FlexiLoans क्या है? | FlexiLoans Se Business Loan कैसे ले?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप अपना किसी तरह का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं परन्तु धन के अभाव में कोई एक्शन लेने में असमर्थ है तो आपको परेशान होने की जरुरत नही है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे एप के बारें में बता रहे है, जो आपकी पैसों से सम्बंधित समस्या का मिनटों में समाधान कर सकता है – FlexiLoans. फ्लेक्सी लोन तब लिया जाता है, जब कोई पैसों की अचानक आवश्यकता हो जाती है। मतलब जब पैसों की इमरजेंसी के तौर जरूरत होती है तो, जिस बैंक में खाता होता है, उसी बैंक से फ्लेक्सी लोन प्राप्त किया जा सकता है। जबकि, टर्म लोन फ्लेक्सी लोन के बिल्कुल अलग है। टर्म लोन एक समान्य तरह का लोन है। फ्लेक्सी लोन के तौर बैंक से ग्राहक को एक क्रेडिट लिमिट दी जाती है। इस क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल ग्राहक इमरजेंसी में पड़ी पैसों की जरूरत के वक्त कर सकता है। मतलब जब ग्राहक को पैसों की तत्काल में जरूरत हो तो वह अपने क्रेडिट लिमिट के तहत धन निकाल सकता है। ग्राहक द्वारा निकाला गया धन ही फ्लेक्सी लोन के तौर पर जुड़ जाता है। मतलब ग्राहक को अलग से लोन के लिए आवेदन नहीं करना पड़ता है। FlexiLoans Business Loan Apply Online – हेलो दोस्तो आप FlexiLoans से आपको 1 करोड़ तक का Business Loan मिल सकता है आज मैं आपको FlexiLoans se Business Loan kaise le को Details में बताउंगा, आप हमारी इस पोस्ट को पढे। और आपको कोई भी परेशानी हो, या किसी प्रकार कि दिक्कत हो तो आप हमें आज कि पोस्ट के कमेंट करके बता सकते है। हम आपके सभी सवालो के जवाब देंगे।

FlexiLoans क्या है?

गूगल प्ले स्टोर पर इसकी शुरुआत 25 सितम्बर 2017 को हुई थी? इस एप्लीकेशन को 5 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस अप्प की रेटिंग 4.7 की है। दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया यह कंपनी आरबीआई के द्वारा रजिस्टर्ड है। इसका संचालन Flexiloans.com द्वारा किया जाता है।

इसे पढ़े :-

FlexiLoans App से कितना लोन ले सकते हैं?

FlexiLoans से आपको 50000 से 1 करोड़ रुपए तक का Business Loan मिल सकता है | इतनी लोन राशि आपको तभी मिल सकती है जब आप FlexiLoans के सभी नियमों और शर्तों के मुताबिक योग्य होते है।

FlexiLoans से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?

FlesiLoans App की राशि चुकाने के लिए कम से कम 12 महीने और अधिकतम 36 महीने का समय आपको लोन राशि चुकाने के लिए मिल जाता है।

इसे पढ़े :- PayMe से पर्सनल लोन कैसे लें? Payme Se Loan Le, रिव्यु हिंदी में, 2023?

फ्लेक्सीलोन्स बिजनेस लोन के लिए ब्याज दर क्या है?

सबसे पहले तो आप उसकी ब्याज दरों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें | ताकि आपको लोन राशि और ब्याज चुकाने में कोई दिक्कत ना आए FlexiLoans बिजनेस लोन लेने पर आपको 12 % की सालाना ब्याज दर लगेगी और यह ब्याज दर समय समय पर बदलती रहती हैं।

फ्लेक्सीलोन एप फीस और चार्ज?

फ्लेक्सीलोन एप से ऋण लेने पर आपको कुल लोन राशि का 2.5% प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होता है और यह फीस आपके दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए होती है |

इसे पढ़े :- Bajaj Finance Se Loan Kaise Le? | Bajaj Finserv App se loan kaise le?

FlexiLoans के लिए क्या Documents चाहिए?

  • आपको यहां पर किसी भी प्रकार के फिजिकल दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी आपको उन दस्तावेजों की फोटो अपलोड करनी होगी।
  • सबसे पहले तो आपको अपने पैन कार्ड की फोटो देनी होगी।
  • आपको अपने ऐड्रेस प्रूफ फोटोकॉपी दिखानी होगी।
  • आपके पास आपके बिज़नस से संबंधित दस्तावेज़ होने चाहिए।
  • आईटीआर की कॉपी होनी चाहिए।

इसे पढ़े :- Kreditzy App Kya Hai In Hindi | क्रेडिटजी का यूज़ कैसे करें ? | Kreditzy App से लोन कैसे लें?

FlexiLoans के लिए Eligibility Criteria क्या है?

  • FlexiLoans ने पात्रता मानदंड को सरल बना दिया है, जिसके लिए टर्म लोन की प्रोसेसिंग के लिए न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
  • व्यापार कम से कम 1 वर्ष के लिए चलना चाहिए और मासिक व्यापार बिक्री की मात्रा 200000 होना आवश्यक है।
  • लोन हेतु आवेदन करने के लिएआपकी आयु 21 से 65 के बीच होनी चाहिए।
  • यह व्यक्तियों, एकल मालिकों, निगमों और विनिर्माण, व्यापार या सेवाओं में शामिल निजी कंपनियों के लिए उपलब्ध है।
  • आवेदक के पास कम से कम 5 वर्ष का समग्र अनुभव होना चाहिए और 3 वर्ष या उससे अधिक समय तक उसी उद्योग में कार्य करना चाहिए।

FlexiLoans से असुरक्षित बिज़नेस लोन क्यों लें?

  • कहीं से भी आवेदन करें: 100% ऑनलाइन प्रक्रिया
  • आसान प्रक्रिया-समर्पित संबंध प्रबंधक
  • आकर्षक उधार दरें: एपीआर वार्षिक 12% से लेकर
  • लचीली व्यवसाय ऋण अवधि: 12 से 36 महीने तक
  • तेजी से वितरण
  • लचीली पुनर्भुगतान शर्तें
  • न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण
  • कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
  • अनुकूलित ऋण: खुदरा विक्रेताओं, व्यापारियों, रेस्तरां, ऑनलाइन विक्रेताओं और अधिक के लिए

इसे पढ़े :- Bharat Loan App Se Loan Kaise Le? | भारत लोन ऐप से 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त करें?

फ्लेक्सी लोन की क्या-क्या विशेषताए है?

  • यह लोन लेने पर आपको प्री पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
  • फ्लेक्सी लोन लेने की प्रोसेस काफी सरल और आसान भी है।
  • यह लोन लेने पर हर समय आपके अकाउंट में पैसे जमा रहते है ! जब चाहे आप उस राशि का उपयोग कर सकते है।
  • Flexi loan पर ब्याज दर दूसरे बैंको से लिए गए लोन की तुलना में काफी कम लगता है।
  • ये लोन लेने पर आपको ब्याज सिर्फ निकाली गई राशि पर ही लगता है।
  • Flexiloan लेने के लिए काफी कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

FlexiLoans से लोन कैसे ले?

  1. FlexiLoans से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पे जाना है।
  2. फिर आपको FlexiLoans लिखना है।
  3. आपके सामने FlexiLoans कंपनी की वैबसाइट आ जाएगी।
  4. आपने उस वैबसाइट में जाना है, और वहाँ Apply के बटन पे क्लिक कर देना है।
  5. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भर देना है।
  6. आपने एक बात का ध्यान रखना है, की आप को मोबाइल नंबर भरेंगे उस पर व्हात्सप्प जरूर चलता हो।
  7. आपको लोन की सारी जानकारी वही पर बताई जाएगी।
  8. एक बार आपने अपना No. भरा, और फिर आपने दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
  9. फिर यदि आप लोन लिए Eligibile होते है तो आपको ये लोन 48 घंटे के अंदर अंदर दे दिया जाता है।
  10. तो इस तरह से आप FlexiLoans से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

इसे भी पढ़े :- FairMoney Loan App Se Loan Kaise Le? | FairMoney Loan App Review 2023

तो आज हमने आपको बताया कि किस तरह से FlexiLoans से लोन ले सकते है ? आपको यहाँ से जो लोन मिलेगा उस पर आपको कितना ब्याज लगाया जाता है ? आपको ये लोन कितने इंटरेस्ट रेट पर लगाया जाता है , आपको लोन को वापिस करने के लिए कितना समय मिलता है ? आपको लोन के लिए कैसे आवेदन करना है आपको हमारा ये Honest Review जरूर पसंद आया होगा, अगर तो आपके किसी दोस्त या फिर परिवार के किससी दोस्त को पर्सनल लोन कि जररूरत है तो आप इसे आपके दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

धन्यवाद!

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment