PayRupik se loan kaise le | PayRupik app se loan kaise milega

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा हूं कि PayRupik पर्सनल लोन ऐप से आप लोन किस तरह से अप्लाई कर सकते हो। इसलिए मैं आपको यहां पर PayRupik पर्सनल लोन ऐप के बारे में पूरी जानकारी दूंगा कि आप इस PayRupik पर्सनल लोन ऐप से कितना लोन ले सकते हैं, कितने समय के लिए ले सकते हैं और किस ब्याज दर पर ले सकते हैं। आप इस लोन एप्लीकेशन से बहुत ही आसानी से लोन कैसे प्राप्त कर सकते हो। दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको PayRupik एप्लीकेशन से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई होता है। कैसे आपके खाते में आता है, आज इसका पूरा प्रोसेस जानने वाले हैं, लोन अप्लाई करने से लेकर बैंक अकाउंट में पैसा आने तक का एसएमएस कैसे आएगा, ये सब इस पोस्ट में आपको लोन अप्लाई कैसे किया जाता है और एप्लीकेशन इंस्टॉल करें, डिस्क्रिप्शन बॉक्स में पे रूपी का एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा।

PayRupik लोन ऐप के बारे में जानकारी

PayRupik आरबीआई के तहत एक पंजीकृत एनबीएफसी है। ये पर्सनल लोन ऐप एक लोन ऐप है जिसे सय्याम इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड संचालित करता है, जिसको 5 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। यह आपको थोड़े ही समय में तुरंत लोन प्रदान करता है। लोन देने की प्रक्रिया बहुत ही आसान और सुरक्षित है। PayRupik पर्सनल लोन ऐप साफ सुथरी प्रक्रियाओं के साथ कागज रहित तुरंत वितरण और योग्य लोन प्रदान करता है।

PayRupik तत्काल व्यक्तिगत ऋण ऐप से कितना लोन मिलेगा?

आप PayRupik पर्सनल लोन ऐप से लोन राशि 1000 रूपए से 20000 रूपए तक
 ले सकते हैं।

आपको लोन कितने टाइम के लिए मिलेगा?

जिसकी समय अवधि कम से कम 91 दिन और अधिक से अधिक एक वर्ष है।

PayRupik पर्सनल लोन ऐप से लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी?

जिसकी ब्याज दर 35% वार्षिक है। प्रोसेसिंग शुल्क 80 रूपए से 2000 रूपए तक लोन समय अवधि और लोन राशि पर निर्भर करता है। प्रोसेसिंग शुल्क पर 18% जीएसटी लगेगा।

उदाहरण (example) :

मन लीजिये लोन राशि 6000 रुपए है और उसकी ब्याज दर 25% प्रति वर्ष है और उसकी समय अवधि 120 दिन है। ब्याज = 6000 x 25% / 365 x 120 = 493 रूपए, प्रोसेसिंग शुल्क 100 रूपए व जिसका जीएसटी 18 रूपए बनता है। जिसकी 
120 दिनों में 6000+493+100+18=6611 रूपए कुल भुगतान राशि बनेगी। वार्षिक ब्याज दर 6611 – 6000 / 6000 / 120 x 365 = 30.97% बनती है।

PayRupik पर्सनल लोन ऐप से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?

  • पहचान पत्र (पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर ID इत्यादि)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • निवास प्रमाण पत्र के लिए पैन कार्ड, बिजली का बिल, गैस का बिल आदि कोई भी दस्तावेज जिसमें आपका पता लिखा हो।
  • आय प्रमाण पत्र के लिए बैंक स्टेटमेंट।

PayRupik पर्सनल लोन ऐप से किस – किस को लोन मिलेगा?

  • आप भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास मासिक आधार पर आय का एक स्रोत होना चाहिए।
  • आपकी वार्षिक आय सभी स्रोतों से 3,00,000/- रुपए हो।
  • लोन लेने के लिए सभी दस्तावेज होने आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें :- विद्यार्थी 45000 रुपए तक का लोन कैसे अप्लाई करें।

PayRupik तत्काल व्यक्तिगत ऋण ऐप से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें?

