SBI Pre Approved Personal Loan Kaise Le | भारतीय स्टेट बैंक से हाथों-हाथ 8 लाख कैसे ले?

प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन क्या है?

प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन (Pre-Approoved Personal Loan) आमतौर पर बैंकों/ लोन संस्थानों द्वारा अपने मौजूदा ग्राहकों को उनकी क्रेडिट हिस्ट्री, आय, नियोक्ता/ कंपनी की प्रोफ़ाइल आदि के आधार पर ऑफर किए जाते हैं। ऐसे लोन की राशि आमतौर पर जल्दी ट्रांसफर होती है और उन पर कम ब्याज दर भी ऑफर की जा सकती है।

SBI Pre Approved Personal Loan Kaise Le – दोस्तो आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को पूरे विस्तार से बतायेगे कि ,अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुला हुआ है तो, आप बहुत ही सरल तरीके से ऑनलाइन SBI Pre Approved Personal Loan Kaise Le सकते हैं। अभी SBI द्वारा बहुत सारे लोगों को फ्री अप्रूव पर्सनल लोन दिया जा रहा है। आप State Bank of India के SBI Yono मोबाइल एप्लीकेशन एवं इंटरनेट बैंकिंग के जरिए इंस्टेंट 8 लाख रुपये तक के लिए लोन आवेदन करके तुरंत अपने खाते में नकद राशि प्राप्त कर सकते हैं। आप State Bank of India के जरिए किस तरह से आप लोन ले पाएंगे, लोन लेने की पूरी जानकारी दी गई है, अतः आपसे निवेदन है कि आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जो अभी फ्री अप्रूव्ड लोन दिया जा रहा है, यह सिर्फ उस व्यक्ति को दिया जा रहा है जिनका भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुला हुआ और Cibil Score काम से काम 650 होना चाहिए। जितना ज्यादा Cibil Score होगा उतनी ही ज्यादा लोन राशि मिलने की संभावना होती है।

इसे पढ़ें :- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) 2023 क्या है? | PMMY के तहत लोन कैसे ले?

SBI Pre Approved Personal Loan Highlights

  • Name Of Article – SBI Pre Approved Personal Loan
  • Name of the Bank – State Bank of India (SBI)
  • Apply Mode – Online
  • Type of Loan – Personal Loan
  • Loan Amount – 25000 से 8 लाख रुपये तक
  • SBI Pre Approved Personal Loan Interest rate – 9.60% p.a.- 15.65% p.a
  • Processing Fee – 500 + जीएसटी
  • Prepayment Charges – 3% on prepaid amount
  • Age – 21 To 58 Years
  • Salary/Income -15000 रुपए कम से कम

SBI Pre Approved Personal Loan उद्देश्य क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा फ्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन लगभग सभी खाताधारकों को दिया जा रहा है, अगर आपका भी भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुला हुआ है तो, आप बहुत ही सरल तरीकों से भारतीय स्टेट बैंक से ऑनलाइन फ्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन बिना कोई कागजात के प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक का फ्री अप्रूव्ड लोन सिर्फ पढ़े-लिखे बेरोजगार लोगों को, अपना खुद का काम धंदा करने के लिए SBI Pre Approved Personal Loan दिया जा रहा है। इसके तहत बेरोजगार लोग तुरंत ही SBI Pre Approved Personal Loan Kaise Le कर अपना रोजगार लगा सकते हैं। रोजगार लगाने के लिए आपको पैसे की आवश्यकता होती है। अगर आपको जरूरत है तो ऐसी स्थिति में आप SBI Pre Approved Personal Loan Kaise Le कर अपना खुद का कोई भी काम शुरू कर सकते है।

Pre Approved Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज?

State Bank of India के जरिए फ्री अप्रूव पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ ही चंद डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी :-

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फॉर्म संख्या 16
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • सैलरी स्लिप
  • पहचान पत्र

इसे पढ़ें :- स्वयं सहायता समूह से लोन कैसे मिलता है?

SBI Pre Approved Personal Loan की विशेषताएं क्या है?

  • प्रोसेसिंग शुल्क बहुत कम लगाया जाता है।
  • केवल 4 क्लिक में इंस्टेंट लोन प्रसंस्करण और संवितरण
  • कोई भौतिक दस्तावेज की जरूरत नहीं।
  • एसबीआई योनो एप्लीकेशन और इंटरनेट बैंकिंग से आवेदन कर सकते है।
  • बैंक शाखा जाने की आवश्यकता नहीं।

SBI Pre Approved Personal Loan की पात्रता क्या है?

  • एसबीआई योनो एप से लोन लेने के लिए ग्राहक की उम्र न्यूनतम 21 से 58 वर्ष होनी चाहिए।
  • ग्राहक की मंथली इनकम मिनिमम 15000+ होनी चाहिए।
  • ग्राहक को SBI Saving Account होना जरूरी है।
  • एसबीआई सेविंग अकाउंट का एवरेजिंग बैलेंस मेंटेनेंस होना चाहिए।

इसे पढ़ें :- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन 2023 में कैसे मिलेगा?

SBI Pre Approved Personal Loan Kaise Apply Krein?

  1. इसका आवेदन प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट योनो में लॉग इन करें।
  2. अब आपको इस Dashboard पर Menu options पर क्लिक करना होगा।
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ नए विकल्प खुलेंगे।
  4. अब आपको यहां पर Loan विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  5. SBI Pre Approved Loan एसबीआई पूर्व स्वीकृत ऋण।
  6. क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ नए विकल्प खुलेंगे।
  7. अब आपको यहां पर Personal loan options मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  8. SBI Personal loan options एसबीआई पूर्व स्वीकृत ऋण।
  9. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  10. अब आपको यहां पर Express Credit Loan के नीचे “Apply now” विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  11. अब आपको यहां पर मांगी गई जानकारियों को दर्ज करना होगा जो आपसे पूछी जाती हैं।
  12. इसके बाद आपको “प्रोसीड” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  13. क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा।
  14. अब आपको यहां पर अपने EMI भुगतान की तारीख का चयन करना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  15. क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा।
  16. अब आपको यहां पर सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक भरना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  17. क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके ऋण आवेदन का पूर्वावलोकन खुल जायेगा।
  18. अब आपको प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा जिसे आपको सत्यापित करना होगा।
  19. इसके बाद आपको Congratulations message मिलेगा जिसमें आपको लोन प्राप्त होने की बधाई दी जायेगी, और साथ ही साथ आपके मोबाइल नंबर पर लोन राशि मिलने का संदेश मिलेगा।

Friends, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इस आर्टिकल में SBI प्री-एप्रूव्ड लोन के बारे में न केवल बताया है, बल्कि हमने आपको इस पर्सनल लोन के लिए पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी भी दी है ताकि आप आसानी से इस लोन के लिए आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें। यह लोन सभी खाताधारकों के लिए उपलब्ध है जो SBI द्धारा प्री-एप्रूव्ड लोन लेने के इच्छुक हैं।आप सभी आसानी से अपने-अपने ऋण हेतु आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योनो एप्प की मदद से पर्सनल लोन हेतु आसानी से अप्लाई करने के लिए उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करें और इसका लाभ प्राप्त करें। अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने मिलने जुलने वालो तक जरूर पहुचाये।

इसे पढ़ें :- आधार कार्ड से लोन? | Aadhar Se 2 lakh kaise le? | आधार कार्ड से अर्जेंट लोन?

नोट :- यह पोस्ट किसी व्यक्ति द्वारा जो सरकारी योजनाओं में रुचि रखता है और दुसरो को भी बताना चाहता है के द्वारा चलाया गया है। हमारी पूरी कोशिश रहती की एकदम सटीक जानकारी अपने अपने पढ़ने वालो तक पहुंचे जाए लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद भी कही ना कही गलती हो सकती है। इस पोस्ट के हर आर्टिकल में आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी जाती है। हमारा सुझाव है कि हमारा लेख पढ़ने के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी लीजिये। अगर लेख में कोई त्रुटि लगती है तो आपसे आग्रह है कि आप हमें इसकी जानकारी जरूर दें।

धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top