Cashgain Se Loan Kaise Le? | 50000 Ka Loan Kaise Le? | Loan Lene Ka Trika Kya Hai?

Cashgain App Se Loan Kaise Le : यदि आपको instant personal लोन की आवश्यकता है तो आज हम आपको एक ऐसी Application के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ से आप आसानी से 50 हजार तक का Instant Personal लोन प्राप्त कर सकते हैं, उस App का नाम है Cashgain – Credit Loan. यह एक नई लोन एप्लीकेशन है जिससे आपको इमरजेंसी में लोन मिलता है । क्योंकि यह एक एमरजैंसी लोन एप्लीकेशन है तो इसमें आपको ब्याज ज्यादा लगता है और समय भी कम मिलता है। अब इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Cashgain App क्या है, Cashgain App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, Cashgain App पर लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड क्या हैं, Cashgain पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, Cashgain पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है, Processing fees कितनी लगती है और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो Cashgain App से कैसे contact करें।

Cashgain App क्या है?

यह एक Instant personal लोन प्रदान करने वाली App है जहाँ आप लोन की राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस एप को 15 दिसंबर 2022 में लांच किया गया था और यह ऐप भारत के 18 से 60 वर्ष के लोगों को लोन प्रदान करता है जो Salaried या Self Employed हैं। इस अप्प के 5 लाख से ज्यादा downloads है , और Play Store पर इसकी रेटिंग 5+ की है। इस ऐप का साइज 5.46 MB का है। यह एप्लीकेशन निगानिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा संचालित किया जाता है।

Cashgain Loan एप्लीकेशन में कितना लोन मिलता है?

आपको बता दूं कि Cashgain Loan App आपको 5000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक का लोन प्रदान करता है जो कि एक बेहतर अमाउंट है। अब बात क्र लेते है लोन भरने के लिए कितना समय देती है।

Cashgain लोन भरने के लिए कितना समय देती है?

Cashgain द्वारा लोन भरने के लिए कम से कम 91 दिन और अधिक अधिक 365 दिनों तक का समय दिया जाता है। अब बात कर लेते है ब्याज किस दर से लगाया जाता है।

Cashgain Loan App द्वारा लोन किस ब्याज दर से दिया जाता है?

इस ऐप द्वारा ब्याज दर 5% से 30% प्रति वर्ष तक लगाई जाती है। प्रोसेसिंग फीस मात्र 350 रुपये से शुरू होती है। सुविधा शुल्क मात्र 100 रुपये से शुरू होता है, कोई सदस्यता या अग्रिम शुल्क नहीं लिया जाता।

Cashgain App से लोन रीपेमेंट कैसे करें?

अगर लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं, इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 3 महीने से लेकर 12 महीने के बीच में कभी भी चुकाई जा सकती है।

Cashgain Loan App की कौन-कौन सी विशेषताएं है?

  • यह अप्प आपको बहुत कम ब्याज दर पर लोन देता है।
  • इस अप्प से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नही उठानी पड़ती।
  • लोन चुकाने के लिए आपको अधिकतम 365 दिनों तक का समय मिल जाता है।
  • लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
  • लोन लेने पर 24 घंटे के अंदर लोन का पैसा बैंक अकाउंट मे जमा कर दिए जाएंगे।
  • लोन लेने के लिए मिनिमम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
  • लोन एप्लीकेशन रद्द हो जाने पर आपसे किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है।

Cashgain App की पात्रता क्या हैं?

  • आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आप एक वेतनभोगी व्यक्ति होने चाहिए।
  • आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास न्यूनतम वेतन INR 5000 होना चाहिए।
  • लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी होता है।
  • आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

Cashgain Loan App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से कागजात लगते हैं?

  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • ऐड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस/यूटिलिटी बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट)
  • एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।

Cashgain Loan App डिटेल्स इन हिंदी?

  • पर्सनल लोन 5000 रुपये से ​​50000 रुपये तक
  • कार्यकाल 91 से 365 दिनों तक
  • प्राप्त उत्पाद के आधार पर ब्याज दर 5% – 30% प्रति वर्ष
  • प्रोसेसिंग फीस मात्र 350 रुपये से शुरू
  • सुविधा शुल्क मात्र: 100 रुपये से शुरू होता है
  • कोई सदस्यता या अग्रिम शुल्क नहीं

Cashgain Loan App में ऑनलाइन लोन कैसे अप्लाई किया जाता है?

  1. सबसे पहले आपको इस लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
  2. डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है।
  3. लॉगिन करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन का डैशबोर्ड दिखाई देगा, आपको अप्लाई लोन पर क्लिक करना है।
  4. लोन अप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड यहां पर लगाना होगा।
  5. इसके बाद आपको अपने बेसिक जानकारी यहां पर डालनी है जैसे कि नाम,पता,व्यवसाय आदि।
  6. और सबसे आखिर मैं आपको बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा।
  7. इसके बाद आपकी प्रोफाइल कंप्लीट हो जाती है और आपको लोन ऑफर मिल जाता है।
  8. लोन ऑफर पहले आपको चेक कर लेना है उसके बाद आपको अप्लाई करना है।

Cashgain Loan Late Payment Charge कितना लगता है?

  • अगर यहां पर आप पेमेंट लेट कर देते हैं तो आपको बवंडर चार्ज लगने वाला है।
  • आप से प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज लिया जाएगा जिसकी कोई लिमिट नहीं है।
  • मानकर चलें कि अगर आप लेट पेमेंट करते हैं तो 1 हफ्ते में रिपेमेंट अमाउंट डबल हो सकती है।
  • इसलिए या तो आप इसमें अप्लाई ना करें या फिर टाइम से इसकी रिपेयरमेंट करें।

Cashgain Loan Repayment ना करने से क्या हो सकता है?

  • अगर आप पेमेंट नहीं कर पाते हैं या करना नहीं चाहते हैं तो आप से प्रतिदिन के हिसाब से अलग चार्ज लिया जाएगा जिसकी कोई लिमिट नहीं है। आपकी लोन अमाउंट डबल भी हो सकती है ।
  • आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है जिसकी वजह से आपको दूसरी जगह भी लोन लेने में परेशानी हो सकती है।
  • कंपनी आपके खिलाफ लीगल एक्शन ले सकती है जिसके लिए कंपनी आपसे पहले ही Term & Condition साइन करवा लेती है।

निष्कर्ष :- अगर आपको बहुत ज्यादा इमरजेंसी नहीं है तो आप इस लोन एप्लीकेशन में अप्लाई ना करें इसके अलावा भी बहुत सारी बेस्ट लोन एप्लीकेशन है जिनका ब्याज बहुत कम है और आपको किस्तों पर लोन दे देती हैं।

थैंक्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top