RupeeApp Se Loan kaise le? | Loan lene ka trika kya hai?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lightning Rupee App Se Loan अप्लाई कैसे करें : हेलो दोस्तो स्वागत है mohitlyrics.com के इस नई पोस्ट में जिस पर आज हम बात करेंगे एक बेहतरीन लोन एप्लीकेशन के बारे में। फ्रेंड्स पैसे कि जरूरत हर किसी को होती है, चाहे अपने पर्सनल काम के लिए शादी विवाह के लिए, बिज़नेस के लिए या किसी अन्य कार्यो के लिए हो। दोस्तों अगर आपको भी माया रानी से संब्धित कोई समस्या है और आप भी किसी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने की सोच रहे तो आज हम आपके लिए एक Best Loan Application लेकर आये है। जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपने मोबाइल द्वारा लोन ले सकते है। दोस्तों उस एप्लीकेशन का नाम है – Rupee Personal Loan App. रूपी लोन एप से लोन कैसे लें? रूपी लोन एप क्या है? रूपी लोन एप की लोन राशि कितनी है? रूपी लोन एप की लोन राशि की ब्याज दर कितनी है ? इन सभी के बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे दोस्तों अगर आपको पैसों की सख्त जरूरत है। वह आप लोन लेना चाहते हैं तो आप रूपी लोन एप से बहुत जल्दी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं । रूपी लोन एप द्वारा ली गई लोन राशि कुछ ही मिनटों में आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।

Rupee Loan App Review In Hindi?

दोस्तों, Rupee की शुरुवात 28 अप्रैल 2023 को हुई, जिसका संचालन एक NBFC (गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था) जिसका नाम SRI KODE FINVEST PRIVATE LIMITED द्वारा की जाता है। इस एप्लीकेशन को 1 लाख से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है और इसकी रेटिंग 4.5 स्टार की है। Rupee ऐप पूरे भारत में युवा पेशेवरों के लिए एक त्वरित व्यक्तिगत लोन एप है, जहां कोई भी व्यक्तिगत पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Rupee App कितने प्रकार के लोन उपलब्ध करती है?

  • शादी – विवाह के लिए लोन
  • नयी – पुरानी कार और बाइक के लिए लोन
  • शिक्षा के लिए लोन
  • यात्रा के लिए लोन
  • स्वास्थ आपातकाल के लिए लोन
  • घर नवीनीकरण के लिए लोन
  • बिज़नेस के लिए लोन
  • क्रेडिट कार्ड बिल के लिए लोन

Rupee App से कितनी लोन राशि मिल सकती है?

इस मोबाइल एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस मोबाइल आप्लिकेशन से कम से कम 2000 रुपये से लेके ज्यादा से ज्यादा 80000 रुपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन कुछ ही मिनटो में ही प्राप्त कर सकते है।

Rupee App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

Rupee मोबाइल एप्लीकेशन से इंस्टेंट लोन लेना चाहते है तो यह लोन आपको 91 दिन से लेके 365 दिन तक के लिए पर्सनल लोन मिल सकता है। लोन चुकाने के लिए मिलने वाली समय सीमा यह आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि कर निर्भर करता है।

Rupee ऐप्प पर ब्याज दर क्या होगा?

अगर आप Rupee मोबाइल एप्लीकेशन से इंस्टेंट कॅश लोन लेने के बारेमे सोच रहे है तो आपको इसका ब्याज दर भी जान लेना जरुरी है। आपको कम से कम 16% से लेके 30% तक का सालाना ब्याज कंपनी दिए गए लोन की राशि पर ले सकती है।

Rupee App कौन-कौन से फीस लेता है?

इस ऐप द्वारा लेनदेन शुल्क नहीं लगाया जाता है और प्रोसेसिंग शुल्क न्यूनतम 0% से 10% तक लगाया जाता है। जुर्माना तभी लगाया जाता है जब कोई अपने निर्धारित भुगतान में देरी करता है।

Rupee App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • बैंक खाता

Rupee Personal Loan Apply करने की पात्रता क्या है?

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ।
  • आपके पास लोन चुकाने के लिए कमाई का कोई जरिया होना चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक वेतन 18000 रुपये होना जरूरी है।

Rupee App Se पर्सनल Loan कैसे ले?

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Rupee एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
  • Rupee मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन में रजिस्टर कर लेना है।
  • रजिस्टर कर लेने के बाद आपको आपकी पात्रता अनुसार लोन के कुछ ऑफर्स दिखेंगे आपको उसके मुताबिक आपको लगने वाली लोन की राशि और लोन चुकाने के समय को सेलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर लेना है। उसके बाद आपसे आपकी बेसिक जानकारी पूछी जाएगी।
  • आपकी बेसिक जानकारी भर लेने के बाद आपको आपके रहने वाले एड्रेस की जानकारी देनी है।
  • एड्रेस की जानकारी भर लेने के बाद आपको आपके काम की जानकारी भर लेनी है।
  • काम की जानकारी भर लेने के बाद आपको आपके जरुरी दस्तावेज जोड़ देने है।
  • दस्तावेज जोड़ देने के बाद आपको आपको आपके बैंक की जानकारी भर देनी है और लोन की एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है।
  • आप जैसे ही लोन की एप्लीकेशन को सबमिट करेंगे कंपनी आपकी लोन की एप्लीकेशन को उनके स्तर पर ऑनलाइन चैक करेगी और अगर सब कुछ सही रहा तो कंपनी आपके अकाउंट में कुछ ही मिनट के भीतर आपका लोन एप्लीकेशन स्वीकृत करके आके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में कैश को ट्रांसफर कर देगी।

सम्पर्क करें :-

  • पता : मोहन प्लाजा, तीसरी मंजिल, प्लॉट नंबर 733, रोड नंबर 36, जुबली हिल्स मेन रोड, ताड़ीगाडापा हैदराबाद, तेलंगाना, 500033
  • फ़ोन : 9060754780
  • ईमेल : srikodefinvestplimited@outlook.com
  • समय : सोम-शुक्र 10:00-18:00

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Rupee App क्या है, इस ऐप से लोन कैसे ले? और इस ऐप से जुडी अन्य जानकारी आज हमने आपको पूरी डिटेल्स में समझाया है। हम उम्मीद करते है की आप सभी को यह पोस्ट समझ आ गई होगी। Rupee App से लोन से बहुत आसान है और इस ऐप से घर बैठे बड़ी आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है और वो भी स्मार्ट फ़ोन की सहायता से। दोस्तों इस ऐप की एक अच्छी बात यह भी है की यह आपको जरूरत के अनुसार लोन लेती है और वो भी कम ब्याज दर में। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

धन्यवाद !

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment