Honor Cash Loan App kya Hai?
इस लोन अप्प को गूगल प्ले स्टोर में 14 जून 2023 को रिलीज किया गया था। इस लोन अप्प पर 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड है। इसका इसका स्टारिंग रेट 2.8 का है। इस अप्प का संचालन Shree Marikamba Micro Finance Pvt. Ltd., NBFC-MFI द्वारा किया जाता है। इस एप का काम है लोगों को लोन देना। यहाँ से लोन लेना चाहिए? Honor Cash Loan App क्या है? यहाँ से आपको कितना लोन मिलता है? आज की इस पोस्ट में Honor Cash Loan Application के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेंगे। इस Application से कितने तक का लोन मिल सकता है? इस Loan Application से कितने ब्याज पर लोन मिल सकता है? इस Application से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है। इस बारे में Honest Review देंगे तो आइये इस पोस्ट को शुरु करते हैं।
इसे पढ़े :- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) 2023 क्या है? | PMMY के तहत लोन कैसे ले?
Honor Cash से आपको कितना लोन मिलेगा?
Honor Cash Loan App से आपको 2000 रुपये से 1,50,000 रुपये तक का लोन मिल जाता है। यहाँ से आपको कम से कम 2 हज़ार रुपये तक का लोन मिल सकता हैं। यहाँ से आपको अधिक से अधिक 1,50,000 रुपये तक का लोन मिल सकता हैं।
Honor Cash Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा?
इस Loan Application से लोन लेने पर आपको 91 (3 महीने) से 365 दिनों (1 साल) के लिए लोन मिल सकता है।
इसे पढ़े :- IndiaLends Se Loan Kaise Lein? | IndiaLends पर्सनल लोन कैसे ले?
Honor Cash Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा?
इस Loan Application से आप 12% से 26% के ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं।
Example -:
मान लीजिए आपने लोन लिया 5,000 रुपए का तो आपको 36% सालाना का ब्याज लग जाता है, 1.5% सर्विस फीस लग जाती है, 91 दिनों का आपको समय भी मिल जाता है, और पूरा ब्याज जो आपको देना होता है वो है 537.1 रूपए और जो आपको पूरा अमाउंट रिपेमेंट करना होता है वो है 5,537.1 रुपए।
इसे पढ़े :- 1.5 लाख रुपये तक का लोन कैसे लें? | Hero FinCorp App में लोन अप्लाई कैसे करें?
Honor Cash App Eligibility Criteria?
- आप भारत के नारिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18 साल की होनी चाहिए।
- आप एक वेतनभोगी व्यक्ति होने चाहिए।
- वैध फ़ोन नंबर और बैंक खाता होना चाहिए।
Honor Cash Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?
- पहचान (मतदाता पहचान पत्र/आधार/पैन)
- सेल्फी
- आधार कार्ड और पैन कार्ड
- बैंक कार्ड
पढ़े :- Branch Se Loan argent kaise le? | Branch se instant personal loan kaise le?
Honor Cash Loan Application से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
- Honor Cash Loan Application को सबसे पहले डाउनलोड करना है।
- आपने अपना अकाउंट बनाना है।
- इसके बाद अपने अपनी बेसिक जानकारी भरनी है।
- आपके द्वारा भरी गयी बेसिक जानकारी के अनुसार आपको एक क्रेडिट लिमिट दे दी जाएगी।
- ये क्रेडिट लिमिट आपको एलिगिबिलिटी के अनुसार ही प्रदान करी जाएगी।
- आपको अग्रीमेंट को साइन करना है।
- इसके बाद आपको लोन की राशी आपके बैंक खाते में दे दिए जायेंगे।
Honor Cash Loan App Review
यहाँ से आपको लोन मिलने में बहुत वक़्त लग सकता हैं। यहाँ से लोन मिल भी जाये तो आप पर बहुत ज्यादा प्रोसेसिंग फीस लगई जा सकती हैं। आपको लोन लेने के लिए ये पैसे मांगती हैं और आपको लोन मिलता भी नहीं हैं। कुछ कुछ लोगों का कहना है की यहाँ से आपको लोन कम समय के लिए भी दिया जाता हैं। आपको लोन के लिए आवेदन तभी करना हैं जब आपको ये तसल्ली हो जाये की आपको यहाँ से लोन अधिक समय के लिए मिलता हैं। हमें तो लगता है आपको Honor Cash से लोन के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए।
इसे भी पढ़े :- Pocketly App से लोन कैसे लें? | Pocketly Instant Personal Loan Argent?
दोस्तो आज हमने जाना की Honor Cash Loan App से लोन लेना चाहिए या नहीं? आप घर बैठे Honor Cash Loan Application से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, Honor Cash Loan Application से आपको कितना लोन मिलेगा, Honor Cash Loan Application से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, Honor Cash Loan Application से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, Honor Cash Loan Application से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, Honor Cash Loan Application से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, Honor Cash Loan Application से लोन कैसे लेते हैं, तो दोस्तो ये सब आज हमने जाना।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद