ZapMony से 1 लाख रुपये लें? | ZapMony में लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैप मनी लोन एप से लोन कैसे लें, ZapMony Loan apply In Hindi : दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जैप मनी लोन एप से लोन लेने की पूरी जानकारी देंगे, कॉलेज के छात्रों के लिए सबसे सरल लोन ऐप है इससे नौकरी पेशा वाले भी लोन ले सकते है। जैप मनी लोन एप क्या है वह जैप मनी लोन एप से कितना लोन ले सकते है। आपको नोटों की सख्त जरूरत है, आप लोन लेना चाहते हैं तो आप जैप मनी लोन एप से बहुत ही आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं जैप मनी लोन एप द्वारा दी गई लोन राशि अप्रूव हो जाने के बाद तुरंत आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

ZapMony Loan App review In Hindi

zapmony Loan App 15 फरवरी 2023 को लांच की गई एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन पर 50 हजार से ज्यादा डाउनलोड है,इस लोन अप्प की रेटिंग 3.6 स्टार की है। इस लोन एप से हम बहुत ही आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं‌। जैप मनी लोन एप एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है । वह आज एप मनी लोन एप अपने ग्राहकों को लोन प्रोवाइड करवाता है । इस एप्लीकेशन के माध्यम से बहुत से ग्राहकों ने लोन का लाभ उठाया है। वह जेब मनी लोन एप से ली गई लोन राशि को आप कहीं पर भी उपयोग में ले सकते हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में, मैं आपको zapmony Instant personal loan app के बारे में बताने वाला हूं इस लोन एप्लीकेशन पर अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस बताने वाला हूं।

इसे पढ़ें :- Fibe Loan App से लोन कैसे लें? Fibe Loan App Review 2023

जैप मनी लोन एप से कितनी लोन राशि मिल सकती है? (Loan Amount)

इस लोन ऐप से कम से कम 1 हजार रुपए और अधिक से अधिक 1 लाख रुपए तक के लोन राशि हम बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप इससे भी अधिक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
zapmony Loan App से कितना लोन मिलेगा जान लेने के बाद अब जान लेते है लोन कितने समय के लिए मिल सकता है।

जैप मनी एप की लोन राशि की लोन भरने की अवधि कितनी है ? (tenure)

इस एप द्वारा लोन भरने का समय 3 महीने से लेकर 12 महीने तक का है। जितने टाइम में आप लोन भर सकते है आप उसी समय को चुने।

जैप मनी लोन एप की लोन राशि की ब्याज दर कितनी है? ( Interest Rate)

कोई भी लोन लेने से पहले लोन राशि ब्याज दर की पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए। बिना जानकारी के लोन ले लेते हैं बाद में बड़ी दिकतो का सामना करना पड़ता है । zapmony Loan App ब्याज दर 18% से लेकर 36% प्रति वर्ष तक की लगाई जाती है ब्याज दर लेने वाले लोन के अनुसार कम या ज्यादा लगाया जाता हैं।

इसे पढ़ें :- स्टैशफिन (StashFin) क्या है? | स्टैशफिन लोन ऐप से लोन कैसे प्राप्त करें?

जैप मनी लोन एप की लोन राशि की प्रोसेसिंग फीस कितनी है ? (Processing fee)

जैप मनी लोन एप की प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो दोस्तों जैसा सभी अन्य बैंक को एप्लीकेशन प्रोसेसिंग फीस लेते हैं। इसी प्रकार जैप मनी लोन एप भी प्रोसेसिंग फीस लेगा। प्रोसेसिंग फीस आपके लोन राशि पर निर्भर करती है। इसके अलावा जैप मनी लोन एप किसी भी प्रकार की शुल्क चार्ज नहीं करता है।

वर्तमान में लोन सेवा क्षेत्र कौन से है?

