पीरामल फाइनेंस से लोन कैसे ले? | पिरामल फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Piramal Finance Personal Loan 2023 – ऐसे तो पिरामल फाइनेंस बहुत प्रकार का लोन देता है, लिकिन इस पोस्ट में आपको Piramal Personal Loan Apply Online के बारे जानकारी मिलेगी। पिरामल फाइनेंस होम लोन, पिरामल फाइनेंस बिजिनेस लोन, पिरामल फाइनेंस प्रोपर्टी लोन, जैसे बहुत सारे प्रोडक्ट पर कार्य करता है, आप मेरे इस पोस्ट में पिरामल फाइनेंस पर्सनल लोन के बारे में जानेंगे। पीरामल फाइनेंस कंपनी लोगों को ऑनलाइन पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है। अगर आपको भी कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए और आप बैंक के लोन प्राप्त करने की लंबी प्रक्रिया से गुजरना नहीं चाहते हैं, तो घर बैठे पीरामल फाइनेंस पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ जानकरियां और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे, फिर कुछ ही मिनटों में लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी। इस पोस्ट में आज हम आपको पीरामल फाइनेंस पर्सनल लोन क्या है, इसके लाभ, पात्रता व शर्तें, ब्याज दर, लोन अप्लाई करने का तरीका आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। अगर आप भी इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। चलिए जानते हैं पीरामल फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें?

इसे पढ़ें :- Ram Fincorp Se Loan Kaise Le? Ram Fincorp से लोन लेने का तरीका?

पीरामल फाइनेंस क्या है?

पीरामल रिटेल फाइनेंस (पीआरएफ), पीरामल फाइनेंस लिमिटेड पीएफएल के तहत एक व्यावसायिक इकाई, पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (‘पीईएल’, एनएसई: पीईएल, बीएसई: 500302) की सहायक कंपनी है। पीरामल फाइनेंस की शुरुआत Jul 21, 2021 को हुई थी। इस एप्लीकेशन को 5 लाख से ज्यादा लोग डौन्लोडस कर चुके है। गूगल प्ले स्टोर पर इस की स्टार रेटिंग 4.5 की है इस एप्लीकेशन का संचालन Piramal Capital & Housing Finance Limited द्वारा किया जाता है।

पीरामल फाइनेंस से आपको कितना Personal लोन मिलेगा?

इस कम्पनी से आपको 10000 रुपये से 10 लाख तक का लोन मिल सकता है।

पीरामल फाइनेंस से लोन भरने के लिए कितना समय मिलेगा?

इस फाइनेंस कंपनी से लोन लेने पर आपको 12 महीने से 60 महीने के लिए समय मिल सकता है।

पीरामल फाइनेंस से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा?

न्यूनतम 11.99% प्रति वर्ष,व अधिकतम 35.99% प्रति वर्ष ब्याज लगेगा। ब्याज दरों के अलावा आपको प्रोसेसिंग फीस आदि चार्जेस भी देने होंगे।

पीरामल फाइनेंस की विशेषताएं?

  • अपने सभी ऋण खातों तक एक ही स्थान पर पहुंच प्राप्त करें।
  • ऋण विवरण, अंतिम आईटी विवरण, अनंतिम ब्याज प्रमाणपत्र डाउनलोड करें।
  • अपनी सभी बकाया राशि का सुरक्षित रूप से ऑनलाइन भुगतान करने के विकल्प।

इसे पढ़ें :- Bajaj Finance Se Loan Kaise Le? | Bajaj Finserv App se loan kaise le?

पात्रता एवं शर्तें?

  • आपको भारत के मूल निवासी होने चाहिए।
  • आपका क्रेडिट स्कोर सही होना चाहिए।
  • यह कंपनी केवल वेतनभोगी को ही पर्सनल लोन देती है।
  • आपका मंथली सेलरी या आय 20000 से ज्यादा होना चाहिए।
  • एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ होना जरुरी है, जैसे – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बील, में से कोई भी होंना चाहिए।
  • पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 62 वर्ष तक हो। (कुछ मामलों में 70 वर्ष तक)

लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स?

  • सेल्फी
  • Personal Loan Application Form
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप/ Income Proof
  • Income Tax Return File/ Form 16

इसे पढ़ें :- आधार कार्ड से लोन? | Aadhar Se 2 lakh kaise le? | आधार कार्ड से अर्जेंट लोन?

Piramal Personal Loan Apply Online कैसे करे?

  1. सबसे पहले आपको पिरामल फाइनेंस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  2. आपको ऊपर दिए मेनू में से Loan Product में जाना है और उसमे आये आप्शन मे से Personal Loan पर क्लिक करना है।
  3. Personal Loan पर क्लिक करते है आप पिरामल पर्सनल लोन के पेज पर चले जायेंगे आपको उसमे से सामने डैसबोर्ड में Apply Now का आप्शन मिलेगा वहा पर आपको क्लिक करना है।
  4. फिर आपके सामने उस लोन से सम्बंधित सभी जरुरत के डॉक्यूमेंट के बारे में बताया जायेगा यदि आपको सभी सही लगे तो आप फिर से Apply Now पर क्लिक कर सकते है।
  5. Apply Now पर क्लिक करते है आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे वेरीफाई कर आपको Piramal Finance Personal Loan Apply Form खुल जायेगा।
  6. अब अपना मोबाइल नंबर डालकर Continue पर क्लिक करें और मोबाइल पर प्राप्त OTP डालकर वेरिफाई करें।
  7. फिर पैन कार्ड डिटेल्स डालकर Confirm करें।
  8. अब अपना Employment Type सेलेक्ट करें। (अगर आप Salaried Person है तभी आपको जल्दी लोन मिलेगा। Self Employed के लोन रिजेक्ट होने की संभावना अधिक है।)
  9. अपने Employer की डिटेल्स डालें.
  10. अपनी मासिक सैलरी डालें और Continue पर क्लिक करें।
  11. अब अपना ईमेल वेरिफिकेशन करें.
  12. Email Verify होने के बाद Continue पर क्लिक करें.
  13. अब आपको KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसमें अपना आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड आदि डालना पड़ेगा.
  14. इसी तरह सारे स्टेप्स को पूरा करें।
  15. अप्लाई करने के बाद अगर आप लोन के लिए Eligible होते हैं, तो लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :- Cash, UPI, Credit Card, Debit Card : भुगतान के लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है?

नोट :- इस पोस्ट का उद्देश जानकारी प्रदान करना गई। किसी बैंक या वित्तीय संस्था की लोन स्कीम की प्रमोट करना नहीं। जो जानकारी प्रदान की गई है, वह इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से ली गई है। कोई भी लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर बैंक या वित्तीय संस्था से जानकारी लें, चर्चा करें और निर्णय लें। लोन लेना आपका निर्णय है, जिसमें हमारी की जवाबदेही नहीं है। आपको Piramal Finance Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें।

धन्यवाद!

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment