SBI से बिज़नेस लोन कैसे ले? | SBI Business Loan Interest Rate? (2023)

SBI बिज़नेस लोन क्या है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिज़नेस लोन एक फाइनेंशियल टूल है जिसे आप बिज़नेस के मालिक के रूप में उसी समय और योजनाबद्ध खर्चों को पूरा करने के लिए प्राप्त कर सकते हैं। आप SBI से बिज़नेस लोन ले सकते है, जो व्यक्ति स्वयं का बिजनेस शुरू करना चाहते है या आप अपने बिज़नेस का विस्तार, मशीनरी खरीदने या आसानी से प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए लोन का उपयोग कर सकते हैं। SBI बिज़नेस लोन लेने के लिए आप self employed professional है या non-professional है यह सभी के लिए यह लोन स्कीम उपलब्ध है कम इंटरेस्ट रेट पर। Business Loan SBI in Hindi – बिज़नेस ले लिए आप देश के सबसे बड़े बैंक state bank of india business loan le ले सकते है और इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है की आप एसबीआई बिजनेस लोन कैसे ले सकते है। SBI भारत का सबसे प्रसिद्ध और भरोसेमंद बैंक है। यह बैंक अपने सभी ग्राहक को अलग-अलग प्रकार की सुविधाएं प्रदान करवाती है। ऐसे में हर एक बैंक में भी आपको कई प्रकार के लोन की सुविधाएं देखने को मिल जाती है। ऐसे में आज हम आपको SBI बैंक के सबसे प्रसिद्ध लोन Business Loan की जानकारी देंगे। आज की पोस्ट में हम आपको जो जानकारी देने वाले है, वह जानकारी आपको बहुत ही काम की साबित होगी, यदि आप यहाँ से लोन लेने के बारे में सोच रहे है। तो आपसे हमारा निवेदन है की यदि आप यहाँ से लोन लेना चाहते है तो आप हमारी इस पोस्ट में हम आपके लिए SBI Business Loan 2023 के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है। इस पोस्ट को बिलकुल ध्यान से और अंत तक पढ़े।

SBI बिजनेस लोन विवरण

देश का कारपोरेट जगत का सबसे बड़ा और भरोसेमंद बैंक SBI Bank है | यह बैंक कई प्रकार के loan scheme के तहत लोन देता है | जैसे कि – home loan, personal loan, gold loan, SBI business loan और भी कई प्रकार के लोन प्रोवाइड करता है।
सबसे पहले तो हम आपको SBI के द्वारा दिए जाने वाले बिज़नेस लोन की राशी के बारे में जानकारी देंगे की आपको यहाँ से कितने तक का लोन मिल सकता है।
आपको इस बैंक के द्वारा जो भी बिज़नेस लोन दिया जायेगा, वह लोन आपको कितने % के ब्याज दर के हिसाब से दिया जायेगा?
SBI से लोन लेने पर आपको कितने समय का tenure rate लगाया जायेगा। यानी आप लोन कितने समय के लिए ले सकते है।
आपको कौन कौन से मुख्य दस्तावेजो की जरुरत होगी ? यदि आप SBI Se Business Loan लेना चाहते है।
आपको कौन-कौन सी eligibility को पूरा करना होगा।
अंत में हम आपको बतायेंगे की आप इस बैंक से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है।
सबसे पहले आपको इस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले लोन की राशी के बारे में बात कर लेते है।

SBI Business Loan कितने रुपए का मिल सकता है?

दोस्तों आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें की आपको बैंक से आप SBI Business Loan के तहत न्यूनतम 10 लाख रूपये और यदि आप यहाँ से अधिक से अधिक लोन लेना चाहते है , तो आप यहाँ से 25 लाख तक का Business Loan प्राप्त कर सकते है।

तो लोन की राशी के बारे में जन लेने के बाद अब हम जन लेते है कि आपको यहाँ से जो भी लोन दिया जायेगा वे लोन आपको कितने % की ब्याज दर के हिसाब से मिलेगा।

एसबीआई बिजनेस लोन की ब्याज दर कितनी % लगेगी?

दोस्तों आपको यहाँ से जो भी लोन दिया जायेगा, उस पर आपको किस्सी भी प्रकार का ब्याज जो लगेगा वह बिलकुल भी निश्चित नहीं है। इस बात से हमारा मतलब है की आपको यहाँ पर एक प्रकार का ब्याज दर देखने को नही मिलता। आपको यहाँ पर जो भी ब्याज दर लगाया जायेगा, वह कोई निश्चित तो नही होगा लेकिन उनकी शुरुआत एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दर 11 % प्रति वर्ष से शुरू होती है। हालांकि, लागू ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर अलग-अलग हो सकती है, जिसमें उसका क्रेडिट स्कोर, लोन राशि और लोन अवधि, पर्सनल लोन प्रकार, आदि शामिल हैं। एक बात का हमेशा ख्याल रखिए इंटरेस्ट रेट में हमेशा बैंक के पॉलिसी में चेंजिंग आने पर यह बदलते रहता है | उसकी अपडेट जानकारी आप ब्रांच से ले सकते हैं।

तो ब्याज दर के बारे में जान लेने के बाद अब हम जान लेते है कि आपको जो भी लोन दिया जायेगा, वे लोन आपको कितने समय के लिए दिया जायेगा।

इसे पढ़ें :- Nira App से लोन कैसे ले हिंदी में? | Nira Loan App Review & Eligibility?

SBI बिजनेस लोन की अवधि क्या है?

दोस्तों आपको यहाँ से जो भी लोन मिलेगा वे लोन आपको कम से कम 12 महीने यानि 1 साल के लिए मिलेगा। और वही यदि आप यहाँ से लोन लेते है अधिक समय के लिए, तो अप यहाँ से वे लोन 60 महीने यानी 5 साल के लिए सकते है। यानी लोन भरने के लिए SBI बैंक आपको 1 साल से लेकर 5 साल तक का समय देगा।

SBI Business Loan के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड?

  • लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 65 वर्ष की होनी चाहिए।
  • एक ही जगह पर व्यवस्था करते हुए कम से कम 3 साल होना चाहिए या इससे अधिक।
  • मौजूदा व्यवसाय पर मालिकाना हक होना चाहिए या मौजूदा दुकान किराए में हे तो वैध किरायेदारी समझौता होना चाहिए।
  • किराए के मामले में कम से कम 3 वर्ष किराए भरे हुए होना चाहिए और मौजूदा किराए पर 1 साल से रहे हुए होना चाहिए।
  • किसी भी बैंक के पास कम से कम 2 साल से एक चालू खाता होना चाहिए, जिसमे हर महीने निम्नतम 10000 रुपए या इससे अधिक की क्रेडिट का रिकॉर्ड होना चाहिए।
  • आपका बिज़नेस 5 साल तक का पुराना होना चाहिए और 3 साल तक लगातार प्रॉफिट में रहना चाहिए।
  • आपका न्यूनतम सिविल स्कोर 700+ होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सरकार के द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए।

SBI व्यवसायिक ऋण / बिज़नस लोन आवेदन करने लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • ID Proof : पैन कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पासपोर्ट।
  • Address Proof : आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पासपोर्ट।
  • प्रोपराइटर/ फर्म / कंपनी का पैन कार्ड।
  • पिछले 2 साल का income tax pan की कॉपी।
  • पिछले 6 मंथ का बैंक स्टेटमेंट।
  • ITR मेंबैलेंस शीट, आय शामिल होनी चाहिए।
  • कार्यालय या निवास का प्रमाण।
  • सेल्स टैक्स लाइसेंस, व्यापार गतिविधियों को करने के लिए उपयोग किया जाने वाला लाइसेंस।
  • व्यापार जारी रखने के संबंध में प्रमाण उपलब्ध कराने वाला लाइसेंस।

बिजनेस लोन कितने प्रकार का होता है?

ये लोन दो विस्तृत श्रेणियों, टर्म लोन और फ्लेक्सी लोन के अंतर्गत आते हैं। टर्म लोन में कोलैटरल-फ्री बिज़नेस लोन के साथ-साथ प्रॉपर्टी पर सेक्योर्ड बिज़नेस लोन भी शामिल हैं।

इसे पढ़ें :- ClicKredit se turant loan kaise le? | ClicKredit se loan lene ka trika kya hai?

एसबीआई बिजनेस लोन की विशेषताएं क्या है?

  • सभी तरह के व्यापारियों को यहां पर बिजनेस लोन दिया जाता है जिसमें मैन्युफैक्चरिंग, स्व-नियोजित और पेशेवर व्यक्ति, होलसेल और रिटेल ट्रेडर्स शामिल है।
  • यहां पर अधिकतम 25 लाख तक बिजनेस लोन दिया जाता है।
  • यहां पर आवश्यकता स्टॉक मार्जिन के हिसाब से अधिकतम लोन दिया जाता है।
  • लोन लेने के लिए आप एसबीआई के ब्रांच पर जा सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
  • एसबीआई बिजनेस लोन महिला एवं पुरुष दोनों ही ही ले सकते है।
  • Secured and unsecured दोनों प्रकार के लोन मिलेगा।
  • प्रोसेसिंग चार्ज minimum 2% or 3% लगाया लगाया जाता है।
  • लोन चुकाने के लिए भी अधिकतम 5 साल का समय (Time ) मिल जाता है।

SBI बिजनेस लोन के लिए Online आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको एसबीआई के ऑफिशियल “sbi.co.in/” वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद “Business” के ऊपर पर क्लिक करें।
  2. बिजनेस पर जाते हैं का “SME” का ऑप्शन आएगा वहां पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद “Simplified Small Business Loan (SSBL)” ऑप्शन खुलेगा वहां पर जाए।
  4. फिर वहां आपको एक “ONLINE APPLICATION FORM“ का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। “Apply Now” पर क्लिक करें।
  5. क्लिक करें करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पूरा डिटेल भरना होगा।
  6. पूरा डिटेल भरने के बाद सबमिट करते हैं ही आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस वेरीफाई किया जाएगा।
  7. इसके बाद अगले प्रोसेस में आपको आपका डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा और इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपको कॉल किया जाएगा।
  8. फिर यदि लोन के लिए आप योग्य होतें है, तो आपको लोन की सारी राशी आपके बैंक में डाल दी जाएगी।

दोस्तों इस तरह से ही आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन कर सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने पास के SBI ब्रांच पर जाना पड़ेगा, और वहां शाखा प्रबंधक से एसबीआई बिजनेस लोन के बारे में जानकारी ले सकते है।

इसे पढ़ें :- क्रेडिटमंत्री लोन ऐप से लोन कैसे लें? | CreditMantri Loan App Se Home Loan Kaise Le?

फ्रेंड्स, हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई एसबीआई बैंक बिजनेस लोन की जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी। मैंने आपको SBI Business Loan की पूरी जानकारी दे दी है मुझे आसा है की आपको हमारा ये Honest Review पसंद आया होगा। आप इस जानकारी को उन लोगों के साथ share कर सकते है जो बिजनेस करने के लिए एसबीआई बैंक से loan (कर्जा) लेना चाहते हैं। लेकिन उन्हें लोन लेने के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है। आप इसे आपके दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

धन्यवाद !

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment