Review In Hindi
दोस्तों आज बेरोजगारी का दौर है, आज के टाइम में हर नौजवान को रुपए की आवश्यकता है, लेकिन अगर नौजवान के पास न ही नौकरी है, और ना ही रोजगार तो, काम-धंदा जो हो रहा सह मंदा उसको चलाने के लिए रुपए कहाँ से ले, जो आसानी से भरे जा सके, तो फ्रेंड्स आज में ऐसे ऐप के बारे में बताने वाला हूँ, जो आप की सभी जरूरतों को पूरा कर सकता है उस अप्प का नाम है पेसेंस पर्सनल लोन ऐप (Paysense Personal Loan App). पेसेंस लोन यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको आपकी वित्तीय जरूरतें के लिए इंस्टेंट लोन प्रोवाइडेड करता है, आप इस लोन ऐप से 5000 रुपए से 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हो, इससे आप नए/पुराने वाहन खरीद सकते हो, विवाह शादी में खर्च कर सकते हो, शिक्षा, या किसी भी हारी-बीमारी में खर्च कर सकते हो।
इस पढ़ें :- Pocketly Loan App से लोन कैसे लें? Pocketly Loan App Review
पर्सनल लोन के लिए पेसेंस क्यों चुनें?
- 2 मिनट लगते हैं, जो त्वरित और साइन-अप करने में आसान है।
- कम और सस्ती ब्याज दरें
- कम क्रेडिट स्कोर वाले लोगों के लिए भी तत्काल ऋण उपलब्ध हैं।
- आसान, प्रबंधनीय और किफायती ईएमआई, अपना पुनर्भुगतान विकल्प चुनें।
- बिना किसी छिपी लागत के पूर्ण पारदर्शिता।
- 24/7 आसान और सुविधाजनक पहुंच, कभी भी और कहीं भी आवेदन करें
- कागज रहित, शून्य संपार्श्विक – ऐप पर आवश्यक दस्तावेज़ ऑनलाइन जमा करें और कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है।
- हमारे लोन ऐप पर लोन मिनटों में स्वीकृत हो जाते हैं।
पेसेंस क्या है?
पेसेंस ऐप एक डिजिटल लोन लेंडिंग प्लेटफॉर्म हैं जिसके द्वारा आप 5 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। पेसेंस ऐप को 11 फ़रवरी 2016 में संचालित किया गया था और अभी तक इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं। पेसेंस ऐप भारत के 60 से भी ज्यादा शहरों में पर्सनल लोन प्रदान करवाती है। आप इस एप्लीकेशन को अपने Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. प्ले स्टोर पर बात करें तो पेसेंस ऐप को 5.0 की रेटिंग प्राप्त है.इस ऐप का संचालन पेसेंस सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है।
इस पढ़ें :- MoneyTap Loan App से लोन कैसे लें? MoneyTap Loan App Review 2023
PaySense App से लोन लेने के लिए योग्यता?
- आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
- आपकी उम्र 21 से 60 के बीच में होनी चाहिए।
- अगर आप दिल्ली या मुंबई में रहते हैं तो आपकी मासिक आय कम से कम 20 हजार रूपये प्रति माह होनी चाहिए।
- अगर आप दिल्ली और मुंबई को छोड़कर किसी अन्य शहर में रहते हैं तो आपकी मासिक आय 18 हजार रुपए प्रतिमाह होनी चाहिए।
पेसेंस ऐप से लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है?
- एक सेल्फी।
- पहचान पत्र (आधार कार्ड या पैन कार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, रेंट एग्रीमेंट, बिजली, पानी या गैस का बिल)
- पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट।
पेसेंस ऐप से कितना लोन मिलेगा?
अगर पेसेंस ऐप पर लोन राशि की बात करें तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।
इस पढ़ें :- Central Bank Of India Se Loan Kaise Le?
पेसेंस ऐप से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?
इस ऐप पर आपको लोन को वापस करने के लिए 3 महीने से लेकर 60 महीने यानि 5 साल तक का समय मिल जाता है. आप अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार कार्यकाल का चयन कर सकते हैं।
पेसेंस ऐप से लोन पर कितना ब्याज लगेगा?
पेसेंस ऐप पर आपको कुल लोन राशि का 16 से लेकर 36 प्रतिशत तक सालाना ब्याज लगता है।
पेसेंस ऐप पर लगने वाले फीस और चार्ज?
6 ईएमआई भुगतान के बाद प्री-पेमेंट की अनुमति है। शेष मूल राशि पर फोरक्लोज़र शुल्क 4%+18% जीएसटी है। यदि आप अपनी इएमआई का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो पेसेंस ऐप पर आपको 500 रूपये का लेट पेमेंट चार्ज भी पे करना होता है वो भी 18% जीएसटी के साथ।
इस पढ़ें :- ब्रांच लोन एप से लोन कैसे लें? | Branch Loan App Se Loan Kaise Le?
इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने का तरीका?
- पेसेंस पर्सनल लोन ऐप इंस्टॉल करें।
- रजिस्टर करें और अपनी तत्काल व्यक्तिगत ऋण पात्रता की जांच करें।
- आईडी प्रूफ (आधार/पैन/वोटर आईडी), एड्रेस प्रूफ (आधार/यूटिलिटी बिल/रेंट एग्रीमेंट), इनकम प्रूफ (बैंक स्टेटमेंट) और एक फोटोग्राफ जैसे केवाईसी दस्तावेज मुहैया कराएं।
- आवेदन पर हस्ताक्षर करें और शीघ्र स्वीकृति प्राप्त करें।
- स्वीकृति मिलते ही, व्यक्तिगत ऋण राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें :- क्रेडिटमंत्री लोन ऐप से लोन कैसे लें? | CreditMantri Loan App Se Home Loan Kaise Le?
इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने का तरीका स्टेप टू स्टेप
पेसेंस पर्सनल लोन ऐप से लोन के लिए आवेदन करना एक स्मार्टफोन यूजर के लिए बहुत ही आसान है लेकिन अगर आपको कोई प्रॉब्लम आ रही है लोन लेने में तो आप नीचे बताये गए स्टेप को क्रमबद्ध फॉलो करें :-
- आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से पेसेंस पर्सनल लोन ऐप को डाउनलोड कर लीजिये।
- इसके बाद आप अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट कर लीजिये और गेट स्टॉर्टड वाले ऑपशन पर क्लिक करें।
- अब पेसेंस ऐप आपके कुछ परमीसिन मांगता है आप उसे अलो कर दीजिये।
- अब क्रिएट योर अकॉउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपनी बेसिक इनफार्मेशन फील करनी होती है जो निम्न प्रकार से है :–
- आपका नाम जो पैन कार्ड पर है
- आपकी जन्म तिथि
- Gender
- मोबाइल नंबर
- Email ID
- एम्प्लॉयमेंट टाइप मतलब कि आप सलरीएड हैं या सेल्फ एम्प्लॉयड
- महीने में आप कितना कमाते हैं
- पेन नंबर
- आपका करंट एड्रेस
- यह सारी डिटेल भरकर आपको सेव एंड कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आप ओटीपी को फील कर दीजिये।
- अगर आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो आप इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट डिटेल भरकर क वाईसी को कम्प्लीट कर लीजिये, अगर आप लोन के लिए एलिजिबल नहीं होते हैं तो आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है और आप फिर 2 महीने बाद दुबारा पेसेंस से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- केवाईसी को कम्प्लीट कर लेने के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है.तो अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि पेसेंस पर्सनल लोन ऐप से लोन कैसे मिलता है।
फ्रेंड्स, आप ने हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप अपने मिलने जुलने वालो को शेयर कर सकते हो, ताकि उनकी भी हेल्फ हो सके, अब मिलते है अगली पोस्ट में।
थैंक्स!