Finnable Loan App से लोन कैसे लें? Finnable Loan App Review in hindi.

Finnable Loan App

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Finnable Loan App भारत का सबसे जल्दी ग्रो करने वाला लोन एप्लीकेशन है जो भारत के 60 से ज्यादा शहरों में लोन प्रदान करता है। Finnable Loan App से 50000 रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। यहाँ से आपको लोन 100% डिजिटल प्रोसेस के तहत मिल जाता है। Finnable Loan App से लोन कैसे मिल सकता है? Finnable Loan App से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है? Finnable Loan App से कितने ब्याज पर लोन मिल सकता है? Finnable Loan App में कौन कौन लोन ले सकता है? Finnable Loan App के बारे में सारी जानकारी आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे।

Finnable Loan App Loan Amount?

इस कंपनी के द्वारा यदि आप पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां से अधिक से अधिक पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इस कंपनी के द्वारा आपको 10 लाख रुपये तक का लोन किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन की मदद से आपको कम से कम 50 हज़ार का लोन मिल सकता है।

इसे पढ़ें :- mPokket Loan | mPokket App से लोन कैसे ले?

Finnable Loan App Interest Rate?

Finnable Loan App के द्वारा आपको 27.6% तक का मासिक ब्याज दर भी देखने को मिल जाएगा ।

Finnable Loan App Tenure Rate?

Finnable Loan App की सहायता से आपको लोन को वापस करने के लिए कम से कम 6 महीने का समय दे दिया जाता है। और यदि आप यहां से कुछ ज्यादा समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वे लोन आप तकरीबन 60 महीने के लिए भी ले सकते हैं।

इसे पढ़ें :- IndiaLends Se Loan Kaise Lein? | IndiaLends पर्सनल लोन कैसे ले?

Finnable Loan App Eligibility Criteria?

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपका मासिक वेतन 15 से 25 हज़ार तक होना चाहिए।
  • आपकी मासिक आय आपके बैंक खाते में क्रेडिट होनी चाहिए।
  • आपके पास एक महीने की सैलरी स्लिप होनी चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड & आधार कार्ड होना चाहिए।

Finnable Loan App Documents Required?

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • सेलफ़ी

Finnable Loan App से लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले आपको Finnable Loan App को डाउनलोड करना है।
  • डाउनलोड कर लेने के बाद आपने अपनी पर्सनल बेसिक डिटेल भरनी है और अपनी एलिजिबिलिटी को 2 मिनट के अंदर चेक कर लेना है।
  • अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपने लोन की अमाउंट को चूस करना है और रीपेमेंट करने के समय को चुन लेना है।
  • इसके बाद आपने अपनी केवाईसी को कंप्लीट करनी है और अपनी इनकम को वेरीफाई करना है।
  • इसके बाद आपके बैंक खाते में कुछ ही घंटों के अंदर लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इसे पढ़ें :- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) 2023 क्या है? | PMMY के तहत लोन कैसे ले?

तो दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में इतना ही आज हमने आपको Finnable Loan App के संबंध में सारी जानकारी प्रदान करी है और अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। और अगर आपके किसी दोस्त को पर्सनल लोन की जरूरत है तो आप उस तक हमारा यह आर्टिकल शेयर करके उसकी सहायता कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :- Upwards App Se Loan Kaise Le? | Upwards से लें 5 लाख रुपये का लोन

WhatsApp Group Apply Now