Upwards App Se Loan Kaise Le? | Upwards से लें 5 लाख रुपये का लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Upwards Personal Loan ऑनलाइन Kaise Le – आज हमारी जरूरते इतनी ज्यादा हो चुकी है कि हमारे सैलरी से हमारी जरूरते पूरी नहीं हो पाती है, उन जरूरतों को पूरा करने के लिए हम कर्जा लेने की सोचते है, अब बारी आती है हम कर्ज़ा किसी साहूकार से लें, बैंक से लें या किसी फाइनैंस कम्पनी से ले, तो दोस्तों में आज आज आप के लिए ऐसी एप्लीकेशन लाया हूँ जिससे आप घर बैठे बहूत ही कम समय में 5 लाख रुपये तक का लोन (कर्जा) ले सकते है :- उस एप का नाम है Upwards Quick Instant Loan App. यह एप्लीकेशन भारत की सबसे तेज लोन देने वाली ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन में से एक है जिसकी सहायता से आप 1 से 2 घंटे के अंदर ही तुरंत लोन ले सकते हैं। उपवर्ड्स लोन ऐप से आप बहूत सारे कामों के लिए लोन ले सकते है जैसे Family Function, घर का नवीनीकरण, Medical Emergency, Travel, Education Fees आदि तो आइये जानते है, Upwards Quick Loan Application के बारे में जानकारी देंगे। Upwards Instant Loan Application से लोन कैसे मिल सकता है? Upwards Loan Application से कितने तक का लोन मिल सकता है? Upwards Loan Application से कितने ब्याज पर मिल सकता है?

इसे पढ़े :- Ring Loan App से लोन कैसे लें? Ring Loan App Review 2023

Upwards लोन ऐप क्या है?

इस ऐप से लोन लेना बेहद आसान है इसकी पूरी प्रक्रिया 100% पेपर लेस है इस ऐप से आप कुछ ही घंटो में लोन ले सकते हैं, यह लोन एप 22 मार्च, 2017 को शुरु किया गया था। जिसे अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने downloads कर लिया है। गूगल प्ले स्टोर पर इस लोन ऐप की रेटिंग 2.9 की है। इस ऐप का संचालन Upwards Fintech Services Pvt. Ltd द्वारा किया जाता है।

Upwards Loan Application से लोन लेने के फायदे क्या है?

  • कम से कम ब्याज पर लोन मिल सकता है।
  • पर्सनल लोन पर जल्दी अप्रूवल मिल जाता है।
  • केवल पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट & सैलरी स्लिप की जरुरत होती है।
  • लोन 1 दिन में आपके बैंक खाते में मिल जाता है।
  • कोई भी पेपरवर्क नही करना होता है।

इसे पढ़े :- Pocketly Loan App से लोन कैसे लें? Pocketly Loan App Review

Upwards Loan App से कितने तक का लोन मिल सकता है?

Upwards Loan Application की सहायता से अधिक से अधिक लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यहाँ से कम से कम 25 हज़ार रुपये तक का लोन मिल सकता है। और ज्यादा से ज्यादा तकरीबन 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Upwards Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा?

इस Loan App से लोन चुकौती के के लिए आपको कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीने के लिए लोन मिल सकता है।

Upwards Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा?

Quick Loan App की सहायता से आपको प्रति वर्ष 16% से 32% तक का इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है।

इसे पढ़े :- दोसलीज लोन ऍप से Fast लोन कैसे लें? Doslease Loan App Review 2023

Upwards Loan App से लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी?

Upwards Loan App से लोन लेने पर आपको 2% से 4% की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है।

उदाहरण :-

माना आपने लोन लिया 100000 रुपये का, 12 महीने के लिए, प्रति वर्ष 20% ब्याज दर पर। आपका एक बार प्रसंस्करण शुल्क (ऋण राशि का 2%) रुपये होगा। 2000 होगा और आपको जो लोन राशि दी जाएगी वो 98000 रुपये होगी। मासिक ईएमआई 9263/-होगी। आपके द्वारा वापस की गई राशि 1,11,161 रुपये होगी। 9263 x 12 ईएमआई होगी, जिससे एपीआर 24% हो जाएगा।

Upwards Loan App पात्रता मापदंड क्या होनी चाहिए?

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आप एक वेतनभोगी व्यक्ति होने चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 और ज्यादा से ज्यादा 50 साल की होनी चाहिए।
  • सिबिल स्कोर 625 से ज्यादा होना चाहिए।
  • आपके लोन का उद्देश्य और इसकी प्रामाणिकता देनी होगी।
  • आपका मासिक वेतन 17500 रुपये प्रति माह होना चाहिए।
  • इनकम प्रूफ के रूप में आपकी सैलरी स्लिप या 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट।

इसे पढ़े :- होम क्रेडिट लोन ऐप से लोन कैसे लें? Home Credit Loan App Se Loan Kaise Le?

Upwards Loan App से लोन लेने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स होने चाहिए?

  • एड्रेस प्रूफ
  • सेल्फी
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट

Upwards से लोन किस किस कार्य के लिए ले सकते है?

  • गृह निर्माण और नवीनीकरण
  • पारिवारिक कार्य और शादियाँ
  • स्व-सुधार (कौशल-प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुल्क वित्तपोषण आदि)
  • मेडिकल आपात स्थिति
  • यात्रा
  • दोपहिया वाहन की खरीदारी
  • इलेक्ट्रॉनिक खरीद
  • एकाधिक ऋण चुकौती

Upwards से लोन लेने या अप्लाई करने का तरीका?

  1. Upwards Loan App को गूगल प्ले स्टोर की सहायता से इंस्टॉल करें।
  2. अपने गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट के साथ एप्लीकेशन में साइन अप करें।
  3. अपनी पर्सनल जानकारी को भरिए।
  4. सेल्फी फोटो को खींचकर अपलोड करें।
  5. आपको अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना है।
  6. बैंक खाते की पूरी जानकारी को भरें।
  7. इस तरह के लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  8. इसके बाद 1-2 घंटे के अंदर ही आपके लोन को अप्रूव करके आपके बैंक खाते में लोन की राशी ट्रान्सफर कर दी जायगी।

Note :- आपका ऋण अस्वीकार कर दिया जाएगा यदि आप अपनी आय और दायित्वों के बारे में गलत जानकारी प्रदान करते हैं उस राशि के लिए आवेदन करें जिसे आप वहन नहीं कर सकते हैं और आराम से चुका सकते हैं। पिछला ईएमआई भुगतान (क्रेडिट) इतिहास ठीक नहीं है।

इसे पढ़े :- 10000 से 500000 रुपये मनी व्यू ऐप से कैसे लें? | Money View App Se Loan Kaise Le

फ्रेंड्स, मैं आशा करता हूँ की हमारी आज की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा आज के इस पोस्ट में हमने Upwards Loan App के बारे में जिक्र किया है इसमें हमने बताया है की Upwards लोन ऐप क्या है?, Upwards Loan App पात्रता मापदंड क्या होनी चाहिए?, Upwards Loan App से लोन लेने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स होने चाहिए?, Upwards से लोन लेने या अप्लाई करने का तरीका? इत्यादि अगर आपको इस पोस्ट जुड़े किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप हमारी वेबसाइट mohitlyrics.com को सोसिलमिडिया पर शेयर कर सकते हो।

धन्यवाद !

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment