Defence PSU Stock बनेगा ‘रॉकेट’ | बुल रन दिखाने को तैयार ! दिया बड़ा टारगेट 😲

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bharat Dynamics ने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं और इसने अच्छी दौड़ लगाई है. लेकिन कंपनी के लिए आउटलुक देखते हुए ये स्टॉक अभी भी बुल रन दिखाने को तैयार माना जा रहा है.

Defence Stock Bharat Dynamics में खरीदारी की राय है. डिफेंस स्टॉक्स लगातार दौड़ रहे हैं और आगे का भी आउटलुक पॉजिटिव है. कंपनी ने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. आय 7 पर्सेंट बढ़ी है और कामकाजी मुनाफा 72 पर्सेंट बढ़ा है. मार्जिन 23 पर्सेंट से बढ़कर 37 पर्सेंट हो गया है. मुनाफे में 90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. स्टॉक पिछले 3 महीनों में 70 फीसदी भाग चुका है और 200 पर्सेंट की तेजी एक साल में दिखा चुका है

Bharat Dynamics Results

Bharat Dynamics का रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 798 करोड़ से 854 करोड़ पर हो गया है. EBITDA 72.6% पर बढ़कर 183 करोड़ से 316 करोड़ पर आया है. मार्जिन 22.9% के मुकाबले 37% पर आया है. कंपनी का PAT 153 करोड़ से 89% बढ़कर 289 करोड़ पर आ गया है. डिफेंस कंपनी की अन्य आय 37 Cr (yoy) से बढ़कर 88 करोड़ हुई है. कंरनी ने 0.85 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.

ProsCons
1. Company has reduced debt.
2. Company is almost debt free.
3. Company has been maintaining a healthy dividend payout of 35.2%
Stock is trading at 15.2 times its book value
2. The company has delivered a poor sales growth of -5.05% over past five years.
3. Earnings include an other income of Rs.362 Cr.
4. Debtor days have increased from 38.1 to 47.8 days.

Bharat Dynamics Share Target

Bharat Dynamics का स्टॉपलॉस 1525 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1575, 1595, 1620 पर रहेगा.

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment