FlexSalery Loan App Se Loan Kaise Le? | 2 लाख रुपये लोन कैसे लें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, नमस्कार, कैसे हैं आप सब, मैं उम्मीद करता हूं आप सब ठीक ठाक होगें। आप हमारी वेबसाइट mohitlyrics.com पर आये है आपका इस वेबसाइट पर स्वागत है, आज हम आपको एक ऐसे लोन ऐप के बारे में बताने वाले है जिससे आप अपनी जरूरतों को लोन लेकर पूरा कर सकते हो, उस ऐप का नाम है FlexSalery Loan App. यह Online Loan Apply करने वाला लोन एप है। इस लोन App से अब तक बहुत से लोगों ने इंस्टेंट पर्सनल लोन लेकर अपना काम समय पर किया हैं। दोस्तों आज हम बतायेगे Flex Salary Loan App से कितना लोन मिलता हैं। Flex Salary Loan App से लोन कैसे लिया जाता हैं। Flex Salary से लोन लेने पर ब्याज दर क्या लगता है। फ्लेक्स सैलेरी लोन की विशेषता क्या है। फ्लेक्स सैलेरी लोन एप से लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए। इसके अलावा भी हम सारी जानकारी देंगे। जिससे आपको लोन लेने मे किसी प्रकार की कोई भी दिक्क्त ना आए। आप 2 लाख रुपए तक का लोन Flexsalery Loan App से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं तो जानने के लिए बने रहे इस पोस्ट के अंत तक, तो आइए जानते हैं कि फ्लेक्स सैलेरी लोन एप क्या है?

इसे पढ़ें :- TrueBalance Loan App से लोन कैसे लें? TrueBalance Loan App Review 2023

Flex Salary Loan App से ही लोन क्यो?

  • 100% त्वरित, आसान, सुरक्षित ऑनलाइन ऋण आवेदन
  • आसानी से लोन देता है।
  • आधार कार्ड और पेनकार्ड पर के साथ इंस्टेंट लोन स्वीकृति
  • सस्ती ब्याज दरें
  • Safe And Secure लोन हैं।
  • उच्च लोन स्वीकृति दर
  • एकमुश्त अनुमोदन, कभी भी नकद
  • एकाधिक निकासी
  • केवल उपयोग किए गए धन पर ही ब्याज का भुगतान करें।
  • किसी कागज वर्क की जरूरत नहीं होती हैं।
  • कम सैलरी वालों को भी लोन दे देता है।

FlexSalery Loan App Review इन हिंदी?

फ्लेक्स सैलेरी लोन एप्लीकेशन की शुरुआत 7 अगस्त 2017 को हुई। और अब तक इस लोन एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर पर 5000000+ डाउनलोड हो चुके हैं, इस लोन एप्लीकेशन को 2.9 की रेटिंग प्राप्त है। इस ऐप का संचालन विविफाई इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जाता है। इस लोन एप्लीकेशन को भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा रजिस्टर किया गया और एनबीएफसी के द्वारा अप्रूव्ड किया गया है जो इस लोन एप्लीकेशन को एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन की पहचान करने के लिए काफी है। यह एक तसल्लीबक्श लोन ऐप्प है जहां से आप बेझिक लोन प्राप्त कर सकते है। ध्यान रहे यह आप केवल भारत में वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए है।

Flexsalery Loan App से कितना लोन मिलता है?

आप फ्लेक्स सैलेरी लोन एप्लीकेशन से अधिकतम 200000 रुपये तक का लोन बड़े आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। जो आपकी लगभग छोटी मोती जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है।
आओ अब जान लेते है लोन भरने के लिए हमें यह ऐप कितना समय देता है जिस समय में लोन को भरना है।

Flexsalery Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

आप फ्लेक्स सैलेरी लोन एप्लीकेशन से कम से कम 10 महीने और अधिक से अधिक 36 महीने तक के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपने जरूरत को पूरा कर सकते हैं और यदि आपकी जरूरत पूरी हो जाए तो आप धीरे-धीरे किस्त वाइज इस लोन एप्लीकेशन से लिए गए लोन अमाउंट को चुका भी सकते हैं।

Flexsalery Loan App से कितने ब्याज दर पर लोन मिलता है?

आप जिस किसी भी लोन को प्राप्त करने जा रहे हो उस पर लोन देने वाले की तरफ से कितना ब्याज दर लगाया जाएगा तो आइए जान लेते हैं क्या फ्लेक्स सैलेरी लोन एप्लीकेशन से कितने ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। इस लोन एप्लीकेशन से कम से कम 18% और अधिक से अधिक 36.5% वार्षिक ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। इससे अधिक ब्याज दर भी लगाया जा सकता है वह आपके लोन लेते समय आपको बता दिया जाएगा।

इसे पढ़ें :- Home Credit Loan App से लोन कैसे लें? Home Credit Loan App Review

Flexsalery Loan App की प्रोसेसिंग फीस कितनी होती है?