  • दक्षिण : चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोयंबटूर, मैसूर
  • पश्चिम : मुंबई, सूरत, पुणे
  • उत्तर : चंडीगढ़, जयपुर, आगरा, लखनऊ, इंदौर
  • पूर्व : गुवाहाटी, भुवनेश्वर, कोलकाता

जैप मनी लोन एप की सुविधाएँ

  • अपना क्रेडिट स्कोर बनाएं
  • निःशुल्क योजना और सशुल्क योजना उपलब्ध है
  • लाइफटाइम फ्री क्रेडिट स्कोर
  • वित्त पर शैक्षिक सामग्री

इसे पढ़ें :- RapidRupee Se Loan kaise le? RapidRupee से 60000 का लोन लेने का तरीका ?

जैप मनी लोन ऐप की योग्यता पात्रता क्या है? ( Eligibility)

  • आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • वह आप किसी भी बैंक के डिफाल्टर नहीं होने चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
  • लोन लेने के प्रति सभी दस्तावेज होने आवश्यक है।
  • आप की मासिक आय 18000 से अधिक होनी चाहिए।
  • वह आपके पास एक व्यवसाय सोर्स होना चाहिए।

जैप मनी लोन एप में कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे ? (Document)

वेतनभोगी व्यक्ति :-

  • एलएलपी, प्राइवेट लिमिटेड, पब्लिक लिमिटेड या सरकारी कर्मचारियों (राज्य या केंद्र दोनों) के तहत पंजीकृत संस्थाओं के साथ काम करना।
  • न्यूनतम शुद्ध वेतन रु. 15000 प्रति माह
  • बैंक खाते में वेतन क्रेडिट
  • नवीनतम वेतन पर्ची
  • अंतराजाल लेन – देन
  • पेन कार्ड
  • केवाईसी के लिए आधार

कॉलेज के छात्र :-

  • कोई आय-प्रमाण आवश्यक नहीं।
  • पैन/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस
  • केवाईसी के लिए आधार
  • कॉलेज आईडी – अनिवार्य
  • अंतराजाल लेन – देन

इसे पढ़ें :- Creditt – Instant loan online Kaise Le? Creditt Se 35000 रुपये प्राप्त करने की विधि?

जैप मनी लोन एप की लोन राशि को आवेदन कैसे करें? (Loan Apply)

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करना है । प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है । सर्च ऑप्शन में जैप मनी लोन एप नाम की एप्लीकेशन सर्च करनी है। ऊपर ही ऊपर जैप मनी लोन एप नाम की एप्लीकेशन आएगी उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
  2. सबसे पहले अपने मोबाइल में जैप मनी लोन एप ओपन करना है।
  3. ओपन करने के बाद लोन अप्लाई नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. लोन अप्लाई नाम के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फोर्म पेज खुलेगा।
  5. उस फोर्म पेज में अपनी ईमेल आईडी नाम मौजूद फोन नंबर सभी दस्तावेज अटैच कर देने हैं।
  6. सभी दस्तावेज अटैच करने के बाद आवश्यकतानुसार लोन राशि भरनी है‌। लोन राशि भरने के बाद नीचे सबमिट नाम का ऑप्शन आएगा।
  7. उस सबमिट नाम के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  8. क्लिक करने के बाद आपकी लोन राशि अपूर्व हो जाएगी।
  9. लोन राशि अपूर्व होते ही पर 24 घंटे में आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  10. आपके द्वारा दिए गए मौजूद फोन नंबर द्वारा आपको जानकारी प्राप्त कर दी जाएगी।

Customer Care Number :-

मेल : support@zapmoney.in
व्हाट्सएप चैट : 7806966207
कॉल सहायता : 04469006321

इसे पढ़ें :- आधार कार्ड से लोन? | Aadhar Se 2 lakh kaise le? | आधार कार्ड से अर्जेंट लोन?

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जैप मनी लोन एप से लोन लेने की पूरी जानकारी दी है । मुझे आशा है कि हमारी पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित होगी अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करके आप जैप मनी लोन एप के प्रति पूरी जानकारी ले सकते हैं। अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने जान पहचान वालो को जरूर शेयर करें।

धन्यवाद !

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment