मोबाइल से लोन कैसे लिया जा सकता है? | Mobile se loan lene ki vidhi?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोबाइल से लोन कैसे लिया जा सकता है – अगर आपको लोन की आवश्यकता है और आप लोन लेना चाहते हैं तो आज हम आपको मोबाइल से लोन लेने की जानकारी देंगे। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हे कभी भी लोन की आवश्यकता पड़ जाती है जिससे उन्हें समझ नहीं आता कि वे लोन कैसे लें। तो आज हम उन्हें मोबाइल से लोन कैसे लिया जा सकता है इसकी पूरी जानकारी देंगे। आप मोबाइल द्वारा लोन एप्पसे लोन ले सकते हैं चाहे वह लोन किसी वस्तु के लिए हो जैसे बिजिनेस के लिए या शादी के लिए, पढ़ाई के लिए या आप कोई काम शुरू करना चाहते हों आप यहाँ बताये गए मोबाइल लोन एप्प द्वारा लोन ले सकते हैं। वैसे तो बहुत से लोन एप्प हैं जिसके माध्यम से आप लोन ले सकते हैं लेकिन हम आपको इन दो एप्प के बारे में बताएंगे।

यहाँ बताये गए जानकारी के अनुसार आप मोबाइल द्वारा पर्सनल लोन ले सकते हैं जिससे आपको घर बैठे लोन प्राप्त हो जायेगा। क्योंकि कभी-कभी लोन की अचानक जरूरत पड़ने पर हमें बैंक में जाना पड़ता है जिसमे कभी-कभी काफी समय भी लग जाता है। लेकिन आप इस मोबाइल एप्प द्वारा लोन ऑनलाइन माध्यम से ले सकते हैं। लोन लेने के लिए आपको अपने मोबाइल द्वारा सावधानी से लोन के लिए अप्लाई करना होगा। इसलिए आप सबसे पहले यहाँ आवेदन अप्लाई करने की सभी जानकारी का अच्छे से अवलोकन कर लें।

मोबाइल से लोन लेने की विधि क्या है?

दोस्तों अगर आप को पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो हम आपको मोबाइल द्वारा पर्सनल लोन लेने की जानकारी देंगे। हम यहाँ आपको दो एप्प की जानकारी और आवेदन अप्लाई करने की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप लोन ले सकते हैं।

1. LoanFront – Personal Loan App
2. TrueBalance – Personal Loan App

LoanFront – Personal Loan App से लोन कैसे लें?

Friends, आज मैं जिस लोन एप्प की बात कर रहा हूं उस लोन एप्प का नाम है LoanFront Loan App. आज की इस पोस्ट में हम बतायेगे कि LoanFront से कितना लोन मिलेगा, LoanFront से कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा, LoanFront से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, LoanFront से लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी, LoanFront से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। लोनफ्रंट ऐप के बारे में पूरी जानकारी और लोन कैसे लिया जाएगा तो आओ इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं।

LoanFront Loan App Loan Amount?

इस कंपनी के द्वारा यदि आप पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 1500 रुपये तक का लोन मिल सकता है। यहां से अधिक से अधिक पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस कंपनी के द्वारा आपको 2 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन के लिए अप्लाई जा सकता है।

इसे पढ़ें :- IndiaLends Loan App से लोन कैसे लें? IndiaLends Loan App Review

LoanFront Loan App Interest Rate?

LoanFront Loan App के द्वारा आपको 15.95% से 35.95% तक का मासिक ब्याज दर भी देखने को मिल जाएगा।

LoanFront Loan App से लोन परा कितनी प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है?

LoanFront Loan App में आपको 1% से 7.5% की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है।

LoanFront Loan App Tenure Rate?

LoanFront Loan App की सहायता से आपको लोन को वापस करने के लिए कम से कम 3 महीने का समय दे दिया जाता है। और यदि आप यहां से कुछ ज्यादा समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वे लोन आप तकरीबन 12 महीने के लिए भी ले सकते हैं। LoanFront Loan App से आपको Personal Loan 2 साल के लिए मिल सकता है।

LoanFront Loan App Eligibility Criteria?

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 23 साल की होनी चाहिए।
  • आपका एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए।
  • आपका मासिक वेतन 15 हज़ार होना चाहिए।

LoanFront Loan App Documents Required?

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • सेलफ़ी

इसे पढ़ें :- Ring App से लोन कैसे लें? | Ring Se 2 Minut Mein Loan Le?

LoanFront Loan App से लोन अप्लाई करने की विधि?

  1. आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से LoanFront Loan App को डाउनलोड करना है।
  2. डाउनलोड कर लेने के बाद आपने अपनी पर्सनल बेसिक डिटेल भरनी है और अपनी एलिजिबिलिटी को 2 मिनट के अंदर चेक कर लेना है।
  3. अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपने लोन की अमाउंट को चूस करना है और रीपेमेंट करने के समय को चुन लेना है।
  4. इसके बाद आपने अपनी केवाईसी को कंप्लीट करनी है और अपनी इनकम को वेरीफाई करना है।
  5. इसके बाद आपके बैंक खाते में कुछ ही घंटों के अंदर लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

——————————————————————————————————————–

TrueBalance – Personal Loan App से लोन कैसे लें ?

Friends, आपको महीनो बैंक के चक्कर काटने पड़ते है तब जाकर आपको लोन मिलता है इसी समस्या को देखते हुए TrueBalance आपके लिए लेकर आया है, इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा जिससे आप इन सारी बैंक की झंझटों से बच जाते है और घर बैठे ऑनलाइन लोन ले पाते हो, आपको वाकई में घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो फिर आपको True Balance Se Loan Kaise Le इस विषय के बारे में लिखे गए आज के इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए। TRUE BALANCE बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन मानी जाती हैं, इस एप पर बिना किसी डाक्यूमेंट्स के आसानी से इंस्टेंट लोन ले सकते हैं, यह एप आरबीआई से रजिस्टर्ड भी हैं। आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि ट्रू बैलेंस पर आपको बिना पेपर वर्ग के लोन लिया जा सकता है और कम से कम दस्तावेजों में आपको लोन मिल जाता है। True Balance Se Loan Lene ke Liye Konse Documents Chahiye, True Balance से कौन लोन ले सकता है, True Balance से लोन लेने पर ब्याज दर क्या है, True Balance से लोन लेने के लिए कैसे लोन अप्लाई करें, 100% कागज रहित लोन आवेदन कर सकते है। इत्यादि जानकारी आपको देंगे।

TrueBalance Loan App Loan Amount?

इस कंपनी के द्वारा यदि आप पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां से TrueBalance Loan App से आपको कम से कम 1000 रुपये तक का लोन मिल सकता है। अधिक से अधिक पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस कंपनी के द्वारा आपको 1,00,000 रुपये तक का  लोन दिया जा सकता है।

इसे पढ़ें :- Chola One से लोन कैसे लें? | चोला वन ऐप से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

TrueBalance Loan App Tenure Rate?

इस Loan App की सहायता से आपको लोन को वापस करने के लिए कम से कम 62 दिनों का समय दे दिया जाता है। और यदि आप यहां से कुछ ज्यादा समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वे लोन आप तकरीबन 6 महीने के लिए भी ले सकते हैं।

इसे पढ़ें :- Ram Fincorp Se Loan Kaise Le? Ram Fincorp से लोन लेने का तरीका?

TrueBalance Loan App Interest Rate?

TrueBalance Loan App के द्वारा आपको 60% से 154.8% तक का ब्याज दर भी देखने को मिल जाएगा ।

TrueBalance से लोन लेने हेतु eligibility क्या होनी चाहिए?

  • आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदक को किसी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत होना चाहिए।
  • आवेदक की न्युनतम उम्र 18 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक की मासिक वेतन कम से कम 15000 रुपए तक होनी चाहिए।
  • आवेदक का वेतन हर महीने उसके बैंक में आना चाहिए।

इसे पढ़ें :- SmartCoin Se Loan Kaise Le? | SmartCoin Se Turant 1 Lakh Kaise Le?

TrueBalance Loan App Documents Required

  • सेलफ़ी
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड

TrueBalance Loan App से लोन लेने की विधि स्टेप To स्टेप?

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से TrueBalance – Personal Loan App को इंस्टॉल करें।
  2. अपने संपर्क नंबर के माध्यम से पंजीकरण करके ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन ऐप में लॉग इन करें।
  3. अपनी व्यक्तिगत ऋण पात्रता जानने के लिए आपने अपनी पर्सनल बेसिक डिटेल भरनी है।
  4. केवाईसी दस्तावेज़ जमा करें और तत्काल ऋण के लिए आवेदन करें।
  5. एक बार आवेदन स्वीकृत हो जाने पर, हम लोन राशि कुछ ही घंटों के अंदर सीधे आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर देते हैं।

इसे भी पढ़ें :- स्टैशफिन (StashFin) क्या है? | स्टैशफिन लोन ऐप से लोन कैसे प्राप्त करें?

दोस्तों मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है, इसकी जानकारी आपको दे दी है आप इसका ध्यानपूर्वक अवलोकन करें। अगर आपको लोन की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होगी तभी आप लोन ले क्योंकि लोन ऐप्प का ब्याज बहुत अधिक होता है इसलिए आप इसको ध्यान में रखते हुए पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें। आज की हमारी इस पोस्ट में इतना ही आज हमने आपको LoanFront Loan App और TrueBalance Loan App के संबंध में सारी जानकारी प्रदान करी है और अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। और अगर आपके किसी दोस्त को पर्सनल लोन की जरूरत है तो आप उस तक हमारा यह आर्टिकल शेयर करके उसकी सहायता कर सकते हैं।

धन्यवाद !

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment