Awfis Space Solutions 13% प्रीमियम पर! क्या करना है अब ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस ऑफर में कंपनी ने प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया था, जिसके मुकाबले इसकी 13% के प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. शेयर 432 रुपये प्रति शेयर के आसपास लिस्ट हुआ. इसके बाद इसमें तेजी भी आई और ये 17 पर्सेंट चढ़कर 448 के ऊपर भी गया.

Awfis Space Solutions का बिजनेस ?

Awfis वर्कस्पेस सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है. कंपनी स्टार्टअप ऑफिस स्पेस, SME एंटरप्राइज, बड़े कॉरपोरेट और MNCs के लिए फ्लेक्सिबल डेस्क से लेकर कस्टमाइज्ड ऑफिस स्पेस तक उपलब्ध कराती है.

Awfis Space Solutions IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

22 मई से 27 मई तक खुले IPO के जरिए कंपनी ने कुल 598.9 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें 128 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 470.93 करोड़ रुपये OFS के जरिए जुटाए गए.
इसके आईपीओ को ओवरऑल 108 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 383 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 432.25 रुपये और NSE पर 435.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 13.58 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Awfis Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 445.25 रुपये (Awfis Share Price) पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 16.25 फीसदी मुनाफे में हैं।

घाटे में चल रही कंपनी Awfis Space Solutions

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार शुद्ध घाटे में दिख रही है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 42.64 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में और बढ़कर 57.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि अगले वित्त वर्ष में इसका घाटा 46.64 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 61 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 565.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 18.94 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था लेकिन रेवेन्यू 633.69 करोड़ रुपये का हुआ

Awfis Space Solutions target price

इस IPO में ज्यादा रिस्क लेने वाले निवेशक लंबी अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं और अगर इसमें पैसा लगाना है तो लिस्टिंग के बाद इसमें खरीदारी करने का सोच सकते हैं. यानी कि लिस्टिंग के बाद अब अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो अब सोच सकते हैं. निवेशक मुनाफा बचाने के लिए 420 रुपये का स्टॉपलॉस लगाएं. लॉन्ग टर्म निवेशक उचित स्टॉपलॉस के साथ बने रहे सकते हैं.

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment