स्टैशफिन (StashFin) क्या है? | स्टैशफिन लोन ऐप से लोन कैसे प्राप्त करें?

स्टैशफिनलोन ऐप रिव्यु

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फ्रेंड्स स्वागत है आपका एक और नई पोस्ट में। यदि आपको भी अचानक पैसे की आवश्यकता है जिसकी वजह से आपका कोई काम रूका हुआ है तो आज आपको ऐसे ऐप के बारे में बताने वाले हैं जो तुरंत लोन देता है। और इसके लिए ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता भी नहीं होती है। आज हम बात करने वाले हैं स्टैशफिन पर्सनल लोन ऐप (StashFin Personal Loan App) के बारे में, सबसे पहले जान लेते है के स्टैशफिन क्या है, स्टैशफिन एक ऑनलाइन लोन एप है जो पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है। इस एप का उपयोग करके आप अपनी आवश्यकताओं के लिए विभिन्न तरह के लोन ले सकते हैं, जैसे कि शॉर्ट टर्म लोन, पर्सनल लोन, कैश एडवांस, और क्रेडिट लाइन। स्टैशफिन लोन ऐप सुविधाजनक तरीके से लोन प्रदान करता है। यह ऐप कम समय में लोन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है और इसके लिए आपको पेपरवर्क या वित्तीय दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है। StashFin Loan App, Personal Loan तथा Credit Line Card Provide करता हैं। यह दोनों ही आपकी वित्तीय सहायता के लिए होते हैं। आज हम बात करने वाले हैं स्टैशफिन लोन ऐप से कितना लोन मिलता है, स्टैशफिन लोन ऐप से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है, और उसके लिए आपको कितना ब्याज देना होगा। स्टैशफिन लोन ऐप से लोन कैसे अप्लाई करते हैं।

इसे पढ़ें :- Pocketly Loan App से लोन कैसे लें? Pocketly Loan App Review

स्टैशफिन लोन ऐप से कितना लोन मिलता है?

स्टैशफिन लोन ऐप से आप छोटी धनराशि का लोन ले सकते हैं। जिसके अंतर्गत स्टैशफिन लोन ऐप से 1000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। यदि आप इस ऐप से लोन लेकर उसे समय पर चुका देते है तो यह आपके लोन लेने की धनराशि बढ़ा भी देता है। जिससे आप अगली बार और अधिक लोन ले सकते हैं। इस ऐप से 1000 हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक की क्रेडिट लाइन कार्ड भी लिया जा सकता हैं। जिसे आप कही भी ट्रांसेक्शन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे पढ़ें :- TrueBalance Loan App से लोन कैसे लें? TrueBalance Loan App Review 2023

स्टैशफिन लोन ऐप से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?

स्टैशफिन लोन ऐप से लोन के बाद लोन चुकाने की अवधि 3 महीने से 36 महीने की होती है। इस अवधि मे आप लोन को किस्तों में चुका सकते हैं।

पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • पता प्रमाण (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
  • पहचान प्रमाण (पैन आईडी)
  • आपसे निम्नलिखित दस्तावेज़ मांगे जा सकते हैं :- बैंक स्टेटमेंट, आईटीआर/जीएसटी पेपर

इसे पढ़ें :- LoanFront Loan App से लोन कैसें लें?

स्टैशफिन ऐप लोन की पात्रता मानदंड?

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना आवश्यक है।
  • आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आय का स्रोत होना चाहिए (या तो वेतनभोगी या स्व-नियोजित)
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Stashfin से ही लोन लेना क्यो चुनें?

  • यह 1000 से 5 लाख रूपए तक का लोन देता है।
  • इस ऐप से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है।
  • सारी प्रक्रिया पेपरलेस है।
  • इस पर लोन लेने के लिए ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है।
  • लोन Approval के बाद लोन का पैसा तुरंत बैंक अकाउंट में आ जाता हैं।
  • लोन आसान किस्तों में मिल जाता हैं।

स्टैशफिन लोन ऐप से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

स्टैशफिन लोन ऐप से लोन लेने पर आपको करीब 11.99% से 59.99% का वार्षिक ब्याज लगता है। लोन पर लगने वाला ब्याज लोन की राशि, लोन की अवधि और लोन लेने वाले की रिस्क प्रोफाइल पर भी निर्भर करता हैं। वैसे आपको 11.99% से 59.99% प्रतिशत के बीच ही ब्याज चुकाना होता हैं।

इसे पढ़ें :- Kissht Loan App से लोन कैसे लें? Kissht Loan App Review 2023

उदाहरण :-

  • यदि आप 10000 रूपए का पर्शनल लोन लेते हैं। जिसकी लोन अवधि 3 महीने है। और इस पर लगने वाला 11.99% प्रति वर्ष ब्याज दर है। प्रसंस्करण शुल्क 0 होता हैं।
    तीन माह के लिए इस लोन पर ब्याज होगा
    कुल ब्याज : ₹167 रूपए EMI Calculator for Personal Loans at Stashfin
  • प्रोसेसिंग फीस होगी
    0 रूपए
  • आपको मिलने वाला लोन होगा
    10000-167=9833 रूपए
  • चुकाने वाला कुल लोन होगा
    लोन + ब्याज
    10000+167=10167
  • तीन माह के लिए प्रत्येक माह की किस्त होगी
    10167/3=3389 रूपए प्रतिमाह

इसे भी पढ़ें :- FairMoney Loan App से लोन कैसे लें? FairMoney Loan App Review 2023

स्टैशफिन ऐप लोन से लोन कैसे अप्लाई करें?

  1. स्टैशफिन ऐप लोन से लोन अप्लाई करने के लिए आपको ये निचे लिखे स्टेप फॉलो करने होंगे।
  2. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Stashfin Loan App Install करना है।
  3. Stashfin Loan App को ओपन करना है।
  4. Okay Let’s Start पर क्लिक करना है।
  5. अपनी भाषा चुनें।
  6. अपने फेसबुक अकाउंट, जीमेल अकाउंट या फोन नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है।
  7. मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पल क्लिक करना है।
  8. OTP आने पर OTP भरना है।
  9. Apply पर क्लिक करना है।
  10. अपनी बेसिक डिटेल भरनी है। जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, पेनकार्ड नंबर आदि
  11. Next पर क्लिक करना है। इसके बाद अपनी डिटेल एक बार फिर से चेक कर लेनी है।
  12. Submit पर क्लिक करना है।
  13. जैसे ही आप अपने एप्लीकेशन को सबमिट करते हैं यह आपकी Eligibility के हिसाब से आपको लोन Offer करेगा।
  14. ऋण की राशि का चयन करें।
  15. अपनी ईमेल आईडी, आधार कार्ड, अपनी सैलरी भरे, कंपनी का नाम भरें यदि अपना बिजनेस है बिजनेस का नाम भरें। Next पर क्लिक करें।
  16. अपने बैंक खाते का नंबर डालें।
  17. दोबारा बैंक खाता नंबर डालना है।
  18. बैंक का IFSC कोड डालें।
  19. अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्यो का नाम व फोन नंबर देने होंगे।
  20. इसके बाद आपके अकाउंट मे कुछ पैसे आएंगे जिसको सही-सही भरना है जैसे यदि आपके अकाउंट मे 1.23 रूपए आते हैं तो आपको 1.23 रूपए ही भरनें है।
  21. Continue पर क्लिक करना है।
  22. KYC के लिए अपना पेनकार्ड का फोटो, अपनी सेल्फी, आधार कार्ड की सामने की फोटो, आधार कार्ड की पीछे की फोटो अपलोड करनी है।
  23. फिर से Continue पर क्लिक करना है।
  24. आपको फिर से लोन चुनना है।
  25. जब आप सभी शर्तों से सहमत हो जाएं, तो लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Thanks

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment