दिए जाएंगे।
- लोन एप्लीकेशन Submit करने के बाद Review में अधिक समय नहीं लगता है।
- लोन लेने के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
- लोन एप्लीकेशन रद्द हो जाने पर आपसे किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है।
Rocketpay Loan App से कौन-कौन लोन ले सकता है?
- जॉब करने वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
- अगर आप बिज़नेस करते हो तो भी लोन ले सकते हो।
- अगर आप सैलरीड पर्सन हो तो भी आप लोन ले सकते हो।
Rocketpay Loan एप्लीकेशन में कितना लोन मिलता है?
दोस्तों जब आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि वह लोन एप्लीकेशन हमें कितने रुपयों का लोन दे रही है क्योंकि हमें जितने लोन अमाउंट की आवश्यकता है क्या वह एप्लीकेशन हमें उतने लोन अमाउंट की लोन दे रही है अथवा नहीं। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Rocket Loan App आपको 2000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता है जो कि एक बेहतर अमाउंट है।
Rocket Loan App लोन पर लगने वाले चार्ज?
- Convenience Fee starts at just Rs.100
- लोन का पैसा पहले चुकाना चाहते हैं तो भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
- Rate of interest @ 16% to 22%
- चेक बाउन्स चार्ज 500 रुपये / चेक बाउन्स
- Processing Fee – No
Rocketpay Loan App से लोन लेने का तरीका स्टेप तो स्टेप?
- सबसे पहले आप अपने Play Store से Rocketpay Loan App को डाउनलोड करना है।
- इसके बाद आपको Rocketpay Loan App को ओपन करना है, और App आपसे कुछ Permission मांगता है तो उनको Allow करे।
- इसके बाद आप Rocketpay Loan App के Homepage पर आ जायेंगे।
- अब आपको ऊपर की तरफ Setting का आइकॉन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
- अब आपको Login वाले option पर क्लिक करना है।
- आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Next वाले option पर क्लिक करना है।
- आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा, OTP को fill करके Next वाले Option पर क्लिक करना है।
- आपको लोन के लिए Apply Now पर क्लिक करना है।
- आपको KYC Document वाले option में क्लिक करना है।
- आपको अपनी Personal Information भरनी है।
- आपको अपनी Contact Information भरनी है।
- आपको अपनी Work Information भरनी है।
- आपको अपने बैंक की Information भरनी है आप सही तरीके से अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड Fill करना है।
- यह सारी जानकारी को Fill करने के बाद अगर आप लोन के लिए Eligible होंगे तो लोन की राशि आपको बता दिया जाएगा।
- आगे आपको Borrow Now पर क्लिक करना और कुछ ही देर में लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी।
Rocket Loan App से लोन रीपेमेंट कैसे करें?
अगर आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 3 महीने से लेकर 6 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है।
इसे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना महिला कारोबारियों के बारें में जानकारी