Fibe Loan App से लोन कैसे लें? Fibe Loan App Review 2023

Fibe Loan App

Fibe Loan App एक ऐसी एप्लिकेशन है जो आपको घर पर बैठे बैठे लोन प्रदान करवाके देती है। ये एप्लिकेशन प्लायस्टोरे पर भी मोजूद है, जिसके 50 लाख से ज्यादा इन्स्टाल है। इस एप्लिकेशन का नाम पहले EARLY SALARY था, लेकिन अभी इसका नाम बदल कर Fibe कर दिया गया है। इस एप्लिकेशन से आपको 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। Fibe Loan App से लोन कैसे मिल सकता है? Fibe Loan App से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है? Fibe Loan App से कितने ब्याज पर लोन मिल सकता है? Fibe Loan App में कौन कौन लोन ले सकता है? तो आज हम आपको Fibe Loan App के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेंगे।

Fibe Instant Personal Loan App Review in Hindi

Fibe Instant Personal Loan App की शुरुआत 22 february 2016 को हुई थी। अब तक Fibe Loan App को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं वहीं इस ऐप की प्लेस्टोर पर ओवरऑल रेटिंग 5 में से 4.4 की है। इस एप्प का संचालन Social Worth Technologies Pvt. Ltd.द्वारा किया जाता है। जो लोगों को ऑनलाइन लोन घर बैठे देने की सेवा प्रदान करती है। इस एप्प से लोन लेना बहुत ही आसान है और आप इस लोन के लिए घर बैठे अप्लाई कर सकते है | इससे आपको 10 मिनट में लोन मिल जाता है और लोन का पैसा आपके अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाता है |

Fibe Loan App Loan Amount

इस कंपनी के द्वारा यदि आप पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां से अधिक से अधिक पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस कंपनी के द्वारा आपको 5 लाख रुपये तक का लोन किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन की मदद से आपको कम से कम 8 हज़ार का लोन मिल सकता है।

Fibe Loan App Interest Rate

Fibe Loan App के द्वारा आपको 2% तक का मासिक ब्याज दर भी देखने को मिल जाएगा। एपीआर (वार्षिक प्रतिशत दर) 16.75% से अधिकतम 74% के बीच है।

अन्य क्या-क्या शुल्क लगते है?

  • प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 3% तक
  • बाउंस शुल्क 500 रुपये।
  • देर से भुगतान शुल्क 500 रुपये या ऋण राशि का 3% जो भी अतिदेय राशि के अनुसार अधिक हो।
  • स्टांप शुल्क ऋण राशि का 0.1% लगेगा।
  • अधिदेश अस्वीकृति शुल्क ₹ 250 + जीएसटी लगाया जाता है
  • प्री-क्लोजर शुल्क 0 रुपये लगाया जाता है

Fibe Loan App Tenure Rate

Fibe Loan App की सहायता से आपको लोन को वापस करने के लिए कम से कम 3 महीने का समय दे दिया जाता है। और यदि आप यहां से कुछ ज्यादा समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वे लोन आप तकरीबन 36 महीने के लिए भी ले सकते हैं।

Fibe Loan App Eligibility Criteria

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपका मासिक वेतन 15 हज़ार तक होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 साल की होनी चाहिए।

Fibe Loan App Documents Required

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वेतन खाता बैंक विवरण

प्रमुख विशेषताऐं

  • ऋण राशि: ₹ 5,000 – ₹ 5 लाख
  • सिर्फ 2 मिनट में लोन
  • कार्यकाल: 3 – 36 महीने
  • 100% डिजिटल प्रक्रिया
  • न्यूनतम कागजी कार्रवाई
  • किसी संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं है
  • कोई प्री-क्लोजर शुल्क नहीं

Fibe Loan App से लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले आपको Fibe Loan App को डाउनलोड करना है।
  • डाउनलोड कर लेने के बाद आपने अपनी पर्सनल बेसिक डिटेल भरनी है और अपनी एलिजिबिलिटी को 2 मिनट के अंदर चेक कर लेना है।
  • अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपने लोन की अमाउंट को चूस करना है और रीपेमेंट करने के समय को चुन लेना है।
  • इसके बाद आपने अपनी केवाईसी को कंप्लीट करनी है और अपनी इनकम को वेरीफाई करना है।
  • इसके बाद आपके बैंक खाते में कुछ ही घंटों के अंदर लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में इतना ही आज हमने आपको Fibe Loan App के संबंध में सारी जानकारी प्रदान करी है और अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। और अगर आपके किसी दोस्त को पर्सनल लोन की जरूरत है तो आप उस तक हमारा यह आर्टिकल शेयर करके उसकी सहायता कर सकते हैं। और आप हमारी पुराणी पोस्ट को भी पढ़ सकते है और लोन की जरुरत को पूरा कर सकते है।

Thanks

Scroll to Top