
आधार कार्ड से 1 लाख रूपये का लोन कैसे मिलेगा – आप सभी यह जानते हैं की लोगों को सबसे ज्यादा रुपये पैसे की जरूरत होती है जिससे वे अपना काम निकाल सके। इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए लोग हमेशा लोन की तलाश में रहते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट में लोन लेने से संबंधित सारी जानकारी देंगे। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप मोबाइल के माध्यम से 1लाख रूपये तक का लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और साड़ी जानकारी लें।
आज का दौर पुरे का पूरा ऑनलाइन हो गया है अगर आपको कुछ भी काम करवाना होता है तो आप उसे ऑनलाइन बड़ी आसानी से करा लेते हैं। ठीक वैसे ही अब मोबाइल पर ऐसे कई ऐप है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन लोन लें सकते हैं। इसके लिए आप आधार कार्ड से ऑनलाइन 1 लाख रूपये का लोन कैसे मिलेगा इसकी जानकारी ले जिससे आप आसानी से 1 लाख रूपये का लोन लें पाएं। नीचे कुछ मोबाइल ऐप लोन की जानकारी विस्तार से बताया गया है।
ऑनलाइन आधार कार्ड से 1लाख का लोन कैसे मिलेगा? या आधार कार्ड से 1लाख रूपये तक का लोन देने वाले मोबाइल ऐप :-
1. Money Tap App
इस App से लोन लेना बहुत आसान है इससे आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Money Tap एप से आप न्यूनतम 10000 रूपये और अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इस ऐप में 1 से 3 प्रतिशत ब्याज हर महीने देना होता है। App डाउनलोड के लिए इस लिंक का उपयोग करें। ईएमआई अवधि 3 से 36 महीने तक और कम प्रोसेसिंग फीस 2% से 3.75% लगेगी।
2. Ring App
ऋण राशि (मूलधन): ₹ 1,00,000।
कार्यकाल: 12 महीने.
ब्याज दर: 30% प्रति वर्ष.
प्रोसेसिंग शुल्क (जीएसटी सहित): ₹ 3000 (3%)।
कुल ब्याज: ₹ 16,985।
ईएमआई: ₹ 9747.
अप्रैल: 36.86%.
ऋण राशि ₹ 1,00,000 है।
वितरित राशि ₹ 97,000 है।
कुल ऋण चुकौती राशि ₹ 1,16,985 है।
ऋण की कुल लागत = ब्याज राशि + प्रोसेसिंग शुल्क = ₹16,985 + ₹3000 = ₹19,985
3. PaySense App
इस ऐप से आप किसी भी काम के लिए लोन ले सकते हैं और या बिना सैलरी स्लिप के लोन देती है। इस ऐप से आप 6% से 36% के बीच वार्षिक प्रतिशत दर पर 5000 से 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। ।
प्रतिनिधि उदाहरण
व्यक्तिगत ऋण राशि – 1 लाख रुपये
कार्यकाल – 24 महीने
अप्रैल – 24%
समतुल्य मासिक ब्याज दर – 3%
प्रोसेसिंग शुल्क – 3000 रुपये
ब्याज – 26891
ईएमआई – 5,391
कुल पुनर्भुगतान राशि – 1,32,297।
4. TrueBalance- Personal Loan App
आप कम प्रोसेसिंग शुल्क पर न्यूनतम 62 दिनों से 12 महीने की अवधि के लिए 1000 रुपये से 1 लाख रुपये तक ऑनलाइन व्यक्तिगत लोन प्राप्त कर सकते हैं। एपीआर 60% से 154.8% तक है।
दोस्तों इन सभी बताये गए लोन एप्पस को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो और उसके बाद लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसके बाद रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें। फिर ओटीपी वेरिफाई करें। इसके बाद अपना दस्तावेज अपलोड कर दें। इससे आपको पता चलेगा कि आप कितना लोन ले सकते हैं। फिर आप Apply Now करें। इस प्रकार आप मोबाइल ऐप के माध्यम से 1 लाख रूपये तक का लोन ऑनलाइन ले सकते हैं।
हमेशा किये जाने वाले प्रश्न :-
आधार कार्ड से कितना लोन ले सकते हैं?
जैसा की हमने आपको बताया है कि कुछ मोबाइल ऐप के माध्यम से आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं और इस आर्टिकल के अनुसार आप 1000 से 500000 तक का लोन ले सकते हैं।
लोन लेने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?
इसके लिए आपको नॉर्मल दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड और कुछ बैंक से संबंधित दस्तावेज चाहिए होंगे।
आधार कार्ड से 100000 लोन कैसे मिलेगा मोबाइल से , इसकी सभी जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में दिया है जिससे आप आसानी से आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं। इस जानकारी के अनुसार जरुरत मंद लोगों लोन लेने में आसानी होगी जिससे उनकी आवश्यकता पूरी हो सके।