SAS Loans से लोन तुरंत लोन कैसे लें? | SAS Loans se loan kaise le?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों नमस्कार, आज आपका एक नई पोस्ट में स्वागत है,आप हमारी वेबसाइट mohitlyrics.com पर आये है, जिस पर में आपको SAS Loans के बारे में बताने वाला हूँ। कि SAS Loans से ऑनलाइन लोन कैसे ले, कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे, लोन लेने के लिए पात्रता इत्यादि। SAS Loans से लोन लेने के लिए आपकी मासिक आय कम से कम 20 हज़ार रुपये होनी चाहिए। यहाँ से आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन, वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल क्रेडिट मिल जाता है। तो आज के इस पोस्ट में हम SAS Loans Application के बारे में जानकारी देंगे।

इसे पढ़ें :- Smart Lend से 1 लाख का लोन कैसे लें? | Smart Lend से लोन लेने की विधि?

SAS Loans क्या है?

SAS Loans एप की शुरुआत 28 फरवरी, 2021 को हुई। इस लोन ऐप पर 1 लाख + डाउनलोडस है। गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.0 की है। इस ऐप का संचालन Thirteen Mars Private Limited द्वारा किया जाता है।

इसे पढ़ें :- Bharat Loan App Se Loan Kaise Len? | भारत लोन ऐप से 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त करें?

SAS Loans से कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है?

इस Loan Application की सहायता से आपको यहाँ से कम से कम 15000 रुपये तक का लोन मिल सकता है। अधिक से अधिक लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप यहां से तकरीबन 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
अब आप की जानकारी के लिए बता देते है लोन को भरने के लिए कितना समय मिलता है।

SAS Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा?

इस Loan Application से आपको कम से कम 3 और ज्यादा से ज्यादा 60 महीने के लिए लोन मिल सकता है।

इसे पढ़ें :- ZestMoney Loan App से लोन कैसे लें? ZestMoney Loan App Review 2023

SAS Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा?

इस Loan Application की सहायता से आपको 10.65% से 26% तक का इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है।

SAS Loan App से लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी?

इस Loan Application से लोन लेने पर आपको 1% से 5% की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है।

इसे पढ़ें :- ATD मनी लोन ऐप से लोन कैसे लें? | ATD Money Loan App Se Loan Lene ka Tarika?

उदाहरण :-

माना आपने लोन लिया 100000 रुपये का, 12 महीने के लिए 14% दर के इंटरेस्ट पर लिया हैं तो आप की मासिक किस्त 8979 रुपये बनेगी। जिस पर आपको 1% की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाएगी जो1180 रूपये जीएसटी सहित बनेगी l इस तरह से लोन की कुल राशि 107748 रुपए बन जाती हैl और कुल राशि जो आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करी जाती है वह 98820 रुपए होती है।

SAS Loans के बारे में विशेष जानकारी?

  • आपको कोई अपफ्रंट फीस नहीं देखने को मिलती है।
  • आपको 5 लाख तक का लोन मिल सकता है।
  • आपकी मासिक आय 20 हज़ार की होनी चाहिए।
  • यहाँ पर आपको EMI कैलकुलेटर देखने को मिल जाता है।
  • आपको KYC डिटेल्स भरनी है & बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करना है।
  • आपको क्रेडिट कार्ड कैलकुलेटर भी देखने को मिलता है।

SAS Loans पात्रता मापदंड क्या होना चाहिए?

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आप एक वेतनभोगी व्यक्ति होने चाहिए।
  • मासिक वेतन 20 हज़ार रुपये प्रति माह का होना चाहिए।

इसे पढ़ें :- Pocketly Loan App से लोन कैसे लें? Pocketly Loan App Review

SAS Loans के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स होने चाहिए?

  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • सेल्फी
  • बैंक अकाउंटइस

SAS Loans से लोन कैसे लें?

  1. SAS Loans App को सबसे पहले Google Play Store से डाउनलोड करें।
  2. आपको Sign-Up करके इस एप्लीकेशन में अकाउंट बना लेना है।
  3. आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन डालनी है।
  4. मांगे गए सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना है।
  5. दस्तावेजों में KYC डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड & फोटोग्राफ।
  6. आपको 1 से 2 घंटे के अंदर अप्रूवल मिल जाता है।
  7. आपको इस अग्रीमेंट पर साइन करना होगा।
  8. इसके बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशी भेज दी जायगी।

इसे भी पढ़ें :- Kissht Loan App से लोन कैसे लें? Kissht Loan App Review 2023

फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में बस इतना ही, अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट्स करके जरुर बताये। आप हमारी वेबसाइट मोहितलिरिक्स.कॉम से लोन एप्लीकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपका कोई भी question हो तो वह भी आप हमसें पूछ सकते है। अगर आपके किसी दोस्त को Personal लोन की जरुरत है तो आप उस तक हमारी इस पोस्ट को फेसबुक ,इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते है। तो अभी इस पोस्ट में इतना ही

धन्यवाद !

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment