CASHe से लोन कैसे ले? | CASHe App Se Personal Loan Kaise Le?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CASHe App Se Loan Kaise Le – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट mohitlyrics.com के एक और नई पोस्ट में जिसमें हम आपको CASHe लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं CASHe एक भरोसेमंद लोन एप्लीकेशन है जहाँ से आप आसान शर्तों पर 4 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप एक Salaried Person है जिनको 12 हजार रुपये या इससे अधिक की सैलरी मिलती है तो पर्सनल लोन के लिए यह एप्लीकेशन आपके लिए सबसे बेस्ट है। इस पोस्ट में हमने आपको CASHe ऐप के बारे में वो सारी जानकारी दी है जो आपको लोन लेने से पहले पता होनी चाहिए। क्या आप भी लोन लेना चाहते हैं? लेकिन आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या हो रही है। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। आज के समय में पैसे का महत्व बहुत अधिक हो गया है। क्योंकि इसके बिना हमारा गुजारा भी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि पैसे कमाने के लिए हम सब कुछ न कुछ काम धंधा करते हैं। हमारे लाइफ में कुछ ऐसी चीजे भी होती है, यानी एक्स्ट्रा खर्चे आ ही जाते है, जिससे हमारे कमाई के पैसे कम पड़ जाते हैं। ऐसे में हम में से अधिकांश लोगो का ध्यान लोन की तरफ जाता हैं की बस कहीं से लोन मिल जाए। तो दोस्तों इस पोस्ट में हम यही बताने वाले हैं की Cashe ऐप से लोन कैसे ले? इसी समस्या के समाधान के लिए हमने यह वेबसाइट बनाया है। जिस पर हम लोन लेने के आसान और ऑनलाइन विधि की बात करते हैं। इस पोस्ट में हमने इसी समस्या के समाधान के लिए CASHe App से लोन लेने की जानकारी बता रहे हैं। क्योंकि CASHe ऐप इंस्टेंट ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाले ऐप्स में से एक है। जहां लोन के लिए आवेदन करना आसान है और आप कभी भी कहीं से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके और कई विशेषता है। जिसकी जानकारी हम नीचे विस्तार से बात करेंगे। तो अगर आप भी CASHe Se Loan लेना चाहते हैं। या फिर CASHe App के बारे में जानना चाहते हैं। तो इस पोस्ट में बताया है की CASHe App Se Loan Kaise Le in Hindi. लेकिन CASHe Loan App के बारे में यह जानना भी जरूरी है कि CASHe App क्या है? तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस पोस्ट को और जानते हैं CASHe ऐप से लोन कैसे मिलेगा।

इसे पढ़ें :- Money Tap Loan App Se Loan Kaise Le? | मनी टैप से 5 Lakh लोन कैसे लें?

CASHe क्या है?

CASHe एक पॉपुलर लोन देने वाली मोबाइल ऐप है। जिसके द्वारा घर बैठे लोन लिया जा सकता है। वो भी बिना पेपरवर्क के। क्योंकि इससे लोन लेने के लिए आपको किसी बैंक या ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। यहां सबकुछ ऑनलाइन हो जाता है और यह इंस्टेंट लोन प्रदान करती है। आपके लोन एप्लीकेशन को अप्रूव करने में अधिकतम 5 मिनट ले सकता है और अप्रूव होने के बाद सब कुछ सही रहने पर लोन राशि को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। आज के समय में पर्सनल लोन प्रदान करने वाली बहुत सारे एप्लीकेशन है। लेकिन यह उन सबसे अलग और लोकप्रिय है।इस ऐप का संचालन 25 February, 2016 से किया। इससे आप 1000 रुपये की राशि से लेकर 4 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से इसे अभी तक 10 मिलियन से अधिक लोगों ने इंस्टॉल किया है और इसे 3.5 की रेटिंग प्राप्त है। जो की अच्छी रेटिंग है। इस लेख में हमने यही बताया है की 2023 में CASHe ऐप से लोन कैसे ले? CASHe से लोन कैसे मिलता है? यह जानने से पहले इसकी कुछ जानकारियों को समझना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं CASHe Loan App की जानकारी हिंदी में

CASHe Loan App की पूरी जानकारी हिंदी में?

  • पोस्ट का नाम – CASHe App Se Loan कैसे मिलेगा
  • लोन का प्रकार – पर्सनल लोन
  • लोन आवेदन करने की प्रक्रिया – ऑनलाइन/मोबाइल ऐप
  • पार्टनरशिप कंपनी – भानिक्स फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड
  • ऐप का नाम – CASHe
  • ऐप की रेटिंग – 4+
  • कुल डाउनलोड – 10 मिलियन +
  • CASHe एक सुरक्षित लोन ऐप है। इससे कई लोगों ने लोन के लिए अप्लाई किया है और उन्हें लोन मिला भी है।

CASHe ऐप लोन कैसे देता है?

अगर आप CASHe ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो भी यह जान लें कि CASHe ऐप लोन कैसे देता है? दरअसल जब आप CASHe ऐप से लोन के लिए अप्लाई करते हैं। तब सबसे पहले यह चेक होता है की आप लोन के लिए Eligible यानी योग्य हैं कि नहीं। Eligible होने पर ही लोन दिया जाता है। अगर आपका लोन एप्लीकेशन अप्रूव हो जाता है तो इसका मतलब है कि आप लोन के लिए Eligible हैं और आप लोन ले सकते हैं। इसके साथ ही वो सभी CASHe ऐप के Lending Partner (ऋणदाता) दिखेंगे। जिससे आप लोन लेंगे। असल में वही आपको लोन प्रदान करता है। जैसे Bhanix Finance & Investment Ltd. चलिए जानते हैं कि CASHe App Se Loan लेने के लिए योग्यता क्या है?

इसे पढ़ें :- इंस्टा नोवा लोन ऐप से लोन कैसे लें? Insta Nova Loan App Se Loan Kene Ki Vidhi?

CASHe लोन ऐप पर कितना लोन मिलता है?

यह ऐप एक हजार रुपए से 4 लाख रुपए तक का लोन प्रोवाइड करता है। लेकिन आपको कितना लोन मिलेगा। यह आपके मासिक आय और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपका मासिक आय और सिबिल स्कोर अधिक होगा। तब लोन भी अधिक मिलेगा।

CASHe Loan App कितने समय के लिए लोन देता है?

CASHe Personal Loan 3 महीने से लेकर 18 महीनों के लिए देता है। इस समय के अंदर आपको CASHe द्वारा प्राप्त लोन को ब्याज के साथ भरना होता है।

CASHe Loan App कितने ब्याज दर पर लोन देता है?

CASHe Personal Loan पर आपको लोन 30.42% की वार्षिक ब्याज दर पर दी जाती है। यह आपके रिस्क प्रोफाइल के आधार तय होता है। इसके अलावा लोन लेने पर कुछ प्रोसेसिंग फीस भी लिया जाता है। जो कुछ इस प्रकार है –

  • CASHe ऐप से 180 दिन, 270 दिन या 1 वर्ष के लिए लोन लेने पर आपको लोन राशि का 2% या 1200 रुपए प्रोसेसिंग फीस देना होता है।
  • वहीं 90 दिनों के लिए लोन लेने पर लोन राशि का 1.5% या 500 रुपए का प्रोसेसिंग फीस भुगतान करना होता है।
  • यदि 540 दिन के लिए लोन ले रहे हैं तो लोन राशि का 3% या 1000 रुपए का प्रोसेसिंग फीस भुगतान करना होता है।
  • आमतौर पर जो राशि अधिक होती है। उसी का भुगतान करना होता है। जैसे; 90 दिन के लिए लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस 1.5% या 500 रुपए देना होता है। लेकिन अगर आपके लोन राशि का 1.5% प्रोसेसिंग फीस 500 रुपए से कम हुआ। तो आपको 500 रुपए देना होगा। वहीं अगर अधिक हुआ तो 1.5% के हिसाब से देना होगा।

CASHe से लोन लेने की योग्यता/पात्रता क्या होनी चाहिए?

CASHe App से लोन के लिए आपको योग्य होना होगा और ऐसा सिर्फ इस ऐप में नहीं है। बल्की सभी ऐप योग्य होने पर ही लोन देते है। अन्यथा कोई भी लोन ले लेगा। चूंकि आज कल छोटे छोटे बच्चो के पास भी फोन है। तो वो भी अप्लाई कर सकते हैं। इसलिए योग्य होने पर ही लोन दिया जाना एक अच्छी बात है। CASHe से लोन लेने की योग्यता निम्नलिखित है। जिसके आधार पर लोन प्रदान किया जाता है।

  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति भारत के नागरिक होना चाहिए।
  • उसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • केवल वेतनभोगी पेशेवरों के लिए व्यक्तिगत ऋण
  • सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से ही वेतन।
  • न्यूनतम नेट टेक-होम मासिक वेतन 12000 या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • आपके पास केवाईसी के लिए वैलिड दस्तावेज होना चाहिए।

कुछ डॉक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता होती है। चलिए जानते हैं CASHe लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है।

इसे पढ़ें :- Kreditzy App Kya Hai In Hindi | क्रेडिटजी का यूज़ कैसे करें ? | Kreditzy App से लोन कैसे लें?

CASHe लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से हैं?

CASHe App Se Loan लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है।

  • सेल्फी
  • पेन कार्ड
  • आईडी प्रूफ (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड)
  • पता प्रमाण (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड/उपयोगिता बिल)
  • सैलरी क्रेडिट के साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • आधार कार्ड

CASHe – पर्सनल लोन ऐप की विशेषताएं?

  • व्यक्तिगत ऋण की एक श्रृंखला का लाभ उठाएं
  • व्यक्तिगत ऋण पात्रता जांच
  • व्यक्तिगत ऋण ₹1,000 – ₹4,00,000 तक उपलब्ध है
  • ऑनलाइन ऋण ऐप के माध्यम से त्वरित ऋण आवेदन
  • चुकौती अवधि 3 महीने से अधिक
  • कोई गारंटर या संपार्श्विक नहीं
  • 100% कागज रहित ऋण आवेदन
  • कोई फौजदारी शुल्क नहीं
  • तत्काल क्रेडिट लाइन प्राप्त करें
  • नो कॉस्ट ईएमआई* पर ऑनलाइन शॉपिंग का आनंद लें
  • ऋण तुरंत बैंक खाते में जमा हो जाता है
  • विभिन्न भुगतान विधियों के माध्यम से ऋण चुकौती

चलिए अब बात करते हैं कि कैशे लोन ऐप से लोन कैसे ले?

CASHe ऐप से लोन कैसे ले?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CASHe App Se Loan लेना बहुत आसान है। लेकिन आपकी सुविधा के लिए जानकारी नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया है। Loan लेने के लिए आपको भी इसी स्टेप का पालन करना होगा।

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से CASHe App को Download करें। फिर CASHe App में आपको लॉगिन करना होगा। आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए रजिस्टर कर के लॉगिन कर पाएंगे।
  2. CASHe App में लोन एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल डालना होगा। इसके लिए CASHe App में Quick Personal Loan विकल्प को चुनें।
  3. KYC Verification के लिए अपने दतावेजों को अपलोड करना होगा।
  4. CASHe से लोन लेने के लिए आपको बस इतना ही करना होता है। इसके बाद आपके जानकारी को चेक किया जाता है और योग्य होने पर आपके लोन एप्लीकेशन को पास कर दिया जाता है। लोन एप्लिकेशन पास होने के बाद आपका लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

इसे पढ़ें :- KreditBee App से 4 लाख रुपये लोन कैसे ले? KreditBee App से फटाफट लोन?

CASHe Personal Loan कौन कौन ले सकता है?

CASHe Personal Loan का लाभ वे सभी भारत के नागरिक उठा सकते हैं। जिसका मासिक आय 12000 और उम्र 21 वर्ष से अधिकहोनी चाहिये। इसके साथ ही आवेदक के पास कुछ डॉक्यूमेंट्स होना चाहिए। जैसे; आधार कार्ड और पैन कार्ड आदि। क्रेडिट स्कोर भी निर्भर करता है। जिसके पास ये सब है। उसे इंस्टेंट CASHe ऐप से लोन प्राप्त कर सकता है।

CASHe Personal Loan का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?

CASHe Personal Loan का इस्तेमाल आप अपने किसी भी पर्सनल कार्यों के लिए कर सकते हैं। जैसे;

  • अपनी पर्सनल जरूरतों में
  • शादी और फंक्शन वगैरह में
  • शॉपिंग के लिए
  • यात्रा में
  • इमरजेंसी के लिए
  • अन्य किसी भुगतान में

CASHe Loan जमा ना करने पर क्या होगा?

अगर आप यह सोचते हैं की CASHe App Se Loan लेने के बाद जमा ना करूं, तो क्या ही होगा।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कभी न करें। ऐसा करने पर आप पर कानून कार्रवाई हो सकती है और आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होगा। एक बार क्रेडिट स्कोर खराब होने पर आपको आगे से कहीं लोन नहीं मिलेगा। इसलिए ऐसा कभी न करें। अगर आपने लोन ले लिया है और जमा नहीं किया। तो अब से जमा अवश्य करें। आपको लेट फीस भी लगाया जायेगा।

इसे भी पढ़ें :- Rupeezo Loan App से ही लोन कैसे लें? | रुपीजो लोन ऐप से लोन अप्लाई का तरीका क्या है?

CASHe Loan जमा कैसे करें?

CASHe App से लोन लेने के बाद या पहले यह सोच रहे हैं कि अब लोन राशि जमा कैसे करना है। तो आपको बता दें कि CASHe Loan राशि जमा करना आसान है। लोन जमा करने का ऑप्शन आपको CASHe App में मिल जायेगा। आपके द्वारा दिए बैंक खाते से EMI काट लिया जायेगा। इसके अलावा Loan Repayment करने का ऑप्शन Google Pay में है। आप वहां से भी Loan का Payment कर सकते हैं। कई लोग यह खोजते हैं कि What is CASHe in Google Pay? आपको बता दें कि आप Google Pay से भी लोन ले सकते हैं। Google Pay के Loan ऑप्शन में ही CASHe भी होता है। जिससे आप लोन ले सकते हैं। यानी CASHe Loan लेने के लिए आप Google Pay से भी आवेदन कर सकते हैं। उसी तरह Google Pay से CASHe का लोन राशि जमा भी कर सकते हैं।

फ्रेंड्स, हमने इस पोस्ट में आपको CASHe Personal Loan App के बारे में और CASHe App से लोन कैसे लें की पूरी जानकारी दी है। यदि आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप भी CASHe Personal Loan App से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। जिसमें हमने बताया कि CASHe App क्या है, CASHe से कितना लोन मिलता है, CASHe Loan Eligibility, इत्यादि। अगर फिर कोई Question है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स से पूछ सकते हैं।

धन्यवाद!

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment