विद्यार्थी 45000 रुपए तक का लोन कैसे अप्लाई करें।

दोस्तों इस पोस्ट में, मैं आज आपको बताने वाला हूं आप एम पॉकेट लोन के लिए कैसे अप्लाई करते हैं और लोन लेने के बाद यहां से अपने बैंक में कैसे ट्रांसफर करते हैं। मैं आज आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं। अगर पैसों की आपको बहुत ज्यादा जरूरत पड़ रही है और पैसों के लिए आपने काफी जगह ट्राई कर लिया है और आपने बैंक से लोन लेने को भी ट्राई कर सकते हैं। लेकिन वहां से किसी कारण वश लोन आपको नहीं मिल रहा है और इस वजह से आपने एम पॉकेट एप्लीकेशन पर लोन के लिए अप्लाई करना है और लोन लेना है।

बैंक में भी ट्रांसफर करना है तो यह पोस्ट आपको पूरी पढ़नी चाहिए क्योंकि यहां आपको सारी जानकारी एम पॉकेट लोन एप्लीकेशन के बारे में मिनले वाली हैं, जैसे कि यहां आपको कितना लोन मिलता है, लोन का जो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है वो क्या रहने वाला है। लोन अगर आप यहां लेते हैं तो उसे रीपेमेंट कैसे करेंगे और लोन अगर आप यहां लेंगे तो आपसे प्रोसेसिंग फीस जीएसटी और इंटरेस्ट रेट ये सब चार्जेस कितने यहां पर लिए जाएंगे यह सब मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं तो चलिए अब पोस्ट को शुरू कर लेते हैं

mPokket App Review?

एमपॉकेट एक छात्र या वेतनभोगी के लिए लोन एप है, इस App की स्थापना 7 दिसंबर, 2016 को हुई थी। इस ऐप को 10 करोड़ लोगों ने इंस्टाल किया हुआ हैं। एमपॉकेट लोन ऐप की Star Rating 4.4 है। यह ऐप मेब्राइट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा संचालित है।

एमपॉकेट लोन Highlights हिंदी में

  • ऋण राशि – 45,000 रुपये तक
  • ब्याज दरें – 0% से 4% प्रति माह तक
  • कार्यकाल – 61 दिन से 1 वर्ष तक
  • प्रोसेसिंग एवं ऋण प्रबंधन शुल्क रु. ऋण राशि और श्रेणी के आधार पर 50 + 18% जीएसटी।
  • ब्याज दरें 48% की अधिकतम वार्षिक ब्याज दर (एपीआर) के साथ 0% से 4% प्रति माह के बीच।

मैं आपको बता दूं कि यहां पर लोन लेना बिल्कुल ही आसान है कोई भी व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकता है बस उसे प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है और मोबाइल नंबर तथा पर्सनल डिटेल डालकर सबमिट कर देना है 2 से 3 मिनट के अंदर आपके सभी डाक्यूमेंट्स verify किये जाएंगे जिसके बाद लोन अप्रूव किए जाएंगे।

एमपॉकेट लोन ऐप से कितना पर्सनल लोन मिलेगा?

इस ऐप पर दो तरह के लोग ही लोन के पात्र है – कॉलेज विद्यार्थी और वेतनभोगियों। ये दोनों 45000 तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं।

एमपॉकेट लोन ऐप द्वारा ब्याज दर क्या लगाई जाती है?

एमपॉकेट से लोन लेने पर 0% से 4% प्रति माह ब्याज लगेगा।

एमपॉकेट से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

यदि कोई व्यक्ति लोन प्राप्त करना चाहता हैं तो उस व्यक्ति को 61 दिनों से लेकर 12 महीने तक लोन मिल सकता है।

एमपॉकेट से लोन पर Processing Fee कितनी देनी होगी?

प्रोसेसिंग एवं ऋण प्रबंधन शुल्क रु. ऋण राशि और श्रेणी के आधार पर 50 + 18% जीएसटी लागू होगा।

छात्र या वेतनभोगी के लिए उदाहरण :–

उदाहरण के लिए आपने 30000 रुपये का लोन लिया, जिसकी समय अवधि 12 महीने की है और जिसकी ब्याज दर 30% प्रति वर्ष है। इसका प्रसंस्करण एवं ऋण प्रबंधन शुल्क 1,000 रुपए है। जीएसटी 180 रूपए बनता है। जिसकी वितरित राशि 28,820 रुपये बनती है। जिसका कुल ब्याज 5,096 रुपये बनता है। आपने जो कुल राशि चुकानी है वह 35,096 बनती है। जिसमें ब्याज और अन्य सभी शुल्क शामिल हैं।

इसे पढ़ें :- फिनेबल लोन ऐप से लोन लें | आपको लोन नहीं मिलने की मुख्य वजह

एमपॉकेट लोन ऐप के लिए योग्यता क्या है?

  • स्टूडेंट्स की उम्र लोन आवेदन करने के लिए कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक का किसी कॉलेज में नामांकित होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आवेदक के पास मोबाईल फोन भी होना चाहिए।

योग्यता वेतनभोगी के लिए :-

  • आवेदन करने वाली की उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • 9,000 रुपये और उससे अधिक के वेतन पर व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करें।
  • आवेदक का मासिक वेतक उसके बैंक अकाउंट मे प्राप्त होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सैलरी स्लिप होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास मोबाईल फोन होना चाहिए।

एमपॉकेट लोन ऐप के लिए जरूरी दस्तावेज?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • छात्रों के लिए कॉलेज आईडी कार्ड
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, वेतन पर्ची/जॉइनिंग लेटर, कंपनी/व्यवसाय विवरण।

आपको बता दे की दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस और ऑनलाइन है। इसके लिए आपको कही भी जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप घर बेठे 5 मिनट्स मे लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

इसे पढ़ें :- KreditBee App से कितने प्रकार का पर्सनल लोन ले सकते हैं

एमपॉकेट लोन ऐप से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से एमपॉकेट एप इंस्टॉल करें।
  2. अब आप अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर दर्ज करके OTP के माध्यम से लॉगिन करे।
  3. इसके बाद गूगल अकाउंट से लॉगिन करें।
  4. अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि आदि के बारे में भरें।
  5. इसके बाद अपने केवाईसी दस्तावेज जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपलोड करें।
  6. आपको कितना लोन मिल सकता है, उसके अनुसार लोन राशि ब्याज दर अवधि चुनें।
  7. अब बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त करने के लिए IFSC कोड, बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें।
  8. अब आपको एक वीडियो केवाईसी करना है जहां स्क्रीन पर नंबर दर्ज करें और अपनी बुनियादी जानकारी बताएं।
  9. सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र जमा करें।
  10. जो भी लोन राशि पास होती है वो आपके अकॉउंट में 10 मिनट के अंदर भेज दी जाएगी।

एमपॉकेट लोन ऐप कस्टमर केयर पता :- पीएस सृजन कॉर्पोरेट पार्क, टॉवर 1, 1204, सेक्टर वी, कोलकाता, डब्ल्यूबी 700091.

इसे पढ़ें :- हीरो फिनकॉर्प देती है कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन – जाने लोन लेने का तरीका?

दोस्तों, अगर आपको हमरी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने मिलने जुलने वालो के साथ शेयर कर सकते हो। पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

जय हिंद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top