क्या आपको भी इंस्टेंट लोन की जरूरत है और आप लोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जो आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन दे सकती है, उस एप्लीकेशन का नाम है RapidRupee Personal Loan App. हेलो दोस्तो क्या आप भी online लोन लेना चाहते हैं तो आप mohitlyrics.com वेबसाइट पर आए हैं, आज मैं आपको RapidRupee Online Application Se लोन कैसे लेना है, RapidRupee Loan Apply Online, इंस्टेंट लोन कैसे लेना है, ब्याज दर क्या है, कितना लोन मिलता है, लोन भरने के लिए कितना समय दिया जाता है। पूरी Details मेंबताऊंगा और अपना RapidRupee App का Honest Review भी दूंगा। इस ऐप को 4 दिसंबर, 2018 से शुरू किया गया था। रैपिडरुपी Loan App की Rating 4.3 है। 1,000,000+ डाउनलोड हैं। यह ऐप AFG Business Solutions (India) Private Limited द्वारा संचालित है। हमारे यहां वेतनभोगी पेशेवरों के लिए व्यक्तिगत ऋण, छोटे व्यक्तिगत ऋण, नकद ऋण, स्व-रोज़गार के लिए ऋण स्वीकार किये जाते हैं। जिसका आप जरूरत अनुसार लोन लेकर लाभ उठा सकते है, और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हो। अपनी अन्य दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन रुपए खर्च कर सकते हैं, किराना बिल से लेकर बच्चों के स्कूल की फीस और यहां तक कि बकाया बिलों को भी चुकाने में रैपिडरुपी आपकी मदद कर सकते हैं। हमारा ऐप पंजीकृत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), युवराज फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऋण देने की सुविधा प्रदान करता है। बिना किसी क्रेडिट चेक, जटिल प्रक्रियाओं या कागजी कार्रवाई के अपनी जरूरत की नकदी प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।
इसे पढ़े :- Pocketly Loan App से लोन कैसे लें? Pocketly Loan App Review
RapidRupee Loan App क्या है?
ये एक ऐसी लोन एप्लीकेशन है जो आपको ऑनलाइन लोन की सुविधा देती है | इस लोन ऐप की सहायता से आप जरूरत के समय पुरे देश में कहीं से भी लोन ले सकते है। ये एप्प आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी। ये ऐप आपको लोन के साथ अन्य सुविधाएं भी देती है जैसे :- ऑनलाइन बिल पेमेंट , ऑनलाइन शॉपिंग करके उसका भुगतान कर सकते है और किसी भी इमरजेंसी के वक्त में लोन ले सकता है। इस्तेमाल किये गये लोन की राशि को आप EMI द्वारा चूका सकते है।
रैपिडरुपी द्वारा कितने प्रकार के लोन ऑफर किये जाते है?
- वेतनभोगी पेशेवरों के लिए पर्सनल लोन – वेतनभोगी पेशेवर छोटी लेकिन तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए अग्रिम वेतन ऋण प्राप्त कर सकते हैं और पैसा सीधे उनके बैंक खाते में स्थानांतरित किया जा सकता है।
- पर्सनल लोन – आप इस जरिये इंस्टेंट पर्सनल लोन तक़रीबन 60000 रुपयों तक का, 12 महीनो तक के समय के लिए ले सकते है।
- कॅश लोन – नकद लोन मासिक किराना बिल से लेकर बच्चों के स्कूल की फीस तक और यहां तक कि बकाया बिलों को भी चुकाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
- स्व-रोज़गार के लिए लोन – पुरे भारत में ऑनलाइन लोन, स्व-नियोजित पेशेवर और वेतनभोगी आवेदकों के स्वीकार किये जाते हैं।
RapidRupee से कितना पर्सनल लोन ले सकते हैं?
रैपिडरुपी एक पर्सनल लोन ऐप है जो 1000 रुपये से शुरू होकर 60000 रुपये तक का ऑनलाइन इंस्टेंट लोन प्रदान करता है। इंस्टेंट लोन के लिए आवेदन करें और अपने बैंक खाते में सीधे नकद हस्तांतरण के रूप में 60000 रुपये तक प्राप्त करें।
इसे पढ़े :- Money Tap Loan App Se Loan Kaise Le? | मनी टैप से 5 Lakh लोन कैसे लें?
इंस्टेंट लोन ऐप RapidRupee से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?
इस इंस्टेंट लोन ऐप से आपको कम से कम 61 दिनों से 365 दिनों तक का लोन मिल जाता है।
RapidRupee app द्वारा ब्याज दर क्या लगाई जाती है?
हम आपको बता दे आपको हर महीने 1% का ब्याज देना पड़ता है, यानी की 12% सालाना ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।
RapidRupee द्वारा प्रोसेसिंग फीस कितनी ली जाती है?
प्रोसेसिंग फीस मात्र 349 रुपये से शुरू है। देर से भुगतान के लिए आपसे दैनिक विलंब शुल्क भी लिया जाता है।
इसे पढ़े :- दोसलीज लोन ऍप से Fast लोन कैसे लें? Doslease Loan App Review 2023
रैपिडरुपी इंस्टेंट पर्सनल लोन Example :-
आपने लोन लिया 4000 रुपये जिसकी चुकौती की अवधि 90 दिन है, तो ब्याज दर 12% प्रति वर्ष है। जिस पे आपको ब्याज लगेगा 599 रुपए और एकमुश्त ऑनबोर्डिंग शुल्क 118 रुपये लगेगा और आपने कुल राशि 4717 भरनी पड़ेगी। जिसका मासिक भुगतान के साथ 1572 रूपये होगा।
इसे पढ़े :- ZestMoney Loan App से लोन कैसे लें? ZestMoney Loan App Review 2023 |
लोन प्राप्त करने के लिए जरुरी दस्तावेज कौन कौन से लगेंगे?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड (पैन इंडिया उपस्थिति)
- सेल्फी
- पिछले 3 या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
रैपिडरुपी के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) क्या है?
- आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
- आपकी उम्र 22 वर्ष से 59 वर्ष होनी चाहिए ।
- Monthly income होनी जरुरी है। वेतनभोगी/स्व-रोजगार की न्यूनतम आय10 हजार प्रति माह होनी चाहिए।
- एक पर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- लोन आवेदन करने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर और स्मार्टफोन की जरूरत होगी।
- लोन लेने के लिए आपके पास आय एक निश्चित साधन होना चाहिए।
रैपिड रूपी लोन की विशेषताएं और फायदे क्या है?
- रैपिड रूपी ऐप द्वारा लोन लेने का तरीका ऑनलाइन है।
- लोन आवेदन करने का तरीका बिल्कुल आसान है।
- रैपिड रूपी एप्लीकेशन के द्वारा आपको 30 मिनट में तुरंत लोन अप्रूव हो जाता है।
- रैपिड रूपी ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।
- लोन लेने के लिए आपको क्रेडिट स्कोर की कोई जरूरत नहीं है।
- लोन आपको सीधा आपके बैंक का अकाउंट द्वारा मिलता है।
- आपको किसी भी प्रकार की कोई मेंबरशिप फीस या अपफ्रंट फीस नहीं देनी होती।
- लोन की राशि को चुकाने के लिए आपको 1 साल की समय अवधि मिल जाती है।
- 24 घंटे, सातों दिन आपको कस्टमर केयर की सुविधा मिल जाती है।
इसे पढ़ें :- क्रेडिटमंत्री लोन ऐप से लोन कैसे लें? | CreditMantri Loan App Se Home Loan Kaise Le?
रैपिडरुपी इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
- आपको गूगल प्लेस्टोर पर जाना होगा Personal Loan App – RapidRupee App ओपन करके अपने स्मार्टफ़ोन में Install कर लेना है।
- आप इस एप को स्मार्टफ़ोन में ओपन करते है तो आपके सामने मोबाइल नंबर भरने का आप्शन आता है।
- इसमें अपना मोबाइल नंबर भरें और Send OTP पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक 4 अंकों का OTP आयेगा उसे आप इस ऐप में भरें।
- इस OTP को भरने के बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा।
- अगले पेज पर आपको अपनी बेसिक जानकरी जैसे नाम, पिता नाम, जन्म तिथि और पिन कोड आदि भरना होगा।
- अब आपने KYC डाक्यूमेंट्स जैसे :- आधार कार्ड , पैन कार्ड, सेल्फी अपलोड करके वेरीफाई करें।
- अपना बैंक अकाउंट इसमें ऐड करें जिस बैंक कहते में आप लोन राशि ट्रान्सफर करवाना चाहते है।
- ये एप आपकी योग्यता के अनुसार लोन लेने की लिमिट प्रदान कर देता है।
- आप इस एप्प से लोन लेने चाहते है तो Apply Now पर क्लिक करें।
- आपका लोन अप्प्रूव हो जाता है और लोन राशि आपके अकाउंट में आ जाती हैं।
कॉन्टेक्ट नम्बर :-
किसी भी जानकारी के लिए आप care@rapidrupee.in पर ईमेल करें या इस नम्बर पर 022-68492929 कॉल करें।
इसे भी पढ़े :- Buddy Loan App से लोन कैसे लें? Buddy Loan App Review 2023
फ्रेंड्स, क्या आप मेरे खुद के एक्सपीरियंस के अनुसार जानना चाहेंगे कि मुझे यह एप्लीकेशन कैसी लगी? तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह एप्लीकेशन एक अच्छी एप्लीकेशन है, जो कि हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए पर्सनल लोन की सुविधा दे रही है जहां से आप बिना किसी क्रेडिट स्कोर और पेपर वर्क के तुरंत लोन ले सकते हैं। यह कोई फ्रॉड एप नहीं है, आप इस लोन ऐप से बेझिझक के लोन ले सकते है। इससे लोन लेना बिलकुल सुरक्षित है क्यूंकि ये लोन ऐप आरबीआई के बनाये नियमों को ध्यान में रखते हुए लोन देती है। आपको Personal Loan App – RapidRupee की all Details दे दी है मुझे आसा है की आपको हमारा ये Honest Review जरूर पसंद आया होगा तो आप इसे आपके दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
धन्यवाद!