Branch Se Loan argent kaise le? | Branch se instant personal loan kaise le?

Branch Loan App

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपको अपने छोटे-मोटे काम जैसे मोबाइल खरीदना, यात्रा करना, पढ़ाई करना या घर का कोई सामान खरीदने के लिए Personal Loan चाहिए तो आप Branch App पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपको भी तुरंत घर बैठे लोन चाहिए तो आज आप बिलकुल सही post को पढ़ रहे हो क्योंकि आज हम आप सभी को एक ऐसे Instant Loan Application में बारे जानकारी देने जा रहे है जिसकी मदद से घर बैठे बैठे कुछ आवश्यक दस्तावेजों और जानकारियों की मदद से आप लोन प्राप्त कर सकते हो। इस Post में हम ब्रांच लोन ऐप के बारे में विस्तार से जानेंगे, जिसमे हम जानेंगे कि ब्रांच ऐप से लोन कैसे लें, कितना लोन मिलेगा, लोन लेने की योग्यता (Loan Eligibility), कौनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता, कितना ब्याज दर (Rate of Interest) लगता है, EMI Tenure क्या होगी, ब्रांच ऐप से कैसे संपर्क कर सकते है। तो आईये जानते है Branch App Se Loan Kaise Le.

ब्रांच ऐप क्या है? (Branch App Review in Hindi)

इस लोन आप की शुरुआत 19 मार्च 2015 को हुई थी। ब्रांच ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 1 करोड़ से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और इस लोन ऐप की स्टार रेटिंग 4.4 की है। Branch App एक ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाला एप्लीकेशन है, जो लोगो को अपने छोटे मोटे कार्यो को पूरा करने के लिए बिना कागजी कार्यवाही के Small Personal Loan Offer करता है। ब्रांच ऐप की मदद से भारत के किसी भी शहर में घर बैठे 750 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का पर्सनल प्राप्त कर सकते है। इस लोन एप का संचालन ब्रांच इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किया जाता है। ब्रांच ऐप नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पंजीकृत है। इसलिए यह आरबीआई द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करता है। तो हम कह सकते हैं कि ब्रांच ऐप एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है।

ब्रांच ऐप पर पर्सनल लोन के प्रकार क्या क्या है?

  • शादी-विवाह के लिए लोन (Marriage Loan)
  • चिकित्सा लोन (Medical Loan)
  • शौपिंग लोन (Shopping Loan)
  • गृह नवीनीकरण लोन (Home Renovation Loans)
  • शिक्षा लोन (Education Loan)
  • वाहन लोन (Vehicle Loan)
  • यात्रा लोन (Travel Loans)
  • छात्र लोन (Student Loans)

Branch Loan App Loan Amount

इस कंपनी के द्वारा यदि आप पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां से अधिक से अधिक पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस कंपनी के द्वारा आपको 50 हज़ार तक का लोन किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन की मदद से आपको कम से कम 750 का लोन मिल सकता है।

Branch Loan App Interest Rate

इस Loan App के द्वारा आपको मासिक ब्याज: 2% से 3% तक लगाया जाता है और वार्षिक ब्याज 24% से 36% तक का ब्याज दर भी देखने को मिल जाएगा।

ब्रांच लोन एप से प्रसंस्करण शुल्क कितना लिया जाता है?

ब्रांच लोन एप से प्रसंस्करण शुल्क 2% या इससे ज्यादा लिया जाता है।

Branch Loan App Tenure Rate

Branch Loan App की सहायता से आपको लोन को वापस करने के लिए 62 दिन से 6 महीने का समय दे दिया जाता है।

Branch Loan App Eligibility Criteria

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • न्यूनतम 21 वर्ष होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड & आधार कार्ड होना चाहिए।
  • अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए।

Branch Loan App Documents Required

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • फोटो- लोन लेते समय सेल्फी अपलोड करनी है।

ब्रांच ऐप की विशेषताएं क्या है?

  • कोई कागजी कार्रवाई, संपार्श्विक या कार्यालय दौरे की आवश्यकता नहीं है।
  • 24/7 आसान पहुंच।
  • 750 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये का तुरंत लोन मिल जाता है।
  • लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।
  • लोन के लिए कुछ ही डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
  • ब्रांच ऐप से लोन लेने के लिए किसी गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • लोन चुकानी की EMI अपने अनुसार चुन सकते है।
  • अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक कर सकते है।
  • लोन आवेदन स्वीकार होने के बाद, आपकी लोन की राशी बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

Branch Loan App से लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले आपको Branch Loan App को डाउनलोड करना है।
  • डाउनलोड कर लेने के बाद आपने अपनी पर्सनल बेसिक डिटेल भरनी है और अपनी एलिजिबिलिटी को 2 मिनट के अंदर चेक कर लेना है।
  • अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपने लोन की अमाउंट को चूस करना है और रीपेमेंट करने के समय को चुन लेना है।
  • इसके बाद आपने अपनी केवाईसी को कंप्लीट करनी है और अपनी इनकम को वेरीफाई करना है।
  • इसके बाद आपके बैंक खाते में कुछ ही घंटों के अंदर लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में इतना ही आज हमने आपको Branch Loan App के संबंध में सारी जानकारी प्रदान करी है और अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। और अगर आपके किसी दोस्त को पर्सनल लोन की जरूरत है तो आप उस तक हमारा यह आर्टिकल शेयर करके उसकी सहायता कर सकते हैं।

Thanks

WhatsApp Group Apply Now