आप सबसे पहले वहां पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करेंगे, अगर प्रोसेस कंप्लीट कर लिया है अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे और आपको लोन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस बताएंगे देखिए जब आप फर्स्ट टाइम यहां पर अप्लाई करते हैं तो आपको थोड़े से यहां पर परमीशंस के लिए टर्मिनल कंडीशन को एग्री करना होता है।

यहां पर बस आपको कुछ परमीशंस अलाउ करेंगे अब यहां पर अलाउ करने के बाद देखिए 20000 रुपए तक का लोन ऑफर किया जाता है तो गेट मी लोन पर आपको क्लिक करना है लेकिन तीन स्टेप नीचे लिखे हैं आपको जो है पहले फॉर्म फाइल करना है फिर रिव्यू होगा और उसके बाद जो है लोन आपका डिशवर्ल्ड हो जाएगा अब क्या करना है आपको गेट मी लोन पे आपको क्लिक करना है सबसे पहले आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा मोबाइल नंबर डालकर आप अप्लाई नो पे क्लिक करेंगे, ओटीपी वेरीफाई करने के बाद पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आता है।

आप इस एप्लीकेशन में कोई पासवर्ड रखना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं। नहीं तो आप इसे स्किप भी कर सकते हैं जब आप स्किप पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने जो है लोन अप्लाई करने के लिए ये पेज नजर आएगा आप सबसे पहले आधार कार्ड पान कार्ड और एक बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ेगी, लोन अप्लाई करने के लिए ये तीन चीज आपके पास होनी जरूरी है, तभी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं अब आपको स्टार्ट पर क्लिक करना है।

जब आप स्टार्ट पर क्लिक करते हैं तो यहां पर आधार कार्ड का फ्रंट बैक पेज अपलोड करने का ऑप्शन आ जायेगा। तब आपको यहां पर आधार कार्ड का फ्रंट और बैक पेज अपलोड कर देना है और उसके बाद नेक्स्ट करना है नेक्स्ट करके हम आगे चलें दोस्तों जब आप अपना पान कार्ड का फोटो अपलोड करेंगे तो यहां पर नाम पेन कार्ड नंबर पिता का नाम पूछा जाएगा तो ये इनफॉरमेशन आपको फाइल करके ही सबमिट करनी होगी तो ये इनफॉरमेशन डालने के बाद इस एप्लीकेशन में आपको दो रेफरेंस देनी होगी देखिए जब आप लोन अप्लाई कर रहे हैं।

आप किसी भी अपनी फैमिली मेंबर का एक एडिशनल नंबर दे सकते हैं या फिर आप अपने फ्रेंड सर्किल में किसी एक का नंबर दे सकते हैं उन्हें आपको बताना होगा की अगर इनकी तरफ से कल आए तो आपका इनके बड़े में आपको पता होना चाहिए तो आपको यहां पर रिलेशनशिप मैं सबसे पहले आपको रिलेशनशिप बताना है और उसके बाद जो है आपको फोन नंबर और रिलेशनशिप वगैरा दाल के दो रेफरेंस यहां पर डालकर सबमिट करना होगा।

ये इनफॉरमेशन डालने के बाद आप रेफरेंस की डिटेल डालेंगे उसके बाद जो है आपको बैंक डिटेल डालने का ऑप्शन आता है वहां पर आपको IFFC कोड डालना है। उसके बाद अकाउंट नंबर डालना है और इसे सबमिट कर देना है। अब आप यहां पर हमारा लोन ऑफर चेक होगा थोड़ी देर आपको इंतजार करना होगा, हो सकता है पहली बार आपको थोड़ा सा कम लोन मिले या पास हो। आप लोन लेकर रिपीट करते जाएंगे तो उसी तरीके से यहां पर आपकी लोन लिमिट इंक्रीज होती रहेगी। लोन ऑफर आपका आधा मिनट में चेक हो जाएगा तो आप यहां पर देख सकते हैं हमारा लोन ऑफर अनलॉक हो चुका है।

हमें 2000 रुपए का इस एप्लीकेशन के द्वारा लोन का ऑफर दिया गया है ये लोन हमे 14 दिन के लिए मिल सकता हैं, जैसे-जैसे आप लोन लेकर रीपेमेंट करते जाएंगे तो आपको 6000 और 15000 का लोन ऑफर भी आपको नजर आएगा और धीरे-धीरे अनलॉक होता रहेगा। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस सबमिट पर ही क्लिक करना है अगर आपको 2000 की जरूर है तो आप यहां पर देखिए 2000 रुपए की डिटेल सामने नजर आएगी। यहां पर 14 दोनों के लिए 2000 लोन मिलेगा और आपके खाते में 1575 रुपए आएंगे।

प्रोसेसिंग फीस 120 रुपए रहेगी, डॉक्यूमेंट फीस 120 रुपए रहेगी। जीएसटी 65 रुपए लगेगी। यहां पर टेक्नोलॉजी की फीस 20 रुपए है और इंटरेस्ट रेट चार्ज 23 रुपए होगा। कुल री पेमेंट करनी होगी वो 2023 रुपए करनी होगी। आपको 450 रुपए से 500 रुपए के आसपास आपको महंगा होगा 2000 रुपए का लोन। अगर आपको 15 दिन के लिए लोन चाहिए तो आप यहां पर सबमिट पर क्लिक करेंगे सबमिट पर क्लिक करने के बाद यहां पर फोटो अपलोड करने का ऑप्शन आता है तो टेक फोटो पे क्लिक करेंगे यहां पर जो फ्रेम दिखाई दे रहा है बस इसमें आपको अपनी सेल्फी यहां पर अपलोड करनी है। जैसे ही आप सेल्फी अपलोड करेंगे तो यहां पर आप देख सकते हैं, एप्लीकेशन सबमिट सक्सेसफुली यानी यहां पर सक्सेसफुली सबमिट हो चुकी है।

अब आपको एग्रीमेंट वगैरा क्लियर करना होगा। अब देखिए आपको घबराना नहीं है 24 घंटे भी नहीं लगेंगे अगर आप नॉर्मल सुबह अप्लाई करेंगे तो शाम तक जो है आपका लोन मतलब प्रॉपर तरीके से अब भी लोन पर आप क्लिक करेंगे तो आप देख सकते हैं यहां पर हमने जो है ऑर्डर लगा कर लिया है। जिसका लोन अमाउंट 2000 रुपए है और यहां पर ऑडिटिंग में है तो इसका मतलब आपका जो लोन है वो अभी प्रोसेसिंग में चल रहा है।

जब आप होमपेज के ऊपर पहुंचेंगे तो यहां पर मिले लोन का ऑप्शन नजर आएगा आप यहां पर देखिए ऑर्डर नंबर और लोन अमाउंट आपका नजर आएगा आप नीचे जो स्टेटस है ऑडिटिंग आपको नजर आ रहा है तो यहां पर आपको थोड़ी-थोड़ी देर बाद चेक करते रहना है। यहां पर स्टेटस जो है बदलते रहेगा और जैसे ही आपका लोन अप्लाई होता है, हमारा एप्लीकेशन सबमिट हो चुका है।

अब हम दोबारा एप्लीकेशन को ओपन करेंगे और आपको आगे का प्रोसेस दिखाएंगे तो पे रुपए का एप्लीकेशन हम अब दोबारा ओपन करेंगे तो आपसे एडिशनल इनफॉरमेशन और मांगी जाएगी तो समझो अब होम पेज ओपन हो गया है। अब आप देख सकते हैं हमें एग्रीमेंट साइन करने का ऑप्शन नजर आएगा सबसे पहले हमें साइन इन एग्रीमेंट पर क्लिक करना होगा। तो यहां पर आपको थोड़ा सा टाइम लगेगा। जब आप फर्स्ट टाइम लोन अप्लाई करेंगे तो एग्रीमेंट वाला मैसेज आने में एक दो घंटे का टाइम लगेगा।

यहां पर तो दोस्तों एग्रीमेंट जो है आपके सामने आ जायेगा। अब आप स्क्रॉल करके इसे पढ़ सकते हैं और उसके बाद जो है आपको एक्वायर ओटीपी पर क्लिक करना है जब आप क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी भेजो जाएगा वो आपको ओटीपी डालकर यहां पर सबमिट करना होगा।

ओटीपी हमें रिसीव हो चुका है। हम यहां पर फाइल करेंगे इन डी एग्रीमेंट पर हम क्लिक करेंगे तो हमारा एग्रीमेंट जो है साइन हो जाएगा। अब आप देख सकते हैं कि हमारा एग्रीमेंट साइन हो चुका है।अब हमारे अकाउंट में पैसे तुरंत आ जाएंगे अब यहां पर देखिए डिसबर्समेंट एयर अकाउंट पर क्लिक करते हैं तो मनी टु पेड एप्लीकेशन का स्टेटस आ रहा है यानी हमारी पेमेंट इन प्रोसेस में चली गई है। अब 2000 रुपए जल्द ही आपके बैंक खाता में भेज दिया जाएगा।

PayRupik लोन ऐप कस्टमर केयर नंबर :

  • Email : service@payrupikloan.in या फ़ोन नम्बर 0224-8930118
  • अग्यथुरी, चामजाली, अमिंगाँव गुवाहाटी कामरूप, असम 781031

इसे भी पढ़ें :- फिनेबल लोन ऐप से लोन लें | आपको लोन नहीं मिलने की मुख्य वजह

दोस्तों, मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से PayRupik लोन ऐप से लोन लेने की पूरी जानकारी दे दी है । आपको लोन लेने में ये पोस्ट पूरी मददगार साबित होगी। अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं।

धन्यवाद !

WhatsApp Group Apply Now

Leave a Comment