IndiaLends से लोन कैसे लें? | IndiaLends Loan App Review

IndiaLends App Se Loan Kaise Le – दोस्तों लोन एक ऐसी चीज है जो सभी को आसानी से नहीं मिलती। कितने ही डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, बैंको के कितने ही चक्कर काटने पड़ते है और तब भी जरूरी नहीं होता के लोन आपको मिल ही जायेगा। इस पोस्ट में हम जानेगे इंडियालेंड्स ऐप से लोन कैसे लें | इसके आलावा हम इससे सम्बन्धी अन्य विषयो पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे जैसे Indialends App क्या है, Indialends App से लोन की ब्याज दर, आवश्यक दस्तावेज, योग्यता और प्रोसेसिंग फीस, इसलिए में आपको सुझाव दूंगा कि आपको इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आपको इंडियालेंड्स ऐप से सम्बन्धी सभी जानकारी हो।

IndiaLends Loan App Loan Amount

इस कंपनी के द्वारा यदि आप पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां से अधिक से अधिक पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस कंपनी के द्वारा आप 25 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़े – Future Rupee से लोन लें? | Future Rupee से लोन कैसे प्राप्त करें?

IndiaLends Loan App Interest Rate

IndiaLends Loan App के द्वारा आपको 10.25% तक का मासिक ब्याज दर भी देखने को मिल जाएगा ।

इन्हें भी पढ़े – कोष ऐप से लोन कैसे लें? | लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें?

IndiaLends Loan App Tenure Rate

IndiaLends Loan App की सहायता से आपको 1 साल से 5 साल के लिए लोन मिलता है।

IndiaLends Loan App Eligibility Criteria

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 से 60 साल की होनी चाहिए।
  • आप एक वेतनभोगी व्यक्ति होने चाहिए।
  • आपकी मासिक आय 15 हज़ार होनी चाहिए।
  • आपके पास एक बैंक खता होना चाहिए।

इन्हें भी पढ़े – FlexiLoans क्या है? | FlexiLoans Se Business Loan कैसे ले?

IndiaLends Loan App Documents Required

  • सेल्फी
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड

IndiaLends Loan App से लोन कैसे लें?

  • Step 1 : सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से इंडियालेंड्स ऐप को जाकर इनस्टॉल कर लेना है।
    Step 2 : इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन के अंदर sign up करना है जिसको कि आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से कर सकते हो।
    Step 3 : इसके बाद आपको इसमें लॉगिन कर लेना है अब आपको इसमें अपनी detail भरनी है जैसे आपका नाम, आपकी सैलरी आपकी जनम तिथि।
    Step 4 : अब आपको इसमें अपना पैन कार्ड नंबर डालना है जिसमे आपको पता लगेगा कि आप कितने अमाउंट का लोन ले सकते हो।
    Step 5 : अब आपको इसमें अपना हाउस एड्रेस को वेरीफाई करना है जिसको कि आप अपने आधार कार्ड से वेरीफाई कर सकते हो।
    Step 6 : अब आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है जिसमे आप लोन लेना चाहते हो।
    Step 7 : अगर सब कुछ सही हुआ तो कुछ ही समय में आपके खाते में पैसे आ जायेंगे।

इन्हें भी पढ़े – लोन एजेंट कौन बन सकता है? | लोन एजेंट बनने का स्टेप क्या है?

दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में इतना ही आज हमने आपको IndiaLends Loan App के संबंध में सारी जानकारी प्रदान करी है और अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। अगर आपके किसी दोस्त को पर्सनल लोन की जरूरत है तो आप उस तक हमारा यह आर्टिकल शेयर करके उसकी सहायता कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े – GPay दे रहा है फटाफट पर्सनल लोन, बिना इनकम ले 5 लाख का लोन

Scroll to Top