दोस्तों लोन दाता के द्वारा लोन देते समय कुछ प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है ठीक उसी प्रकार फ्लेक्स सैलेरी लोन एप से भी लोन लेते समय आपको 0 से 1250 रुपए तक का प्रोसेसिंग फीस लगाया जा सकता है, इस एप्लीकेशन से जो भी प्रोसेसिंग फीस लगाया जाएगा वह सिर्फ एक ही बार लगाया जाएगा।

भुगतान का उदाहरण :-

यदि आपको 36 महीने की अवधि के लिए 29% वार्षिक ब्याज दर पर 50000 रुपये की राशि के लिए अधिकतम एपीआर 31.16% होगा। पहली निकासी पर 1000 रुपये का एक बार का प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाता है। मासिक किश्तें, न्यूनतम देय राशि 2054 रुपये है। 36 महीने के अंत में कुल 74872 तक का भुगतान किया जाना है।

Flexsalery Loan App से किन-किन दस्तावेजों पर लोन मिलता है?

फ्लेक्स सैलेरी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है :-

  • सेल्फी/ फोटो
  • आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ पहचान पत्र
  • पैनकार्ड
  • एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस/ पहचान पत्र/ बिजली का बिल)
  • नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन।
  • लोन आवेदक का बिजली का बिल होना चाहिए।

Flexsalery Loan App से किस पात्रता के आधार पर लोन मिलता है?

दोस्तों लोन ऐप पहले आपकी योग्यता के बारे में जानना चाहेगा किस योग्यता पर लोन मिलता है :-

  • लोन आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • लोन आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक की मासिक आय 8000 रुपये से अधिक होनी चाहिए।

इसे पढ़ें :- ATD मनी लोन ऐप से लोन कैसे लें? | ATD Money Loan App Se Loan Lene ka Tarika?

Flexsalery Loan App की विशेषता क्या है?

  • लोन एप से तुरंत लोन मिल जाता है।
  • ईजी और सिक्योर लोन मिल जाता है।
  • मिनिमम दस्तावेजों पर ही लोन मिल जाता है।
  • कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
  • फ्लेक्स सैलेरी लोन एप सेवन टाइम अप्रूवल और एनी टाइम कैश वाला सिस्टम मिल जाता है। यानी कि यदि आपका लोन एक बार अप्रूव हो गया तो आप कभी भी लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप जितना लोन अमाउंट को इस्तेमाल करेंगे उतना ही लोन अमाउंट का ब्याज आपको फ्लेक्स सैलेरी लोन एप को देना होगा।
  • Flex Salary Loan App आपको बहुत आसानी से लोन देता है।

Flexsalery Loan App Customer Care Number :-

आपको फ्लैट सैलेरी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने में या किसी भी अन्य प्रकार की कोई भी समस्या आ रही है तो आप इनके द्वारा दिए गए कस्टमर केयर कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं :-

  • मेल : kushi@flexsalary.com
  • कॉल करें : +91-40-4617-5151
  • पता :- यूनिट ए, 9 वीं मंजिल, एमजेआर मैग्नीफिक, खाजगुडा एक्स रोड्स, रायदुर्गम, हैदराबाद, तेलंगाना- 500008

Flexsalery Loan App से लोन अप्लाई करने का तरीका?

तो दोस्तों आइए अब जान लेते हैं कि फ्लेक्स सैलेरी लोन एप से लोन कैसे अप्लाई किया जाता है, लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे मिलता है, तो चलिए जानते हैं :-

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और उसके सर्च बॉक्स में Flexsalery Loan App लिखकर सर्च करना है और इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
  2. आपने इसमें अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है।
  3. अब आपने अपनी बेसिक जानकारी देनी होगी जिनमें आपका नाम मोबाइल नंबर पैन नंबर और एंप्लॉयमेंट डिटेल्स होंगी।
  4. आपको अपना पैन नंबर भरना है, और अपनी लोन लेने की एलिगिबिलिटी को चेक करना है।
  5. आपने दस्तावेज़ो को अपलोड करना है, जिनमें आपका एड्रैस शामिल होगा, अपने प्रोफ़ाइल को वेरिफ़ाई कर लेना है।
  6. आपने लोन अमाउंट को सिलेक्ट करना है ईएमआई के तहत पर्सनल लोन की राशि को चुन लेना है।
  7. दिए गए बैंक खाते में क्रेडिट लाइन को तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  8. आपने बैंक खाते में लोन की राशि को ट्रान्सफर करने रेकुएस्ट कर लेना है।

इसे भी पढ़ें :- 10000 से 500000 रुपये मनी व्यू ऐप से कैसे लें? | Money View App Se Loan Kaise Le?

फ्रेंड्स, हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया होगा कि Flexsalery Loan App से लोन लेने का तरीका क्या है, कितना ब्याज लगेगा, आपके लिए बेहद सहायता करने वाला साबित हुआ होगा, इसे आप अपने दोस्तों के साथ और फैमिली मेंबर्स के साथ, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करें।

धन्यवाद दोस्तों

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment